Sarkari Yojana

BPL Free Awas Yojana: सरकार गरीब लोगों को फ्री में दे रही फ्लैट और फ्लॉट, जाने आवेदन प्रक्रिया

BPL Free Awas Yojana: हरियाणा सरकार ने BPL फ्री आवास स्कीम शुरू की है, जिसमें BPL राशन कार्डधारकों को मुफ्त फ्लैट और प्लॉट दिए जाएंगे। यह योजना 14 शहरों में लागू की गई है, जिसका लक्ष्य 50,000 वंचित परिवारों को घर बनाने में मदद करना है।

By Akshay Verma
Published on

bpl-free-awas-yojana-2

हरियाणा के वंचित और जरूरतमंद लोगों को मदद देने को सरकार ने BPL फ्री आवास स्कीम की शुरुआत की है। इस स्कीम के अंतर्गत प्रदेश के BPL (गरीबी रेखा के नीचे) राशन कार्ड धारकों को फ्री फ्लैट और मकान बनवाने को प्लॉट दिए जाने है। ये स्कीम ऐसे नागरिकों को हेल्प देगी जिनके पास अपना मकान नहीं है और इस पहल में हरियाणा की सरकार वंचितों को उनके गृह निर्माण में सक्षम करेगी।

BPL फ्री आवास स्कीम

इसी फ्री आवास स्कीम को हरियाणा की सरकार ने प्रदेश के 14 सिटी में शुरू किया है। इससे 50 हजार से ज्यादा वंचित परिवारों को फायदा देने का टारगेट रखा है। सरकार वंचित नागरिकों को फ्लैट देने के साथ ही उनको अपना मकान बनाने को प्लॉट भी देगी। स्कीम के मुख्य उद्देश्य में प्रत्येक नागरिक को अपना घर देना, विशेष रूप से उनको जिनके पास अपना घर न हो।

ये भी देखें E Shram Card List: ई श्रम कार्ड की 1000 रूपए की नई लिस्ट जारी, जल्दी नाम चेक करें

E Shram Card List: ई श्रम कार्ड की 1000 रूपए की नई लिस्ट जारी, जल्दी नाम चेक करें

इस स्कीम में वंचित परिवारों को बगैर निवेश के फ्लैट और फ्लॉट मिल सकेगा जिससे उनकी जिंदगी अच्छी होगी। ये स्कीम एक बड़े सामाजिक कल्याण के प्रोग्राम से जुड़ी है जिससे सरकार वंचित लोगों की जिंदगी के स्तर को बेहतर करती है।

BPL फ्री आवास स्कीम के मुख्य फायदे

  • यह स्कीम से निर्धन BPL परिवार फ्री में फ्लैट या घर निर्माण को प्लाट मिलेंगे।
  • स्कीम में निर्धन लोगों की जिंदगी को बेहतर करने और उनको परमानेंट घर का मौका मिलेगा।
  • हरियाणा के 14 शहरों में ये स्कीम लागू हुई है जो कि गरीब परिवार को परमानेंट घर देगी।
  • स्कीम में निर्धन लोग शहर में जमीन और घर पाएंगे जो कि शहर के विकास को प्रोत्साहित करेगा।

BPL फ्री आवास स्कीम की पात्रता

  • केवल भारत के नागरिक ही अप्लाई कर सकेंगे।
  • आवेदक की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • व्यक्ति की सालाना आमदनी 1.20 लाख रुपए से कम हो।
  • सिर्फ BPL राशन कार्डधारक ही स्कीम में अप्लाई कर सकेंगे।

आवेदन करने में जरूरी डॉक्यूमेट्स

  • आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • निवास के प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • इनकम प्रूफ
  • फैमिली आईडी
  • ईमेल और मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • पासपोर्ट आकार के फोटो।

BPL फ्री आवास स्कीम में अप्लाई करना

  • सबसे पहले आपने BPL फ्री आवास स्कीम की ऑफिसियल वेबसाइट hfa.haryana.gov.in को ओपन करना है।
  • होम पेज में आपने “BPL फ्री आवास योजना” के ऑप्शन को चुनना है।
  • यह ऑप्शन चुनने पर आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा जिसमें सभी जरूरी डीटेल्स को सही से भरना है।
  • इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी को अपडेट करनी है।
  • डीटेल्स और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके “सबमिट” ऑप्शन को चुने।
  • ये सभी कुछ सही से करने पर अप्लाई प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

ये भी देखें ट्रांजैक्शन फेल हुआ, पैसे कट गए और रिफंड नहीं मिला? अब बैंक देगा 100 रुपए रोजाना जुर्माना, जानें RBI का सख्त नया नियम!

ट्रांजैक्शन फेल हुआ, पैसे कट गए और रिफंड नहीं मिला? अब बैंक देगा 100 रुपए रोजाना जुर्माना, जानें RBI का सख्त नया नियम!

Leave a Comment