News

LIC में कितने साल में डबल हो जाता है पैसा?

LIC Policy: LIC की SIIP (सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट इंश्योरेंस प्लान) एक यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान है, जो म्यूचुअल फंड और बीमा का संयोजन है। इसमें 10, 15, 20 या 25 साल की अवधि में निवेश के साथ बीमा सुरक्षा मिलती है। ग्रोथ फंड में निवेश से शेयर बाजार में उच्च रिटर्न की संभावना होती है, जिससे पैसे दोगुने हो सकते हैं।

By Akshay Verma
Published on

LIC में कितने साल में डबल हो जाता है पैसा?
LIC की पॉलिसी से पैसे को डबल करने की जानकारी

आज के दौर में हर कोई निवेश पर अच्छे रिटर्न की चाहत रखता है। ऐसे में काफी लोग प्रचलित सेविंग स्कीम की जगह म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट में पैसे लगाने को इच्छुक होते है। अब जो भी इक्विटी बाजार की स्कीम में निवेश करके बढ़िया रिटर्न पाना चाह रहे हो तो वो LIC की SIIP में पैसे डाल सकते है। गौर करें कि इस स्कीम में किस्त में पैसे देने होते है और स्कीम के मैच्योर होने के बाद लगभग दुगुना रिटर्न मिलने के चांस है।

वैसे SIIP मतलब सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट इंश्योरेंस प्लान को एक यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान कहते है। इस पर मिलने वाला रिटर्न मार्केट के जोखिमों के अधीन रहता है। और यह निवेश के साथ ही बीमे की भी सुरक्षा देता है। अब आपको इस स्कीम के बारे में कुछ खास बाते बता देते है।

निवेश के साथ बीमे का फायदा

SIIP को एक यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान कहते है जो कि म्यूचुअल फंड और लाइफ इंश्योरेंस के फायदे देता है। यूनिट लिंक इंश्योरेंस प्लान ऐसी स्कीम होती है जो कि निवेश होने वाली राशि को कंपनी इक्विटी, सरकारी बॉन्ड और सिक्योरिटी आदि में निवेश कर देती है। LIC के SIIP स्कीम में इन्वेसमेंट को लोगों के पास 4 विभिन्न फंड के विकल्प रहते है जो कि बॉन्ड फंड, बैलेंस्ड फंड, सिक्योरिटी फंड और ग्रोथ फंड रहते है।

इनमें हर एक फंड अपने जोखिम के साथ आता है किंतु लोग चाहे तो एक फंड को चुनकर उसको बदल भी सकेंगे। यहां पर सर्वाधिक रिटर्न ग्रोथ फंड पर मिल जाता है चूंकि इसमें 80% तक की राशि शेयर मार्केट में लगती है। शेयर मार्केट से ज्यादा रिटर्न की संभावना के साथ ही मार्केट का जोखिम भी होता है।

ये भी देखें railway-recruitment-2024-for-5000-vacancies-for-10th-pass-selection-without-exam

Railway Jobs 2024: रेलवे में 10वीं पास के लिए 5000 से अधिक वैकेंसी, बिना परीक्षा ऐसे होगा चयन

पैसे के दोगुना होने का तरीका

ये प्लान कई टाइमपीरियड जैसे 10, 15, 20 और 25 सालो में आ रही है। माने यदि आपने 10 सालो वाले SIIP प्लान को लेकर ग्रोथ फंड का ऑप्शन चुना है। स्कीम के अंतर्गत पॉलिसीधारक प्रत्येक वर्ष 1 लाख रुपए निवेश करे तो 10 सालो में कुल 10 लाख रुपए की रकम निवेश होगी। पॉलिसी के मैच्योर हो जाने के बाद 15% की NAV ग्रोथ के अनुसार कुल 19.3 लाख रुपए प्राप्त होंगे। हालांकि यह एक अनुमानित आंकड़ा है।

LIC की तरफ से SIIP को मार्च 2020 में लाया गया था और NAV वैल्यू को 10 रखा था जो कि अब 16.43 है। मतलब शुरू होने से अभी तक इसमें 64.3% की वृद्धि हुई है। ऐसे ही सालाना के हिसाब से ये रिटर्न 23.55% रहा। इस पॉलिसी को लेने की आयु न्यूनतम 90 दिन और अधिकतम 65 साल रखी है। पॉलिसी से इनकम टैक्स सेक्शन 80सी से छूट भी मिलेगी।

ये भी देखें 8th Pay Commission से खुशी की लहर, कितनी बढ़ेगी सैलरी, यहाँ देखें

8th Pay Commission से खुशी की लहर, कितनी बढ़ेगी सैलरी, यहाँ देखें

Leave a Comment