News

Aadhar Card: इस तारीख तक फ्री में अपडेट करें आधार कार्ड, वरना बाद में होगा खर्चा

Aadhar Card: आधार कार्ड में गलतियों को घर बैठे या आधार केंद्र पर जाकर अपडेट किया जा सकता है। 14 दिसंबर तक ऑनलाइन फ्री अपडेट की सुविधा है। पहचान और पते के दस्तावेजों से बदलाव संभव हैं। फोटो बदलने के लिए आधार केंद्र पर 100 रुपए फीस देकर प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।

By Akshay Verma
Published on

get-your-aadhar-card-updated-for-free-till-14-december

देश में काफी नागरिकों के पास कुछ खास डॉक्यूमेंट्स रहते है जैसे – डीएल, पैनकार्ड, मतदाता पत्र और आधार कार्ड आदि। इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत हर दिन पड़ती ही रहती है। हमारे देश में सर्वाधिक यूज होने वाला डॉक्यूमेंट्स आधार कार्ड है। आज देशभर के 90 फीसदी लोग अपना आधार कार्ड रखते है जोकि इसको पहला नंबर देता है।

किंतु आधार बनाने के दौरान कुछ गलतियां होने पर काफी दिक्कत आ जाती है। काफी व्यक्ति इससे परेशान होते है किंतु उनको चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है चूंकि आधार में डीटेल्स को अपडेट करने में टाइम मिलता है। आधार कार्ड की गलती या डीटेल्स बदलने का काम घर से ही हो सकेगा।

आधार सेंटर से भी अपडेट करें

इन डीटेल्स को आधार में अपडेट करने में आपने UIDIA की वेबसाइट को ओपन करना है। जिनको ऑनलाइन आधार अपडेट करने में परेशानी हो तो वो आधार केंद्र जाकर डीटेल्स अपडेट कर सकते है। यहां पर आपसे 50 रुपए फीस ली जाएगी हालांकि ऑनलाइन तरीके से UIDAI की वेबसाइट से आधार अपडेट करने में आपको कोई फीस नहीं देनी होगी।

ये भी देखें RBI New Guideline: EMI भरने वालों को RBI ने दी राहत, 1 तारीख से लागू हो गए नए नियम

RBI New Guideline: EMI भरने वालों को RBI ने दी राहत, 1 तारीख से लागू हो गए नए नियम

फ्री आधार अपडेट का समय

अब गौर करें कि जिन भी लोगो को अपना आधार कार्ड अपडेट करना हो तो उनके पास थोड़ा ही टाइम बचा है। ऐसे लोग 14 दिसंबर से पहले अपने आधार कार्ड में डीटेल्स अपडेट कर ले।

इन दस्तावेजों से आधार अपडेट करें

  • आईडी के दस्तावेज – पासपोर्ट, डीएल, पैनकार्ड, वोटर आईडी, सरकारी आईडी, मार्कशीट, शादी का सर्टिफिकेट, राशन कार्ड।
  • एड्रेस के दस्तावेज – बैंक की डीटेल्स (3 माह से ज्यादा पुरानी न हो), बिजली या LPG कनेक्शन का बिल, पासपोर्ट, राशन कार्ड, शादी का सर्टिफिकेट, रेंट पर्ची (1 साल से ज्यादा पुरानी न हो), सरकारी आईडी आदि।

फ्री ऑनलाइन आधार अपडेट करना

  • पहले UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in को ओपन करें।
  • आधार संख्या और रजिस्टर्ड मोबाइल पर मिले OTP से लॉगिन हो जाए।
  • स्क्रीन पर जानकारियों को ध्यान से पढ़े।
  • अपडेट करने में कुछ डॉक्यूमेंट्स चुने और jpeg, png या pdf फाइल (2 MB से कम) की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • फिर आप अपनी रिक्वेस्ट की ट्रैकिंग हेतु एक सेवा अनुरोध नंबर (SRN) प्राप्त करें।
  • इसी नंबर से अपने अपने आधार कार्ड के स्टेटस को चेक करना होगा।

पुरानी फोटो बदलना

जिनको अपने आधार की फोटो पसंद न हो तो वो इसको बदलवा भी सकेंगे,

  • सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट से आधार एनरोलमेंट फॉर्म को डाउनलोड करें।
  • फॉर्म में फोटो बदलने और दूसरे बदलाव को मार्क करें।
  • यह फॉर्म आधार सेंटर में ले जाकर बायोमेट्रिक डीटेल्स दें।
  • सेंटर में आपसे नया फोटो लेंगे और 100 रुपए फीस भी लेंगे।
  • फिर आपको URN नंबर वाली एक पर्ची मिलेगी।
  • इसी URN नंबर से अपने फॉर्म का स्टेटस देखना है।
  • थोड़े दिन में UIDAI वेबसाइट से आधार प्रिंट कर लें।

ये भी देखें वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशनधारकों को नहीं मिलेगी पेंशन, 32 हजार लाभार्थियों ने कर दी गलती, ऐसे सुधारें

वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशनधारकों को नहीं मिलेगी पेंशन, 32 हजार लाभार्थियों ने कर दी गलती, ऐसे सुधारें

Leave a Comment