Sarkari Yojana

लाडो लक्ष्मी योजना: इस राज्य की महिलाओं को हर माह मिलेंगे 2100 रुपए, ऐसे करना होगा आवेदन

Lado Laxmi Yojana: हरियाणा में लाडो लक्ष्मी स्कीम के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2,100 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिसे भाजपा ने चुनावी वादे के रूप में घोषित किया था। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की जाएगी।

By Akshay Verma
Published on

lado-laxmi-yojana-women-will-get-2100-rupees-every-month

लाडली बहना स्कीम के कामयाब होने पर देशभर के दूसरे प्रदेशों में भी ऐसी ही स्कीम्स कार्यान्वित करने पर बल दे रहे है। इलेक्शन में नतीजे बदल देने वाली लाडली बहना स्कीम के जैसी भाजपा ने लाडो लक्ष्मी स्कीम में महिला को प्रतिमाह 2,100 रुपए देने की बात विधानसभा के घोषणापत्र में कही थी। अब हरियाणा में ये इलेक्शन भाजपा जीत गई है तो यहां पर महिलाएं लाडो लक्ष्मी स्कीम की शुरुआत पर काफी उत्सुक है।

लाडो लक्ष्मी बहना के अंतर्गत हरियाणा की महिलाएं प्रतिमाह में 2,100 रुपए पाएगी। तो अब अपने वादे के अनुसार भाजपा प्रदेश की महिला को 2,100 रुपए आर्थिक मदद देना शुरू करने जा रही है। अब जिन महिलाओ को इस स्कीम से फायदा लेना हो तो वो आज के लेख को पढ़कर अप्लाई करने की जानकारी ले।

लाडो लक्ष्मी स्कीम की जानकारी

हरियाणा विधानसभा इलेक्शन से पूर्व बीजेपी के नायब सैनी ने लाडो लक्ष्मी स्कीम का ऐलान किया था। चुनाव के मेनिफेस्टो के अनुसार अगर हरियाणा में भाजपा सरकार फिर से आए तो वो इस स्कीम को शुरू करेगी। इस स्कीम के अंतर्गत प्रदेश की महिला 5 सालो तक फायदा लेगी। यह स्कीम प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर महिला को मजबूत और आत्मनिर्भर करेगी।

ये भी देखें pm-internship-scheme-eligibility-application-process-and-how-to-apply-at-pminternship-mca-gov-in

PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप के लिए कल से करें आवेदन, जानें कौन हैं योग्य और डॉक्यूमेंट लिस्ट

इनको मिलेगा फायदा

  • आवेदक महिला हरियाणा की मूल निवासी हो।
  • महिला की आयु 18 साल के ज्यादा हो।
  • आवेदक की पारिवारिक सालाना आमदनी तय लिमिट से ज्यादा न हो।
  • अगर किसी महिला को ऐसी स्कीम का फायदा मिल रहा हो तो वो अपात्र होगी।

फॉर्म भरने के लिए जरूरी दस्तावेज

महिला को योजना की लाभार्थी बनने में किन्ही डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी। अब अप्लाई करने में इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ने वाली है-

  • हरियाणा का मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • फैमिली आईडी
  • पासपोर्ट आकार के फोटो
  • शिक्षा के डॉक्यूमेंट्स
  • बैंक अकाउंट डीटेल्स
  • मोबाइल नंबर।

लाडो लक्ष्मी योजना के लिए ऐसे भरें फॉर्म

इस स्कीम में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीके से अप्लाई कर सकते है। किंतु अभी कुछ प्रतीक्षा करने की जरूरत है चूंकि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट शुरू नही हुई है। जिस समय पर लाडो लक्ष्मी स्कीम में अप्लाई प्रोसेस शुरू होगा तो हमारी तरफ से आप जानकारी पा सकेंगे।

हरियाणा की बालिका-महिलाएं स्कीम्स

  • प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना
  • आपकी बेटी, हमारी बेटी योजना
  • महिलाओं के लिए राज्य संसाधन केंद्र
  • कामकाजी महिला छात्रावास
  • किशोरी शक्ति योजना
  • एसिड पीडित महिलाओं के लिए राहत एवं पुनर्वास योजना
  • शिशु एवं छोटे बच्चों के आहार में सुधार की योजना
  • हरियाणा कन्या कोष योजना आदि।

ये भी देखें Sauchalay Yojana Registration: 12000 रुपए के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, यहाँ से फार्म भरें

Sauchalay Yojana Registration: 12000 रुपए के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, यहाँ से फार्म भरें

Leave a Comment