हमारे देश में चोरी या खो गए स्मार्टफोन को वापस पाना एक नामुमकिन सी बात है। कई तरीके की सर्विस और तकनीक होने के बावजूद भी चोरी हो गए फोन को ढूंढना काफी कठिन है। किंतु, अगर पुलिस की तरफ से ठीक से प्रयास हो तो चोरी हुआ फोन भी मिल सकता है। इसी बीच Google की तरफ से चोरी हो गए फोन को सुरक्षा देने को एक नया फीचर आने वाला है। Google ने यूजर्स के एंड्रायड सेट को पहले से ज्यादा सुरक्षित कर लिया है।
फोन चोरी होने का डर खत्म होगा
अब यदि किसी का फोन चोरी हो गया तो यह नया “थेफ्ट डिटेक्शन लॉक” ये तय करेगा कि फोन की पर्सनल डीटेल्स सेफ रहे और चोर के लिए यूजफुल न हो। Google का यह फीचर इस समय अमेरिका के एंड्रायड यूजर्स अजमा रहे है। यह बेहतरीन फीचर बीते दिनों ही लॉन्च होकर एक स्मार्टफोन पर दिखा था।
वैसे Google की तरफ से फोन की चोरी के मामले में 3 मुख्य फीचर आ रहे है जो कि थेफ्ट डिटेक्शन, ऑफलाइन डिवाइस लॉक और रिमोट लॉक है। इस नए थेफ्ट डिटेक्शन लॉक में एक मशीन लर्निंग मॉडल का यूज होता है जो कि जान लेगा कि कब यूजर्स के हाथों से फोन छीना गया। साथ ही चोर के पैदल और गाड़ी में जाने के प्रयास का भी पता चलेगा।
चोरी हुए फोन के लिए नए फीचर्स
- इसकी जानकारी मिलने पर तुरंत ही एंड्रायड फोन “Theft Detection Lock” मोड पर जाकर फोन को लॉक कर देता है। ऐसे चोर इस फोन के डाटा को देखने से रुक जाएगा।
- इस प्रकार से एक अन्य फीचर “Offline Device Lock” होता है जो कि चोर के काफी वक्त तक इंटरनेट से डिस्कनेक्ट रहने के प्रयास में एक्टिव हो जाता है।
- “Remote Lock” से फोन के यूजर को “Find My Device” मेनेजर ऐप या वेब के माध्यम से उसके चोरी हो गए डिवाइस को दूर से ही लॉक करने का मौका मिलता है।
इस समय Theft Detection Lock फीचर एंड्रायड एंड्रायड 15 के लिए ही लाया गया है और आगे इनको दूसरे एंड्रॉयड फोन में भी देने की तैयारी है। वैसे एंड्रायड गो के ऊपर काम कर रहे डिवाइस पर ये फीचर्स यूज नहीं हो सकेंगे।