News

Indian Army Rally 2024: 8वी 10वी पास के लिए सभी राज्यों में भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Indian Army Rally 2024: प्रादेशिक सेना की भर्ती रैली 12 नवंबर 2024 से विभिन्न राज्यों में आयोजित होगी, जिसमें जीडी सैनिक, क्लर्क, कुक, सफाईकर्मी जैसी कई पोस्ट के लिए उम्मीदवार चुने जाएंगे।

By Akshay Verma
Published on

indian-army-rally-2024

युवाओं को सेना की भर्ती की अच्छी न्यूज मिल रही है। चूंकि प्रादेशिक सेवा की तरफ से कई यूनिट के अंतर्गत ट्रेडमैन क्लर्क GD की पोस्ट पर काफी सारी भर्ती आयोजित होने वाली है। तो आप हमारे आज की पोस्ट से इस भर्ती से संबंधित हर तरीके की डिटेल्स को पा सकेंगे।

अब सब अभ्यर्थी जान ले कि इस सेना की भर्ती में रैली आयोजित होने वाली है और वो यहां पर इस प्रादेशिक सेना को ज्वाइन करने का तरीका जा सकेंगे और इसमें जरूरी पात्रताओ के साथ रैली आयोजित होने वाले प्रदेश की जानकारी लेंगे।

इंडियन आर्मी रैली 2024

भारतीय सेना रैली में सम्मिलित हो रहे अभ्यर्थी जान ले कि विभिन्न प्रदेशों में रैलियों का आयोजन होगा जोकि 12 नवंबर 2024 से राज्यवार प्रक्रिया से शुरू होने वाली है। मतलब ये सेना की भर्ती रैली राज्यवार प्रक्रिया से होने वाली है। इस रैली में सर्वप्रथम मध्य कमान जोन-2 के अंतर्गत आ रहे प्रदेशों जैसे उड़ीसा, छत्तीसगढ़, यूपी, एमपी, उत्तराखंड, बिहार और झारखंड में रैलियां होने वाली है। वैसे इस रैली में सम्मिलित हो रहे अभ्यर्थी योग्यता रखते हो।

सेना भर्ती में रिक्त पोस्ट

प्रादेशिक सेना में भर्ती के तहत GD सैनिक कुक, सैनिक विशेष कुक, सैनिक क्लर्क, सैनिक GD, सैनिक सफाईकर्मी, सैनिक कारपेंटर, सैनिक नाई, सैनिक मसालची आदि सरकारी सेवा में रिक्त पोस्ट में भर्ती हेतु पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिलेगी।

सेना में भर्ती की चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के तहत अभ्यर्थियों का चयन करने हेतु सर्वप्रथम उनको शारीरिक परीक्षा से गुजरना है। इसके तहत पुल अप्स, असंतुलन चाल, 1 मील की रेस, आदि और इसी के अनुसार अभ्यर्थियों को चुना जाना है।

ये भी देखें vastu-tips-do-not-keep-these-idols-in-the-temple-at-home-even-by-mistake-goddess-lakshmi-will-be-angry-forever

Vastu Tips: घर में मंदिर में भूलकर भी न रखें ये मूर्तियां, देवी लक्ष्मी सदा के लिए हो जाएंगी नाराज

सेना की भर्ती में योग्यताएं

इस भर्ती के तहत सम्मिलित हो रहे भारतीय को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास 10 को 45% मार्क्स से उत्तीर्ण कर होना अनिवार्य होगा। जबकि उसके हर एक सब्जेक्ट्स में 33 फीसदी मार्क्स अनिवार्य होंगे। साथ ही क्लर्क की पोस्ट में कक्षा 12 उत्तीर्ण और मेस कीपर के लिए उम्मीदवार को क्लास 8वी उत्तीर्ण होना है। तभी वो इस रैली में भाग ले सकेंगे।

सेना भर्ती में तय उम्रसीमा

सेना की भर्ती के तहत भारतीय की उम्र सीमा को तय किया गया है जोकि मिनिमम 18 साल और मैक्सिमम 42 साल हो सकती है। साथ ही शारीरिक योग्यताओं को भी तय किया गया है इसके अंतर्गत उम्मीदवार की ऊंचाई 160 सेमी. और छाती 82 सेमी. होनी आवश्यक है।

शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण होने पर प्रक्रिया

शारीरिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर लिखित परीक्षा का बुलावा आएगा। सेना रैली में सम्मिलित होने के दौरान जरूरी डॉक्यूमेंट्स, प्रमाणपत्र, पासपोर्ट आकार फोटो के साथ आना पड़ेगा। इस भारतीय सेना में रैली भर्ती से जुड़ी प्रत्येक डीटेल्स की जानकारी हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन को भी देखे।

ये भी देखें टैक्सपेयर को देनी होगी ये जानकारी, ₹10 लाख का जुर्माना बचाने के लिए जानें आयकर विभाग का नया फरमान

टैक्सपेयर को देनी होगी ये जानकारी, ₹10 लाख का जुर्माना बचाने के लिए जानें आयकर विभाग का नया फरमान

Leave a Comment