News

Electricity Bill: बिजली बिल हो जाएगा आधा, सरकार ने बताया तरीका

Electricity bil: महंगे बिजली बिल से बचने के लिए कुछ उपाय अपनाए जा सकते हैं, जैसे लाइट्स बंद रखना, ऑटोमेटिक डिवाइस का उपयोग, पंखों की सफाई, और इन्वर्टर AC का इस्तेमाल। इन तरीकों से बिजली की खपत कम होगी और बिल में बचत होगी।

By Akshay Verma
Published on

electricity-bill-electricity-bill-will-be-halved-government

महंगे दौर में बिजली बिल भी महंगा होने लगा है जो कि आदमी के बजट को खराब कर रहा है। विशेषरूप से घरों या ऑफिसों में AC के यूज होने पर। AC को यूज करने पर बिजली का अधिक खर्चा होगा है किंतु लोग किन्हीं तरीकों को अपनाने से बिजली में काफी सेविंग कर सकेंगे। तो अब आपको ऐसे तरीके की जानकारी दे रहे है।

कुछ तरीके बिजली का बिल कम करेंगे

जिस समय पर भी आप बिजली बिल को अदा करते हो तो ये बात काफी बार दिमाग में आ जाती होगी कि इस बार इस ज्यादा बिल को किस तरह से भरना है। गर्मी होने पर AC यूज करने से तो बिजली का बिल काफी गुना बढ़ जाता है। अब जो लोग भी बिजली की सेविंग करके अपने बिल को लिमिटेड करना चाह रहे हो तो उनके लिए ये न्यूज काफी यूजफुल है। सरकार ने बिजली के बिल की सेविंग के काफी तरीकों को बताया है। ये टिप्स AC चलाकर बिजली की सेविंग और पैसों की बचत में यूजफुल होगी।

ये भी देखें TOLL TAX हुआ पुराना, दिवाली पर सरकार ने किया बड़ा ऐलान, फ्री में होगी यात्रा

TOLL TAX हुआ पुराना, दिवाली पर सरकार ने किया बड़ा ऐलान, फ्री में होगी यात्रा

इन टिप्स से काम होगा

  • घरों की लाइटों को बंद रखे: घर के बाहर जाने पर सभी लाइटों को अवश्य बंद कर दे। ऐसा न करने पर बिजली खर्च होती रहेगी और बिजली का बिल बढ़ता जायेगा।
  • ऑटोमेटिक डिवाइस इस्तेमाल करें: अब बाजार में काफी बिजली की सेविंग करने वाले डिवाइस आने लगे है। लाइटों को बंद करने वाले डिवाइस को घर में लगाना ठीक होगा। इसके सेंसर से ऑटोमेटिक लाईट बंद हो जाती है। इनको इंस्टाल करने से एक-एक लाईट , फैन या स्विच आदि को स्विच ऑफ करना नही पड़ेगा।
  • पंखे की सफाई करें: पुराने और गंदे पंखों से बिजली का खर्च अधिक होता है। ऐसे में इनकी साफ-सफाई करें और नया पंखा रखे, पुराने पंखे को बदलना ठीक होगा। इसको ग्रीस आदि लगवाकर रखे चूंकि जंक लगे बिजली के सामान भी अधिक बिजली खर्च करते है।
  • AC को ज्यादा इस्तेमाल करने से बचे: AC को कम यूज करने से बिजली के बिलों में कमी होगी। AC को हर समय कमरे को बंद करके ही चलाए। अब इन्वर्टर AC भ मार्केट में आने लगे है जोकि कम बिजली खर्च करते है। घरों में इन्वर्टर AC को इंस्टॉल करने से बिजली के सेविंग हो जाएगी।

ये भी देखें RBI New Guideline: EMI भरने वालों को RBI ने दी राहत, 1 तारीख से लागू हो गए नए नियम

RBI New Guideline: EMI भरने वालों को RBI ने दी राहत, 1 तारीख से लागू हो गए नए नियम

Leave a Comment