News

किरायेदार हो जाएं सावधान, किराएदार को बेदखल करने के हक को लेकर कोर्ट ने सुनाया फैसला

Delhi Highcourt News: दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि दिल्ली रेंट कंट्रोलर (DRC) की धारा 25B (8) के तहत किराएदार को बेदखली आदेश के खिलाफ अपील करने का अधिकार नहीं है। कोर्ट ने किरायेदारों की याचिका खारिज करते हुए यह स्पष्ट किया, जिससे रेंट कंट्रोल ट्रिब्यूनल का फैसला बरकरार रहा।

By Akshay Verma
Published on

court-says-tenant-has-no-right-to-appeal-against-eviction

दिल्ली हाईकोर्ट का कहना है कि किसी किराएदार के पास बेदखली आदेश के विरुद्ध अपील करने का हक नहीं है। चूंकि दिल्ली रेंट कंट्रोलर (DRC) की धारा 25B (8) के प्रावधानों से ऐसा करने पर रोक है। जस्टिस मनोज झा से स्पष्टता किराएदारों की पिटीशन को नकार देते है।

इन पिटीशन से अदालत में प्रश्न किया गया है कि क्या एडिशनल रेंट कंट्रोलर के 10 मार्च 2022 में आए ऑर्डर के विरुद्ध किरायेदार रिविजन की याचिका को दाखिल कर सकेंगे या क्या DRC,1958 में धारा 38 के अंतर्गत उनकी पिटीशन विचार योग्य है।

मकान को किराए पर देने का केस

केस था कि मकान के मालिक की तरफ से किरायेदार को उसकी संपत्ति से निकालने का आदेश जारी करने की अपील पर पिटीशन दाखिल की गई। इस पिटीशन को साल 2012 में दाखिल किया गया था। किराएदार की डिमांड से रेंट कंट्रोलर ने उनको अपने बचाव की परमिशन दी। तब मालिक अपील के साथ हाईकोर्ट पहुंचा। ऐसे में 14 फरवरी 2017 के फैसले में किरायेदार को बचाने का फैसला देने वाले आदेश को कैंसिल किया गया और किरायेदार को मकान छोड़ने का फैसला मिला।

हाईकोर्ट ने वारंट जारी किया

हाईकोर्ट को पता चला कि ये फैसला पहले ही आखिरी रूप ले लिया है चूंकि साल 2017 में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से किरायेदारों की स्पेशल लीव की याचिका को अस्वीकृत किया था। किंतु किराए की परिसर को वापसी पाने को एक्सीक्यूशन पिटीशन को दाखिल किया गया तब इस पर किराएदारों को परेशानी हुई। इसको 10 मार्च 2022 में रेंट कंट्रोलर ने निरस्त किया। किरायेदारों के विरुद्ध कब्जे का वारंट आया वो भी ताला, दरवाजा और खिड़की तोड़ने की परमिशन सहित।

ये भी देखें प्याज के दामों में बड़ा उछाल! सरकार के इस फैसले से आपके बजट पर पड़ेगा सीधा असर

प्याज के दामों में बड़ा उछाल! सरकार के इस फैसले से आपके बजट पर पड़ेगा सीधा असर

DRC के सेक्शन के अनुसार फैसला

इसी फैसले पर किराएदारों की तरफ से अपील दाखिल हुई जिसको रेंट कंट्रोल ट्रिब्यूनल ने अस्वीकृत किया। इसका आधार था कि DRC एक्ट की धारा 25B (8) के अंतर्गत वैधानिक प्रतिबंध के कारण अपील सुनने योग्य नहीं है और न ही इसको दाखिल कर सकते है। 1 जुलाई 2022 के फैसले को चुनौती मिली है।

हाईकोर्ट ने इस प्रश्न का उत्तर खोजकर कहा कि इससे जुड़े फैक्ट्स और कंडीशन को गौर से देखने पर चलन वाले वैधानिक प्रावधानों की व्याख्या में ज्यादा सावधानी तय की गई। इससे यही समझ आया कि यह अनुरोध करने का हक नहीं मिलता क्योंकि DRC अधिनियम की धारा 25B (8) के अंतर्गत प्रावधान इसके ऊपर रोक लगाते है।

ये भी देखें आपके पास भी यह नोट है? RBI नहीं जारी करता ये नोट, ना ही गवर्नर के होते साइन, जानें

आपके पास भी यह नोट है? RBI नहीं जारी करता ये नोट, ना ही गवर्नर के होते साइन, जानें

Leave a Comment