News

देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन की रफ्तार जानें, कब तक होगी शुरू और अब क्या स्टेटस? पूरी डिटेल देखें

देश में जल्द ही हाई स्पीड बुलैट ट्रेन चलती हुई देखने को मिलेगी, इस ट्रेन के आने के बाद आम नागरिकों घंटों के सफर को मिनटों में पूरा कर पाएंगे।

By Akshay Verma
Published on

देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन की रफ्तार जानें, कब तक होगी शुरू और अब क्या स्टेटस? पूरी डिटेल देखें
देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन

भारत में रेलवे तेजी से विकसित कर रही है, यह विश्व की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है, भारत में हर दिन हजारों ट्रेनें चलती है। करोड़ों नागरिक हर दिन ट्रेन की यात्रा करते हैं। कई प्रकार की ट्रेन यहाँ चलती हैं। जिनमें सामान धोने वाली ट्रेन भी शामिल हैं। बहुत जल्द ही भारत की पहली हाई स्पीड ट्रेन (India’s First High Speed Bullet Train) भी ट्रैक पर देखने को मिल सकती है। ऐसी ट्रेन आने के बाद भारतीय रेलवे और भी मजबूत बन जाएगी।

अभी कौन है देश की हाई स्पीड ट्रेन?

भारत में वंदे भारत एक्सप्रेस वर्ष 2019 में लांच हुई थी, यह वर्तमान में देश में सबसे हाई स्पीड में चलने वाली ट्रेन है, इस ट्रेन की हाई स्पीड 160KM/hr है। अब देश में जल्द ही इससे भी तेज चलने वाली ट्रेन आ सकती है, इस ट्रेन के लिए ब्लू प्रिन्ट को निर्मित कर दिया गया है। ऐसी ट्रेन के आ जाने से नागरिकों के समय और पैसे दोनों की ही बचत की जा सकती है।

हाई स्पीड बुलैट ट्रेन की टॉप स्पीड

भारतीय रेलवे में शामिल होने वाले बुलैट हाई स्पीड ट्रेन की टॉप स्पीड 320 किलोमीटर/घंटा तक हो सकती है। इस ट्रेन को जापान की हाई स्पीड बुलैट ट्रेन की शिंकानसेन E5 के आधार पर निर्मित किया जाएगा। शुरुआत में इस ट्रेन को 250 किलोमीटर/घंटे की स्पीड से चलाया जाएगा।

ये भी देखें PM YASASVI Scholarship: 1.25 लाख तक की छात्रवृत्ति पाने का सुनहरा मौका! पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति आवेदन से लेकर चयन प्रक्रिया तक यहां देखें

PM YASASVI Scholarship: आपके बच्चे भी उठा सकते हैं 1.25 लाख रुपये की छात्रवृत्ति का लाभ, आज ही भरें फॉर्म

 मुंबई-अहमदाबाद रेल कॉरिडोर पर चलेगी ट्रेन

भारत में  मुंबई-अहमदाबाद रेल कॉरिडोर में हाई स्पीड ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा। यह भारत की पहली मेड इन इंडिया बुलेट ट्रेन होगी।देश में टॉप स्पीड वाली ट्रेन का निर्माण कार्य इस साल के अंत में शुरू हो सकता है। इस ट्रेन के निर्माण कार्य के शुरू हो जाने के बाद ऑपरेटिंग के लिए 2 साल लग सकते हैं। यह ट्रेन 2027 में रेलवे ट्रैक पर चल सकती है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है।

ये भी देखें Patanjali-5-kw-solar-panel

घर की बिजली करनी है फ्री, पतंजलि 5 Kw सोलर पैनल लगाएं सिर्फ इतने का खर्चा

Leave a Comment