Sarkari Yojana

PM Kisan Yojana को लेकर दोहरी खुशखबरी, 19वीं किस्त के साथ हर खाते में क्रेडिट होंगे 5000 रुपए! फाइल हुई तैयार

PM Kisan Yojana: पीएम किसान स्कीम में 18वीं किस्त जारी होने के बाद, सरकार अब 19वीं किस्त की लाभार्थी सूची तैयार कर रही है। इसके तहत किसानों को मानधन योजना के 3,000 रुपये के साथ 2,000 रुपये की नई किस्त मिलेगी, बशर्ते उन्होंने eKYC और भू-सत्यापन पूरे किए हों।

By Akshay Verma
Published on

double-good-news-regarding-pm-kisan-yojana-rs-5000-will-be-credited-to-every-account-with-the-19th-installment

केंद्र सरकार की तरफ से पीएम किसान स्कीम को महत्वाकांक्षी स्कीम माना जाता है और इसकी देख रेख पीएम मोदी स्वयं कर रहे है। योजना में कोई भी फ्रॉड सरकार नहीं सहन कर रही है। अभी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि में 19वी किस्त को लेकर लाभार्थी लिस्ट बनाने में लगी है। ध्यान दे कि इस स्कीम में पीएम मोदी 5 अक्तूबर के दिन महाराष्ट्र से 18वी किस्त को जारी कर चुके है और इससे देश भर के 9.4 करोड़ किसान लाभान्वित हुए।

किसानों को 18 किस्तें मिली

केंद्र सरकार ने साल 2019 में PM किसान निधि योजना को शुरू किया था। तब से सरकार की तरफ से देशभर के योग्य किसान हर वर्ष 6,000 रुपए की आर्थिक मदद पा रहे है। ये रकम किसान को 3 अलग किस्तों में प्राप्त हो रही है। इस तरह से 2 हजार रुपए की रकम हर 4 महीनों में किसान के खाते में आ रहे है। अभी उन किसानों के चिन्हीकरण का काम चल रहा है जो कि सरकार के नियम पूरे करने पर भी ये रकम नहीं पा सके है।

इस तरह से 4,000 रुपए मिलेंगे

जो किसान पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन कर चुके है उनके से कुछ को किसान मानधन स्कीम में भी फायदा मिलता है। यहां पर किसान की तरफ से 55 रुपए का निवेश हर माह होता है। मानधन योजना में किसान के 60 वर्ष उम्र पूरी हो जाने पर 3 हजार रुपए की किस्त मिलने लगती है।

ये भी देखें रेल कौशल विकास योजना में करें ट्रेनिंग, पाएं 8 हजार कमाने का मौका

Rail Kaushal Vikas Yojana 2024: फ्री ट्रेनिंग के साथ मिलेंगे 8000 रूपए, जल्दी करें आवेदन

सरकार इस योजना से हर 4 महीनों में किस्त को पहुंचाती है। क्योंकि इसी महीने में 18वी किस्त आई है तो अनुमान लग रहे है कि अगले वर्ष के जनवरी माह के अंतिम हफ्ते में 19वी किस्त जारी होगी। वैसे इस समय लाभार्थी किसानों की सूची तैयार हो रही है।

इस बार 5,000 रुपए मिलेंगे

खबरें है कि अब की बार 19वी किस्त के साथ ही मानधन स्कीम की रकम भी मिलेगी। इस तरह से 19वी किस्त के 2,000 रुपए और 3,000 रुपए की किस्त एक साथ ही मिल जायेगी। किंतु यह फायदा सिर्फ मानधन स्कीम में निवेश करने वाले किसान ही ले सकेंगे। याद रहे इस स्कीम का फायदा योजना के नियम पूर्ण करने वाले किसान ही ले सकेंगे।

किसान यह काम जरूर कर लें

  • सभी किसान योजना में eKYC जरूर करवा लें। आपके निकटतम CSC सेंटर में बायोमेट्रिक से eKYC हो जाएगी।
  • किसान स्कीम के पोर्टल pmkisan.gov.in से भी eKYC का काम करवा सकते है।
  • किसान अपने भू-सत्यापन का काम कर लें।
  • ये सभी काम न करने पर किसान अपनी किस्त से वंचित हो जायेंगे।

ये भी देखें राशन योजना में बड़ा बदलाव राशन कार्ड वालों को 9 जरूरी चीजें अब मिलेंगी फ्री, जानें पूरी जानकारी

राशन योजना में बड़ा बदलाव, राशन कार्ड वालों को 9 जरूरी चीजें अब मिलेंगी फ्री, जानें पूरी जानकारी

Leave a Comment