News

DA Hike: केन्द्रीय कर्मचारियों का 16% बढ़ा DA इन कर्मचारियों के लिए है बड़ी खुशखबरी

DA Hike: भारत सरकार ने केंद्रीय कर्मियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (DA) में 16% की वृद्धि की है, जिससे 49.18 लाख कर्मियों और 67.95 लाख पेंशनर्स को लाभ होगा। राजस्थान और बैंक कर्मियों के लिए भी DA में वृद्धि की घोषणा की गई है।

By Akshay Verma
Published on

da-hike-central-employees-16-persent

भारत सरकार के कर्मियों को महंगाई भत्ते में 16 फीसदी की बढ़ोत्तरी देने का ऐलान हुआ है जो कि एक अहम फैसला है। इस फैसले को 7वे वेतन आयोग की सिफारिश के अंतर्गत लिया गया है जिससे कर्मियों को महंगाई से मुक्ति मिले। इस ऐलान को उस वक्त किया है जिस समय पर सरकार कई मुआवजे के संशोधन पर चिंतन कर रही है।

49.18 लाख कर्मी और 67.95 लाख पेंशनर्स का लाभ

इस वर्ष के शुरू में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कर्मियों और पेंशनर्स में महंगाई राहत (DA) की एक और किस्त को स्वीकृति दी थी। इस परिवर्तन से DA की टोटल रकम 50 फीसदी हुई है जो कि 4 फीसदी बढ़ी है। यह फैसला करीब 49.18 लाख कर्मियों और 67.95 लाख पेंशनर्स पा असर करेगा। अनुमान के मुताबिक, भविष्य में महंगाई भत्ते और 4 फीसदी की वृद्धि हो सकती है जो कि इसको 54 फीसदी पहुंचाएगी।

राजस्थान में प्रदेश स्तर में वृद्धि

भारत सरकार के फैसलों के साथ राजस्थान सरकार ने भी अपने कर्मियों को DA में 16 फीसदी की भारी बढ़ोत्तरी दी है और पेंशनर्स को 9 फीसदी की बढ़ोत्तरी दी है। इस ऐलान को सीएम भजन लाल शर्मा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कर चुके है जो कि 5वे वेतन आयोग के अंतर्गत कर्मियों को DA में 427 फीसदी से 443 फीसदी कर दिया है और 6वे वेतन आयोग के अंतर्गत इसको 230 फीसदी से 239 फीसदी तक बढ़ाया है।

ये भी देखें 8-benefits-from-ration-card

राशन कार्ड से सिर्फ राशन ही नहीं, बल्कि फ्री सिलेंडर-घर और बीमा समेत इन 8 सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं Ration Card धारक

बैंक कर्मियों को अपडेट

बैंक कर्मियों को भी DA में वृद्धि का ऐलान हुआ है। इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) की तरफ से एक सर्कुलर निकला है जो कि मई 2022 से जुलाई 2024 के मध्य बैंक कर्मियों और ऑफिसर के DA को उनकी सैलरी के 15.97 फीसदी तक वृद्धि मिली है। केंद्रीय कर्मियों को बीते वित्तीय साल की दूसरी किस्त का इस समय भी इंतजार है। अभी महंगाई भत्ते की दर 50 फीसदी है और अनुमान है कि ये 4 फीसदी से 54 फीसदी हो सकेंगे। ये बढ़ोतरी मुश्किल दशा में कर्मी को काफी मदद देगी।

ये भी देखें सफाई कर्मचारी बम्पर भर्ती, आज ही करें आवेदन

Safai Karamchari Vacancy: सफाई कर्मचारी के पदों पर बम्पर भर्ती, जल्दी फॉर्म भरें

Leave a Comment