इग्नू के छात्रों के लिए बड़ी खबर आ रही है चूंकि दिसंबर 2024 में होने वाल टर्म ऐंड एग्जाम में रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाया गया है। इससे ODL और ऑनलाइन प्रोग्राम के मामले में असाइनमेंट सबमिट करने की आखिरी तारीख को आगे किया गया है। सभी प्रोग्राम में एनरोल हुए स्टूडेंट्स को अपने असाइनमेंटको 30 नवंबर 2024 तक सबमिट करना है।
इन वेबसाइट पर असाइनमेंट जमा करें
जो भी स्टूडेंट अब तक असाइनमेंट सबमिट करने से रह गए हो तो वो इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट में इनको सबमिट करवा लें। वेबसाइट पर असाइनमेंट सबमिट करने की आखिरी तारीख को बदलने पर इग्नू प्रशासन का नोटिस भी आया है। इसके मुताबिक, सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति से ODL और ऑनलाइन दोनो प्रोग्राम में दिसंबर 2024 के टर्म ऐंड एग्जाम में असाइनमेंट की हार्ड/ सॉफ्ट कॉपी को सबमिट करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2024 हो गई है।
एग्जाम फीस पर भी बड़ा फैसला
इग्नू प्रशासन की तरफ से हाल में ही दिसंबर 2024 के एग्जाम फॉर्म को भी ऑनलाइन सबमिट करने की टाइमलिमिट को बढ़ाया गया था। इससे पहले परीक्षा शुल्क देने की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर थी किंतु इससे दो दिनों पर ही वेबसाइट की समस्या को देखकर प्रशासन ने 3 नवंबर तक बगैर लेट फीस से अप्लाई करने का मौका दिया है।
ऑनलाइन/ ऑफलाइन असाइनमेंट जमा करें
सभी परीक्षार्थी अपने असाइनमेंट को ऑनलाइन/ ऑफलाइन तरीके से जमा कर सकेंगे। ऑफलाइन तरीके में परीक्षार्थी को अपने स्टडी सेंटर में जाकर सीधे असाइनमेंट जमा करने है। यहां अपने इग्नू ID को ले जाना अनिवार्य है। दूसरे तरीके में ऑनलाइन असाइनमेंट देने होंगे जोकि इग्नू की वेबसाइट पर “Assignment Submission” ऑप्शन से होंगे।
Assignment Submission Date Extension till 31st Oct, 2024 pic.twitter.com/vcHjZt422B
— IGNOU (@OfficialIGNOU) October 4, 2024
असाइनमेंट सबमिट करने के टिप्स
- छात्र अपने रीजनल सेंटर के निर्देशानुसार उनके स्टडी सेंटर या रीजनल सेंटर में असाइनमेंट सबमिट कर लें।
- अपने सभी असाइनमेंट में कांटेक्ट डिटेल्स (प्रोग्राम कोड, कोर्स कोड, एनरोलमेंट नंबर, ईमेल, मोबाइल नंबर) आदि को जरूर लिखे।
- अगर रीजनल सेंटर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक सिर्फ हार्डकॉपी को ही लिया जा रहा हो तो बताए एड्रेस पर हाथ से लिखित और सिग्नेचर किए असाइनमेंट को भेजना है।
- अगर सॉफ्ट कॉपी की डिमांड हो तो असाइनमेंट पर सिग्नेचर और स्कैन हो।
- अगरी किसी स्टूडेंट में रीजनल सेंटर की तरह से SOGDS का ऑप्शन लिया होगा तो उनको असाइनमेंट [email protected] पर जमा करने है।
- हर कोर्स के असाइनमेंट को सिंगल डॉक्यूमेंट्स की तरफ से देना होगा।
- असाइनमेंट के पेजों को अगल न सबमिट करें और 2 कोर्स के असाइनमेंट को एक ही डॉक्यूमेंट न बनाए।