Sarkari Yojana

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को नवरात्रि पर मिलेगी बड़ी खुशखबरी, आ गया अपडेट!

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की "लाडली बहना स्कीम" के तहत अक्टूबर में महिलाओं को 17वीं किस्त मिलने वाली है, जो नवरात्रि और दशहरे के त्योहारों से पहले आएगी। इस योजना में प्रत्येक महिला को हर महीने ₹1,250 की आर्थिक मदद दी जाती है

By Akshay Verma
Published on

ladli-behna-yojana-sisters-will-get-17th-installment-on-navratri

मध्य प्रदेश की महिलाओं को दुबारा अच्छी खबर मिल रही है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की तरफ से लाई गई लाडली बहना स्कीम के अंतर्गत इस माह की 10 तारीख में 17वी किस्त आने वाली है। नवरात्रि और दशहरे आदि मुख्य पर्व में यह किस्त राज्य की महिलाएं अपने खाते में पा सकेगी।

लाडली बहना स्कीम की जानकारी

लाडली बहना स्कीम को एमपी सरकार की मुख्य स्कीम है जो कि मई 2023 में तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान की सरकार की तरफ से शुरू हुई थी। यह स्कीम महिला को आर्थिक मदद प्रदान करती है। इस स्कीम के अंतर्गत प्रत्येक महीने 1.29 करोड़ महिलाएं अपने बैंक अकाउंट में 1,250 रुपए पा सकेंगी।

17वी किस्त मिलने का समय

स्कीम में प्रत्येक माह में 10 तारीख को महिला लाभार्थी अपने बैंक अकाउंट में पैसे पाती है। अब की बार अक्तूबर महीने में दशहरे से पहले ये 17वी किस्त भेजी गई है।

सीएम शिवराज सिंह का बयान

सीएम शिवराज सिंह भी अपने बयानों में काफी मौकों पर कहते है कि Ladli Behna Yojana के अंतर्गत प्रत्येक माह की 10 तारीख में ये रकम आ जाएगी। अगर छुट्टी या दूसरी वजह से ये नही होता है तो इस किस्त को पहले भी दे सकते है। अंतिम माह में 9 सितंबर को 16वी किस्त में 1,574 करोड़ रुपए पहुंचाए दिए थे।

ये भी देखें DMRC Jobs 2024: दिल्ली मेट्रो में निकली बम्पर भर्ती, 72 हजार मिलेगी सैलरी

DMRC Jobs 2024: दिल्ली मेट्रो में निकली बम्पर भर्ती, 72 हजार मिलेगी सैलरी

त्योहार में दुगुनी खुशी मिलेगी

अक्टूबर माह को फेस्टिवल सीजन की तरह देखते है चूंकि इसमें नवरात्रि, दशहरा और दूसरे काफी मुख्य त्योहार आते है। इस तरह से 1.29 करोड़ रुपए महिला लाभर्थियों के बैंक अकाउंट में आने से उनको ज्यादा खुशी मिलेगी। ये उनको रोजाना के खर्च में हेल्प देने के साथ त्योहार में भी राहत पहुंचाएगी।

क्या किस्त की रकम बढ़ेगी?

ये न्यूज भी आने लगी है कि सरकार की तरफ से भविष्य में लाडली बहना स्कीम की किस्त की रकम को 5 हजार रुपए तक बढ़ाने पर चिंतन हो रहा है। यह महिलाओं को ज्यादा आर्थिक मजबूत करेगी जो कि उनकी फैमिली की आर्थिक दशा को ज्यादा मजबूती देगी।

लाडली बहना स्कीम की खास बाते

  • आरंभ – मई 2023
  • लाभार्थी – 1.29 करोड़ महिला
  • महीने की किस्त – 1,250 रुपए/ महीना
  • किस्त मिलने की तिथि – प्रत्येक माह की 10 तारीख
  • अक्टूबर की किस्त – दशहरे से पूर्व

लाडली बहना स्कीम ने एमपी में महिलाओं की अहम योजना का रूप ले लिया है जिससे प्रत्येक माह में पैसे की मदद मिल रही है। नवरात्रि और दशहरे के मौके पर इस 17वी किस्त के आने से महिला दुगुना खुश होने वाली है। आशा है कि वक्त से पूर्व ही उनके बैंक अकाउंट में ये रकम आने पर त्योहारों का मजा बढ़ जाएगा।

ये भी देखें pension-news-widow-disabled-pension-increased-know-here-details

Pension News: सरकार का बड़ा ऐलान! वृद्धावस्था, विधवा-दिव्यांग पेंशन की रकम में बढ़ोतरी, अब मिलेगी बढ़ी हुई पेंशन

Leave a Comment