पिछले साल 28 जनवरी में तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना आवास स्कीम को शुरू किया था। यह स्कीम बिना पक्के मकान वाली महिला और आर्थिक तैयार पर वंचित महिला को पक्के घर देने वाली है। किंतु इस स्कीम से वे ही महिला फायदा ले सकेगी जो कि पीएम आवास स्कीम की लाभार्थी न हो।
लाडली बहना आवास स्कीम की राशि
अगर कोई महिला लाडली बहना आवास स्कीम में रजिस्ट्रेशन करती है तो सरकार लाभार्थी महिला की सूची जारी करेगी। लिस्ट की महिलाएं अपने पक्के घर के लिए सरकार से पैसे की मदद पाएगी। सरकार की तरफ से इलाके के हिसाब से 1.20 लाख से 1.30 लाख रुपए की मदद मिलेगी। मदद राशि बैंक खाते में किस्तों में पहुंचेगी।
लाडली बहना आवास स्कीम में नई लिस्ट देखें
- सबसे पहले लाडली बहना स्कीम की ऑफिसियल वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ को ओपन करें।
- अब वेबसाइट के होम पेज में “स्टेक होल्डर्स” विकल्प को चुने।
- इसके बाद “IAY/ PMAYG लाभार्थी” विकल्प को चुनना है।
- अगले पेज में आपने “एडवांस सर्च” के विकल्प को चुनना है।
- फिर आपने अपने स्टेट, जिले, ब्लॉक पंचायत और स्कीम को चुनना है।
- प्रत्येक डीटेल्स को देकर आपने “सर्च” बटन को चुनना है।
- अब स्कोर पर लाडली बहना आवास स्कीम की लिस्ट होगी जिसमे अपने नाम को देखे।
लाडली बहना आवास स्कीम की पात्रता
- सिर्फ मध्य प्रदेश की मूल निवासी महिला आवेदक होगी।
- आर्थिक तौर पर कमजोर और कच्चे घर वाली महिला ही लाभार्थी होगी।
- आवेदक का पारिवारिक सदस्य सरकारी नौकरी में न हो।
- पारिवारिक वार्षिक इनकम 2.50 लाख रूप से कम हो।