News

LBSNAA: फ्री में नहीं होती IAS की ट्रेनिंग, चुकानी पड़ती है हजारों की फीस, देखें सैलरी और सुविधाएं

IAS अधिकारियों की ट्रेनिंग LBSNAA में होती हैं, इसमें ट्रेनी ऑफिसर्स को हर महीने कमरे एवं मेस का चार्ज देना होता है।

By Akshay Verma
Published on

LBSNAA: फ्री में नहीं होती IAS की ट्रेनिंग, चुकानी पड़ती है हजारों की फीस, देखें सैलरी और सुविधाएं
LBSNAA: फ्री में नहीं होती IAS की ट्रेनिंग

देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में UPSC सिविल सर्विसेज का नाम रहता है, इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को LBSNAA (लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन) में ट्रेन किया जाता है। यह अकडेमी मसूरी (उत्तराखंड) में स्थित है। इस ट्रेनिंग की अवधि के दौरान अधिकारियों को सख्त नियमों का पालन करना होता है। इसमें उन्हें हजारों रुपये की फीस भी अदा करनी होती है।

LBSNAA ट्रेनिंग की सामान्य जानकारी

USPC परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी ट्रेनिंग के लिए LBSNAA आते हैं, इसमें ट्रेनिंग में सबसे पहले फाउंडेशन कोर्स होता है, जिसमें ट्रेनी आधिकारियों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रशिक्षित किया जाता है। इसमें उन्हें प्रशासन की सामान्य जानकारी दी जाती है। इसके 3 महीने के बाद उन्हें आगे की ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद में सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस एकेडमी भेजा जाता है।

ऐसा होता है ट्रेनिंग मॉड्यूल

LBSNAA में प्रशिक्षु अधिकारियों का चार महीने का फाउंडेशन कोर्स होता है, इसमें सभी IAS, IPS, IFS अधिकारियों की साथ-साथ ट्रेनिंग होती है।

ये भी देखें TATA Scholarship Yojana: 10वी 12वी पास छात्रों को मिलेगी 12000 रूपए की स्कालरशिप, आवेदन करें

TATA Scholarship Yojana: 10वी 12वी पास छात्रों को मिलेगी 12000 रूपए की स्कालरशिप, आवेदन करें

  1. ट्रेनिंग के पहले चरण में 15 सप्ताह के एजुकेशनल मॉड्यूल एवं 40-45 दिन भर दर्शन शामिल रहता है।
  2. दूसरे चरण में अधिकारियों को जिला प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, जिसमें एक साल तक ट्रेनी ऑफिसर्स को एक जिले में भेजा जाता है।
  3. तीसरे चरण में छः हफ्ते या दो महीने में अभ्यर्थी अब तक अपने प्राप्त अनुभवों को साझा करते हैं।
  4. चौथे चरण में अधिकारियों को केन्द्रीय सचिवालय में असिस्टेंट सेक्रेटरी के रूप में कार्य मिलता है।

LBSNAA: फ्री में नहीं होती IAS की ट्रेनिंग

LBSNAA में होने वाली ट्रेनिंग में अधिकारियों को कुछ फीस देनी होती है, यह कम राशि होती है, जिसे कि उनके वेतन से लिया जाता है, यह इस प्रकार रहती है:-

  • कमरे के लिए हर महीने 350 रुपये का भुगतान करना होता है।
  • यदि दो व्यक्ति एक कमरे में रहे तो ऐसे में 175 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क रहता है। इसमें बिजली एवं पानी शामिल रहता है।
  • मेस के खाने की फीस के लिए 10 हजार रुपये का शुल्क रहता है।

LBSNAA में सुविधाएं एवं वेतन

सिविल सर्विसेज के अधिकारी की ट्रेनिंग के दौरान उन्हें भोजन, आवास, खेल, साइकिल ट्रैक, जिम, काम्प्लेक्स, घुड़सवारी, लाइब्रेरी, आईटी सर्विस आदि सुविधाएं प्राप्त रहती हैं। ट्रेनिंग के दौरान के अधिकारी को कुल 56 हजार रुपये का वेतन हर महीने दिया जाता है, लेकिन इसमें से हर महीने ट्रेनिंग की सुविधाओं का शुल्क काटने के बाद 40 हजार रुपये उन्हें प्राप्त होते हैं।

ये भी देखें High Court Decision: क्या औलाद से वापस मिल सकती है प्रॉपर्टी? हाईकोर्ट के इस फैसले ने बदल दी तस्वीर

High Court Decision: क्या औलाद से वापस मिल सकती है प्रॉपर्टी? हाईकोर्ट के इस फैसले ने बदल दी तस्वीर

Leave a Comment