Sarkari Yojana

Solar Subsidy: सब्सिडी का लाभ उठाएं, मात्र 16,500 रुपये में लगवाएँ 2kW सोलर सिस्टम

Solar Subsidy: सोलर पैनल से बिजली उत्पन्न कर बिजली बिल कम किया जा सकता है। सरकार "पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम" और "पीएम कुसुम स्कीम" के तहत सोलर पैनल्स पर सब्सिडी देती है। 2kW पैनल सिर्फ ₹16,500 में इंस्टॉल कर सकते हैं। स्कीम से स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलता है।

By Akshay Verma
Published on

Solar Subsidy: सब्सिडी का लाभ उठाएं, मात्र 16,500 रुपये में लगवाएँ 2kW सोलर सिस्टम

सूरज की रोशनी से बिजली पैदा करना एक सामान्य सी बात हो चुकी है। सनलाइट को बिजली में कन्वर्ट करने को सोलर सिस्टम का यूज होता है। यदि किसी ने अपने यहां सोलर पैनलों को लगाया हो तो उसका बिजली का बिल कम होगा। सरकार भी सोलर एनर्जी के यूज को प्रोत्साहित करने में Solar Subsidy के तौर पर आर्थिक सहायता देगी।

नई सोलर पैनल स्कीम की जानकारी

सरकार इसी वर्ष के शुरू में “पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम” को लॉन्च कर चुकी है। इस स्कीम से नागरिकों को उनके घरों की छत में सोलर पैनलों को इंस्टॉल करके बिजली के बिल बचाने में मदद होती है। यह स्कीम लोगों को घरों में 1 से 10 किलोवाट तक की कैपेसिटी के पैनलों को इंस्टॉल करके सब्सिडी का फायदा भी देगी।

सरकार का टारगेट स्कीम में 1 करोड़ घरों की छत में सोलर पैनलों को इंस्टाल करना है। यह स्कीम देशभर में रिन्यूएबल एनर्जी के यूज को बढ़ाएगी जो कि साफ और ग्रीन एनर्जी देने वाला होगा।

ये भी देखें Ration Card Rules: लाखों लोगों को फ्री राशन मिलना बंद, राशन कार्ड के नए नियम जारी, देखें अभी

Ration Card Rules: लाखों लोगों को फ्री राशन मिलना बंद, राशन कार्ड के नए नियम जारी, देखें अभी

किसानों को पीएम कुसुम स्कीम

किसान नागरिकों में सोलर एनर्जी के यूज को प्रोत्साहित करने में “पीएम कुसुम स्कीम” की शुरुआत हुई है। यह स्कीम किसान को उनके खेत की सिंचाई में सोलर पंप पर सब्सिडी देती है। ऐसे किसान सिंचाई करके एक्स्ट्रा बिजली को बेचकर पैसे कमा सकेंगे। ये स्कीम बिजली के बिल में भी कमी करेगी।

2kW सोलर सिस्टम का खर्च 16,500 रूपये

सरकारी सब्सिडी से लोग कम खर्च पर सोलर पैनलों को कम खर्च पर इंस्टाल कर सकेंगे। जैसे, यदि आपने 2kW के सोलर सिस्टम को लगवाया तो इस पर करीब 76 हजार रुपए की सब्सिडी मिल सकेगी। इस तरह से 16,500 रुपए में 2kW का सोलर पैनल इंस्टाल हो सकेगा। इनसे बिजली के बिलों में बहुत कमी होगी।

सोलर पैनलों का अप्लाई प्रोसेस

  • सबसे पहले मिनिस्ट्री ऑफ न्यू ऐंड रिन्यूएबल एनर्जी (MNRE) को ओपन करें।
  • होम पेज में “पीएम सूर्य घर स्कीम” को चुनकर “Apply for Rooftop Solar” विकल्प को चुनना है।
  • अपने स्टेट और बिजली डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को चुनकर अपने बिजली कंज्यूमर नंबर को डाले।
  • फिर अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को डालकर सबमिट करें।
  • प्रत्येक आवश्यक डिटेल्स भरकर फॉर्म को जमा कर दे।

सोलर पैनलों के लाभ

  • सोलर पैनलों से पावर मिलने पर ग्रिड पावर लेने में कमी होती है जो कि लोगों के बिजली बिलों में कमी लाता है।
  • सोलर पैनलों की पावर यूज करने से कोई भी पॉल्यूशन नही होता है जोकि माहौल को बेहतर करता है।
  • सोलर पैनलों के लिए 25 सालो की वारंटी भी मिलेगी जो कि काफी टाइम तक फायदेमंद निवेश रहता है।
  • केंद्र और प्रदेश सरकारों से सोलर पैनलों के लिए सबसिडी मिलती है जोकि इनकी इंस्टॉलमेंट को सस्ता करता है।

ये भी देखें PM Shram Yogi Maandhan Yojana: मजदूरों के लिए बड़े काम की है योजना, हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपये

PM Shram Yogi Maandhan Yojana: मजदूरों के लिए बड़े काम की है योजना, हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपये

Leave a Comment