इंडियन पोस्ट की तरफ से बीते दिनों ही एक बड़ी भर्ती अभियान का नोटिस निकाला गया है। इस भर्ती को ग्रामीण डाक सेवक की पोस्ट पर किया जाना है। अब भर्ती अभियान में पोस्टों की संख्या की बात करें तो 58,050 पोस्ट पर भर्ती होने वाली है। अभी इस भर्ती के मामले में एक बुरी न्यूज भी आई है जो कि भर्ती में अप्लाई करने के बारे में है। अब आपको इस भर्ती के बारे में नई न्यूज की जानकारी देते है।
पोस्ट ऑफिस भर्ती 2024
पोस्ट ऑफिस में डाक सेवकों की पोस्ट पर इंडियन पोस्ट की तरफ से जारी इस भर्ती में पहले तो शैक्षिक योग्यताओं को लेकर बात करते है। अब इन पदों पर शैक्षिक योग्यता कक्षा 10 रखी गई है। खास बात ये है कि इस भर्ती को लेकर काफी पोर्टल कक्षा 8वी उत्तीर्ण कहते दिख रहे है। यानी कक्षा 8 पास अभ्यर्थी भी आवेदक हो सकते है।
यहां आपको बता दे कि इस भर्ती के अंतर्गत कम से कम शैक्षिक योग्यता क्लास 10वी उत्तीर्ण रखी गई है। यानी कक्षा 10, 12 और ग्रेजुएशन आदि करने वाले अभ्यर्थी योग्य होंगे।
पोस्ट ऑफिस में 58050 पोस्ट पर भर्ती
बीते दिनों भी इंडियन पोस्ट के तहत 30,041 पोस्टों पर GDS भर्ती का मार्ग साफ हो चुका है और नोटिस भी निकला जा चुका है। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस में इस समय पर लाखों पद खाली है और एक रिपोर्ट के मुताबिक जिस तरीके से देश की सरकार नौजवानों को रोजगार के मौके देने में लगी है।
इसी के तहत 58,004 पोस्ट पर भर्ती का नोटिस जारी हुआ है। ऑफिसियल तरीके से ऐसी न्यूज की पुष्टि नहीं करते है। इस नोटिस को शीघ्र ही जारी करने के अनुमान है।
पोस्ट ऑफिस भर्ती में जरूरी योग्यताएं
डाक ऑफिस विभाग की तरफ से निकाली गई 30,041 पोस्ट पर भर्ती को लेकर लोग बातचीत करने लगे है। अब लाखो की संख्या में अभ्यर्थी इन पोस्ट पर अप्लाई करना चाहते है। अब कक्षा 8वो उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी अप्लाई करने के भ्रम में है। हमको मिली अपडेट के अनुसार केवल कक्षा 10, 12वी उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही अप्लाई कर सकेंगे। अगर इस प्रकार की कोई न्यूज मिलती हो तो आपने इस पर भरोसा नहीं करना है।
अभी तो इस भर्ती में कम से कम शैक्षिक योग्यताएं कक्षा 8वी नही बल्कि कक्षा 10 तय की गई है। अभी ऐसे उम्मीदवारों में जारी संशय को हटाने में हमारी प्राथमिकता रहती है और कोई अपडेट पाना हो तो हमारी वेबसाइट पर आकर चेक कर सकते है। हमारी वेबसाइट पर आपको इससे जुड़ी अपडेट देखने का मौका मिलेगा।