Sarkari Yojana

Gas Cylinder धारकों के लिए बड़ी खबर, तुरंत करें ये काम, नहीं तो सब्सिडी मिलना बंद, नियम आज से लागू

Gas Cylinder: पीएम उज्ज्वला स्कीम के लाभार्थियों को गैस कनेक्शन से आधार कार्ड लिंक और eKYC अनिवार्य रूप से करनी होगी। ऐसा न करने पर सब्सिडी रुक सकती है और कनेक्शन बंद हो सकता है। प्रक्रिया ऑनलाइन या स्थानीय गैस एजेंसी से आसानी से पूरी की जा सकती है।

By Akshay Verma
Published on

gas-cylinder-new-rules

अगर कोई पीएम उज्ज्वला स्कीम का फायदा ले रहा हो तो ये न्यूज काफी अहम होने वाली है। बीते दिनों में सरकार पीएम उज्ज्वला स्कीम में गैस कनेक्शन लेने वालों पर नए नियम ला चुकी है। सरकारी सेवाओं के फायदे लेने में पीएम उज्ज्वला स्कीम में लाभार्थियों का आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी हो चुका है। अब जो इस काम को नहीं करते है तो उनकी सब्सिडी रुक सकती है और कनेक्शन भी बंद हो जाएगा।

जल्दी ही इस काम को करें

सरकार के इस नए आदेशानुसार, प्रत्येक पीएम उज्ज्वला स्कीम के लाभार्थी को उसके LPG कनेक्शन से आधार कार्ड को जोड़ना जरूरी है। साथ ही हर एक लाभार्थी को उसके कनेक्शन की eKYC भी करनी जरूरी है। इसके पीछे सरकार का प्रयोजन सही लोगों तक सब्सिडी का फायदा पहुंचाना है।

गैस कनेक्शन में eKYC करने का तरीका

जिन्होंने अपने गैस कनेक्शन का eKYC करना हो तो यह काफी सरल रहता है। इस काम को ऑनलाइन गैस सप्लाई कर रही कंपनी के माध्यम से भी कर सकेंगे। ये प्रोसेस आसान होने साथ ही घर से ही हो सकती है। ऑनलाइन न कर पाने पर अपने स्थानीय गैस की एजेंसी से इस प्रक्रिया को करवा ले। इस काम में अपने आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर को ले जाए। वो ग्राहक की पहचान की चेकिंग करने और आधार से सत्यापन से eKYC को पूरा करेंगे।

सब्सिडी के फायदे नही मिलेंगे

सरकार कहती है कि जिन लोगों ने Gas Cylinder की eKYC और आधार लिंक नहीं किया हो तो उनको सब्सिडी का फायदा नहीं मिलेगा। इस तरह से ज्यादा मूल्य पर सिलेंडर लेना होगा। साथ ही सरकार ये तय करती है कि इस स्कीम का फायदा सिर्फ योग्य फैमिली ही ले। गलत तरीकों से गैस लेने वाले सब्सिडी का लेंगे तो उन पर एक्शन होगा। अब यदि पीएम उज्ज्वला स्कीम के अंतर्गत गैस का फायदा ले रहे हो तो शीघ्र अपने गैस कनेक्शन को आधार से लिंक और eKYC प्रोसेस पूरी करें।

Leave a Comment