जिनकी इनकम कम होती हो तो उनको बिजली के बिलों की पेमेंट में दिक्कत आती है। इनको आर्थिक सहायता प्रदान करने में बिजली बिल माफी स्कीम की शुरुआत हुई है। इस स्कीम में सरकार उनके 200 यूनिट के बिल को माफी देगी जो कि घरेलू बिजली को यूज कर रहे है और उनका बिजली खर्च 200 यूनिट से कम हो। ये स्कीम विशेष रूप से आर्थिक तौर पर पिछले परिवारों के लिए है जो कि बिजली देने में असमर्थ है।
बिजली बिल माफी योजना
इस स्कीम से गरीब और जरूरतमंद परिवार को बिजली के बिलों में राहत देना है। जिनकी आर्थिक दशा सही न हो तो उनको बिजली का बिल देना एक बड़ी दिक्कत है। इस स्कीम के अंतर्गत यदि किसी फैमिली का बिजली का बिल 200 यूनिट आएगा तो उनको पूरे बिल में माफी मिलेगी। यदि बिजली खर्च 200 यूनिट से ज्यादा हो तो स्कीम का फायदा नहीं होगा।
स्कीम वैसे नागरिकों के लिए है जो कि घरेलू बिजली को कम यूज करते हो जैसे – फैन, टीवी और ट्यूबलाइट। यदि किसी फैमिली ने अपने घर में अधिक बिजली वाले डिवाइस जैसे AC, हीटर आदि को यूज कर रखे हो तो इस स्कीम का फायदा नहीं होगा।
स्कीम में रजिस्ट्रेशन की जरूरत
यदि आपने इस स्कीम का लाभ लेना हो तो इसमें रजिस्ट्रेशन करना है। रजिस्ट्रेशन के प्रोसेस की शुरुआत हो गई है और इसमें आवश्यक डॉक्यूमेंट देने पड़ेंगे। रजिस्ट्रेशन के बगैर स्कीम का फायदा नहीं मिल सकता है।
रजिस्ट्रेशन में जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- बिजल का बिल
- इनकम प्रूफ
- एड्रेस प्रूफ
- राशन राशन
- बैंक अकाउंट नंबर
ये सभी डॉक्यूमेंट्स संलग्न करके एप्लीकेशन फॉर्म को स्थानीय बिजली विभाग के ऑफिस में सबमिट करना है।
स्कीम में निर्धारित पात्रता
- स्कीम के फायदे पाने में घर के बिजली का खर्च 2kW या कम हो।
- घर में AC, हीटर आदि ज्यादा बिजली खर्च की चीजे न हो।
- निर्धन और छोटे परिवार खासतौर पर स्कीम के लाभार्थी होंगे।
Bijli Bill Mafi Yojana में आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले बिजली विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है।
- होम पेज में Bijli Bill Mafi Yojana के फॉर्म को डाउनलोड कर लें।
- फॉर्म में अपने नाम, ऐड्रेस, मोबाइल नंबर और दूसरी डीटेल्स को दर्ज करें।
- फिर फॉर्म में कुछ डॉक्यूमेंट्स संलग्न करें जैसे आधार कार्ड, बिजली बिल और इनकम प्रूफ।
- इस फॉर्म को अपने स्थानीय बिजली विभाग के ऑफिस में सबमिट कर आए।
इसके बाद विभाग फॉर्म को जांचेगा और पात्र होने पर स्कीम से बिजली के बिलों में रियायत देगा। आर्थिक तौर पर पिछड़े परिवारों के लिए ये स्कीम बड़ी सहायता है जो कि बिल नहीं भर पाते है। इस स्कीम से निर्धन और मध्यम वर्ग की फैमिली को राहत होगी।