News

Google कर रहा आपकी जासूसी, उसे ऐसे रोकें, नहीं तो खोल देगा आपकी सारी पोल

Google Chrome Settings: गूगल यूजर्स की हर गतिविधि पर नजर रखता है, लेकिन यूजर्स अपनी प्राइवेसी बचा सकते हैं। गूगल क्रोम ब्राउज़र में जासूसी की समस्या पाई गई है। यूजर्स साइट डेटा ट्रैकिंग बंद करने के लिए सेटिंग्स बदल सकते हैं, और गूगल की 15 मिनट सर्च हिस्ट्री डिलीट सेवा का उपयोग कर सकते हैं।

By Akshay Verma
Published on

google-chrome-privacy-settings-how-to-turn-off-device-site-data-service

आजकल Google पर किसी भी चीज को सर्च करने पर वो पल भर में ही इसकी जानकारी दे देता है। अब Google यूजर्स को यह भी जानना चाहिए कि गूगल के द्वारा अपने यूजर्स की हर एक हरकत पर नजर रखने का भी काम हो रहा है। यह हैरानी भरा सच है कि आपके स्मार्टफोन पर होने वाली हर हरकत पर गूगल अपनी पैनी निगाह बनाए हुए है।

Google द्वारा उसके एंड्रॉयड यूजर्स की आवश्यक डीटेल्स को ऐसे ही लिया जा रहा है। ऐसे में यूजर्स चाहे तो अपनी पर्सनल डीटेल्स को सेफ भी रखकर गूगल की जासूसी निगाहों से बच सकते है। इस लेख में आप जानेंगे कि आपने ऐसा किस तरह से करना है।

गूगल क्रोम ब्राउज़र में बड़ी खामी

गूगल क्रोम के वेब ब्राउजर में एक बड़ी खामी का पता चला है जिससे लाखो यूजर्स की जासूसी हुई है। एक स्पाइवेयर की हेल्प से यूजर्स पर अटैक हुआ था जोकि क्रोम एक्सटेंशन के द्वारा क्रोम ब्राउजर में इंस्टाल हो रहा था। 3.2 करोड़ से अधिक लोगो ने इसको डाउनलोड किया। इस बारे में डीटेल्स मिलने पर Awake Security की टीम की तरफ से जानकारी साझा हुई है।

ये भी देखें Property Rights: क्या पत्नी को प्रोपर्टी से बेदखल कर सकता है पति, देखें क्या कहता है कानून

Property Rights: क्या पत्नी को प्रोपर्टी से बेदखल कर सकता है पति, देखें क्या कहता है कानून

फोन को जासूसी से ऐसे बचाएं

दुनियाभर के एंड्रायड और iOS उपयोगकर्ताओं द्वारा गूगल क्रोम का यूज हो रहा है। यह इंटरनेट ब्राउजर उसके यूजर की इंटरनेट हिस्ट्री और वेब से जुड़ी एक्टिविटी की ट्रैकिंग कर रहा है।

  • अब यूजर को अपने बचाव में सबसे पहले फोन में गूगल क्रोम ब्राउजर खोलना है।
  • होम पेज में दाई ओर 3 डॉट्स को क्लिक करे।
  • थोड़ा नीचे जाने पर आपने “Setting” के विकल्प को चुनना है।
  • नए पेज में नीचे की तरफ आकर “Site Setting” विकल्प चुनें।
  • अगले पेज में नीचे जाकर “On-Device Site Data” विकल्प को क्लिक करें।
  • अब आप पर आपने इस विकल्प को “एनेबल और डिसेबल” करने का विकल्प पाएंगे।
  • यह “Off” कर देने पर फोन का साइट डाटा अब से गूगल क्रोम तक नहीं जायेगा और प्राइवेसी शुरू होगी।

गूगल का 15 मिनट का विकल्प

यदि आप गूगल क्रोम पर अपनी सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने में दिक्कत महसूस करते हो तो इसमें 1 घंटे के विकल्प को चुने। इस तरह से आप 1 घंटे में जो भी सर्च करते हो तो वो हिस्ट्री डिलीट हो जायेगी। किंतु गूगल क्रोम की तरफ से नई सर्विस मिल रही है जो कि यूजर्स को 15 मिंटो की हिस्ट्री को भी डिलीट करने देगी। 2021 में गूगल की तरफ से ऐप पर 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने का विकल्प आया था जोकि 2022 में शुरू हो चुका है।

ये भी देखें The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी की फिल्म जो आपको हिला कर रख देगी

The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी की फिल्म जो आपको हिला कर रख देगी

Leave a Comment