News

CTET December 2024 Exam Date: सीटीईटी दिसंबर परीक्षा तिथि में हुआ बदलाव, अब इस दिन होगा एग्जाम

CTET December 2024: CTET दिसंबर 2024 परीक्षा की तिथि बदलकर 14 दिसंबर कर दी गई है, पहले यह 15 दिसंबर को थी। यह बदलाव अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ टकराव के कारण किया गया है। परीक्षा 136 शहरों में होगी, आवेदन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर है।

By Akshay Verma
Published on

education-ctet-december-2024-exam-date-change-in-ctet-december-exam-date-now-exam-will-be-held-on-this-date

CTET दिसंबर 2024 परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को एक अहम न्यूज मिल रही है। CBSE बोर्ड की तरफ से पहले से प्रस्तावित एग्जाम की तारीख में चेंज हुआ है। नोटिस ने डाली हुए जानकारी के अनुसार, पहले तो इस एग्जाम को 15 दिसंबर में होना था किंतु इस समय इसको 14 दिसंबर में करवाया जायेगा।

यदि किसी सिटी में उम्मीदवार ज्यादा होंगे तो अगले दिन भी एग्जाम हो सकता है। CBSE ने इस डीटेल्स को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी डाला है।

परीक्षा तिथि बदलने की वजह

अधिसूचना से जारी हुए डीटेल्स के अनुसार, कई उम्मीदवार से मिली जानकारियों से किन्ही प्रदेशों/ केंद्र शासित राज्यो में 15 दिसंबर 2024 (रविवार) में कंप्टीशन एग्जाम हो रहे है। इसी कारण से उम्मीदवारों के हितों को मद्देनजर रखकर 14 दिसंबर (शनिवार) के दिन इस CTET एग्जाम को करवाने का फैसला हुआ है।

ये भी देखें PAN Card होल्डर्स के लिए चेतावनी! इग्नोर किया तो पछताने के अलावा कुछ नहीं बचेगा

PAN Card होल्डर्स के लिए चेतावनी! इग्नोर किया तो पछताने के अलावा कुछ नहीं बचेगा

136 शहर में CTET टेस्ट होगा

CBSE की तरफ से 17 दिसंबर से एप्लीकेशन प्रोसेस की शुरुआत हुई है और ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर 11:59 बजे तक रखी है। CTET 2024 दिसंबर सेशन में योग्य होने को उम्मीदवार का भारतीय होना जरूरी है और उसकी उम्र न्यूनतम 18 साल हो।

ये भी देखें kendriya-vidyalaya-bharti

Kendriya Vidyalaya Bharti: केंद्रीय विद्यालय में निकली बिना परीक्षा की भर्ती, जल्दी फॉर्म भरें

Leave a Comment