News

आपके बच्चों को मिल गया यहां दाखिला, तो लाइफ में नहीं होगी पैसों की दिक्कत!

IIIT Bangalore: IIIT, बैंगलोर एक प्रतिष्ठित संस्थान है जो इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, और डाटा साइंस में उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करता है। इसके प्लेसमेंट में छात्रों को 65 लाख रुपये तक का वार्षिक वेतन मिला है। एडमिशन JEE Main और GATE जैसी परीक्षाओं के आधार पर होता है, जिससे यह एक बेहतरीन करियर विकल्प बनता है।

By Akshay Verma
Published on

education-placement-iiit-bangalore-children-get-admission-then-no-financial-problems-in-life-get-65-lakh-highest-salary-package

सभी माता-पिता सोचते है कि स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद बच्चे को किस कॉलेज में पढ़ाए। अपने बच्चे के आने वाले कल को बेहतर करने में उनको अच्छी जॉब दे पाने वाले कॉलेज की तलाश रहती है। आज हम आपको ऐसे कॉलेज की जानकारी देंगे जो कि आपके बच्चे के लाजवाब कल देगा। ये कॉलेज बच्चे को 65 लाख रुपए तक के वेतन की जॉब दे सकता है। तो अब आप जाने इस बेहतरीन कॉलेज के बारे में।

IIIT, बैंगलोर

IIIT, बैंगलोर को विस्तृत रूप में अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (बैंगलोर) कहते है जोकि साल 1999 में स्थापित हुआ था। यह कॉलेज इंजीनियरिंग के मामले में राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क 2024 के अंतर्गत 74वी रैंक पा चुका है। इस इंस्टीट्यूट को कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स और डाटा साइंस में आईटी और रिसर्च को महत्व देने पर जानते है।

इस संस्थान से सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन में 2 साल के M.Tech कार्यक्रम सहित डाटा साइंस और इंजीनियरिंग में विशेषज्ञता दी जाती है।

65 लाख सैलरी की जॉब

IIIT, बैंगलोर को साल 2024 में हुए प्लेसमेंट में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और संस्थान के स्टूडेंट्स को करीब 578 ऑफर्स प्राप्त हुए है। इसी बार के प्लेसमेंट में संस्थान का मैक्सिमम पैकेज 65 लाख रुपए सालाना का रहा। इससे इंस्टिट्यूट की क्वालिटी और इंडस्ट्री में डिमांड का पता चलता है।

iMTech (CSE) कोर्स में एवरेज पैकेज 33.4 लाख रुपए सालाना वही iMTech (ECE) कोर्स के स्टूडेंट्स को एवरेज 36.2 लाख रुपए का सालाना पैकेज दिया गया। वही MTech (CSE) कोर्स के स्टूडेंट्स को 21.8 लाख रुपए सालाना का एवरेज पैकेज मिला। ऐसे ही MTech (ECE) के लिए एवरेज पैकेज 29.2 लाख सालाना रहा।

ये भी देखें Gold-Silver: चांदी एक लाख रुपये के पार, सोना 81 हजार पर, गहने-सिक्के खरीदना हुआ भारी

Gold-Silver: चांदी एक लाख रुपये के पार, सोना 81 हजार पर, गहने-सिक्के खरीदना हुआ भारी

इन टॉप कंपनियों में जॉब का मौका

IIIT, बैंगलोर में हर साल स्टूडेंट्स को काफी मुख्य नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियों में प्लेसमेंट का मौका मिलता है। सभी बड़े कॉरपोरेट के लिए यह इंस्टिट्यूट उनकी हाई क्वालिटी और टेक्निकल एफिशिएंसी के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है। अब देखे तो यहां आकर प्लेसमेंट करने में काफी टॉप कंपनियों के नाम दिखते है जिनमे प्रमुख है- इन्फोसिस, TCS, टेक महिंद्रा, एक्सचेंजर, L&T, माइक्रोसॉफ्ट, कैपजेमिनी, Google।

आपको ऐसे एडमिशन लेना होगा

IIIT, बैंगलोर में MTech, Int. MTech और MSc प्रोग्राम में एडमिशन मिलता है। इंस्ट्यूट अपने यहां इन प्रोग्राम में काफी राष्ट्रीय स्तर के एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर स्टूडेंट्स को एडमिशन देता है। इसके आधार पर काउंसलिंग प्रोसेस शुरू होगा।

BTech प्रोग्राम में एडमिशन के लिए स्टूडेंट को फर्स्ट डिवीजन से क्लास 12 या समकक्ष को पास होना होगा और JEE Main की भी रैंक देनी होगी। ऐसे ही MTech में एडमिशन के लिए मिनिमम 65 फीसदी मार्क्स के साथ BTech/BE पास होने के साथ ही GATE टेस्ट भी क्लियर करना होगा।

ये भी देखें Sahara Refund Status: सहारा निवेशकों को मिलेगा पूरा पैसा? BJP वापस दिलाएगी पाई-पाई, क्या है पूरी खबर

Sahara Refund Status: सहारा निवेशकों को मिलेगा पूरा पैसा? BJP वापस दिलाएगी पाई-पाई, क्या है पूरी खबर

Leave a Comment