News

NEET UG 2025: मेडिकल कॉलेज में आसानी से नहीं मिलेगा अब एडमिशन, नीट यूजी परीक्षा में हो सकते हैं बदलाव

NEET की परीक्षा मेडिकल विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण रहती है, इस साल यह पेपर लीक मामले को लेकर सुर्खियों में रही है। ऐसे में सब परीक्षा के पैटर्न में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं।

By Akshay Verma
Published on

NEET UG 2025: मेडिकल कॉलेज में आसानी से नहीं मिलेगा अब एडमिशन, नीट यूजी परीक्षा में हो सकते हैं बदलाव
NEET UG 2025

NEET UG (National Eligibility cum Entrance Test Undergraduate) मेडिकल के क्षेत्र में एडमिशन प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण है। इस साल यह परीक्षा काफी चर्चाओं में रही है, जिसका कारण पेपर लीक मामला होता है, साथ ही परीक्षा के रिजल्ट में हुए फर्जीवाड़े और मार्क्स में हुई हेराफेरी ने इसे और भी सुर्खियों में रखा है।

NTA पर लगे कई आरोप

NEET UG 2024 की साल भर में चर्चाओं में बनी रही। इसमें NTA (National Testing Agency) आरोपों के घरेरे में रही है। परीक्षा से जुड़ी कई गड़बड़ियों के कारण यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुँच गया। NTA ने बीच में ही अपने अध्यक्ष को भी बदल दिया है। अब वर्ष 2025 में होने वाली परीक्षा को लेकर NTA कुछ बदलाव करने जा रही है। जिससे इस साल भी स्थिति दोबारा न बन सके।

NEET UG 2025 में होंगे बदलाव

NEET की परीक्षा के लिए 12वीं पास करने वाले लाखों विद्यार्थी तैयारी करते हैं। अगले साल 2025 में यह परीक्षा जून में हो सकती है। परीक्षाओं में सुधार करने के लिए NTA द्वारा उच्च स्तरीय कमेटी का निर्माण किया गया है, जिसके द्वारा अक्टूबर के अंत तक रिपोर्ट जारी की जाएगी, इसके लिए उनके द्वारा RTI फाइल की गई है। ऐसे में NEET UG की एडमिशन परीक्षा से लेकर चयन प्रक्रिया तक में सुधार हो सकता है।

ये भी देखें देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन की रफ्तार जानें, कब तक होगी शुरू और अब क्या स्टेटस? पूरी डिटेल देखें

देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन की रफ्तार जानें, कब तक होगी शुरू और अब क्या स्टेटस? पूरी डिटेल देखें

RTI को डॉ विवेक पांडेय द्वारा दायर किया गया है। इस आरटीआई में उनके द्वारा जुलाई तथा अगस्त 2024 में हुई परीक्षा के पैटर्न में होने वाले बदलावों की जानकारी की मांग की है। NTA द्वारा इस आरटीआई के जवाब में कहा गया है की उनके द्वारा फिलहाल NEET UG 2025 परीक्षा पैटर्न में होने वाले बदलवाओं को लकेर विचार विमर्श किया जा रहा है। आरटीआई में 2024 एवं 2025 की परीक्षाओं को लेकर होने वाली बैठकों की भी जानकारी मांगी गई है।

लाखों अभ्यर्थियों पर पड़ेगा असर

NTA द्वारा आरटीआई के जवाब में यह जानकारी दी गई है की उनके द्वारा बनाई गई उच्च स्तरीय जांच समिति अभी सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर विचार कर रही है। आरटीआई के ऐसे जवाब से NEET UG के अभ्यर्थी चिंतित हो गए हैं। NEET UG की परीक्षा में होने वाले बदलावों का प्रभाव लाखों विद्यार्थियों पर पड़ सकता है, और उनके द्वारा की जाने वाली तैयारी भी प्रभावित हो सकती है।

ये भी देखें Toll Tax और FASTag से छुटकारा! जानें कैसे GNSS GPS सिस्टम से आपकी यात्रा होगी आसान और सस्ती

Toll Tax और FASTag से छुटकारा! जानें कैसे GNSS GPS सिस्टम से आपकी यात्रा होगी आसान और सस्ती

Leave a Comment