काफी लोगों ने होटल में बुकिंग करवाते समय अपना आधार कार्ड दिया होगा किंतु ज्यादातर लोगों ने अपना ओरिजिनल आधार कार्ड को जमा किया होगा। किंतु ऐसा करना उनकी बहुत भयावह भूल है जो कि उनको काफी भारी पड़ने वाला है।
एक नई रिपोर्ट के अनुसार, 99.9% लोगों ने अपने असली वाले आधार कार्ड को दिया है जो कि परिणामस्वरूप उनके लिए हानिकारक होने वाला है। ऐसे आधार कार्ड द्वारा उनके व्यक्तिगत डाटा को चोरी कर सकते है और बैंक खाता भी हैक हो जाएगा।
खास आधार कार्ड से सुरक्षा मिलेगी
इस खतरे से बचाव करने को UIDAI ने ऐसे आधार कार्ड की सेवा दी जाने लगी है जो कि एकदम फ्री है। इस मास्क आधार कार्ड में व्यक्ति की आधार संख्या के सिर्फ आखिर के 4 अंक की दिखने वाले है जो कि उनके व्यक्तिगत डेटा को सुरक्षा देगा।
इस दौर में आधार कार्ड एक अहम दस्तावेज हो गया है जो कि बैंक खाते से किसी सत्यापन के मामले में अनिवार्य हो चुका है। आधार कार्ड में प्रिंट हुए जानकारी काफी विशेष और अनिवार्य होती है तो इसको काफी सतर्क होकर यूज करने की जरूरत है। इसी तरह से कार्डधारक जालसाजी और धोखाधड़ी का शिकार नहीं होगा।
UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड करें
इससे बचाव को आपने UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट से मास्क आधार कार्ड को डाउनलोड करना है। मास्क आधार कार्ड को यूज करने से आपके व्यक्तिगत डाटा की सुरक्षा के साथ ही काफी अन्य संभावित दिक्कतों से बचाव होगा। आज के लेख में आपको दी गई जानकारी को गौर करना चाहिए।