News

Bijli Bill Mafi Yojana 2024: यूपी में इन किसानों को मिलेगी मुफ्त बिजली, बस पूरी करनी होगी यह शर्त

Bijli Bill Mafi Yojana: यूपी सरकार ने किसानों के निजी नलकूपों के लिए मुफ्त बिजली योजना शुरू की है, जिसमें प्रति किलोवाट 140 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। किसानों को दिसंबर 2024 तक बकाया बिल चुकाने पर लाभ मिलेगा। इस योजना से छोटे और मध्यम वर्गीय किसानों को आर्थिक सहायता और कृषि उत्पादकता में बढ़ावा मिलेगा।

By Akshay Verma
Published on

Bijli-bill-mafi-yojana-2024

यूपी सरकार की तरफ से किसानों को खास स्कीम का लाभ मिल रहा है जोकि निजी नलकूपो से सिंचाई को लेकर फ्री बिजली देगी। यह स्कीम उन किसान को फायदा देगी जोकि पुराने बिजली बिल दे चुके हो। अगर किसी किसान पर बकाया बिल हो तो उनको स्कीम में लाभार्थी होने में दिसंबर 2024 तक के बिल को देना पड़ेगा। अश्वनी साहू के अनुसार, सभी किसान अपने समीप के बिजली बिल जमा करने के सेंटर या डिविजन कार्यालय में अप्लाई कर सकेंगे।

योजना की खास बाते जाने

  • बिजली निगम प्रति किलोवाट पर 140 यूनिट बिजली मुफ्त देगा। यानी 1kW के कनेक्शन वाले किसान को प्रतिमाह में 140 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी। ऐसे ही 7.46 KW (10 हॉर्स पावर) कैपेसिटी के नलकूप में हा महीना मैक्सिमम 1,045 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। इससे ज्यादा बिजली यूज करने पर चार्ज लगेंगे।
  • बकाए वाले किसान स्कीम में तभी लाभार्थी होंगे जब वो तय टाइमपीरियड में बकाए की पेमेंट कर देंगे। इसको लेकर बिजली निगम दिसंबर 2024 तक का टाइम दे चुका है। किसान किस्त में बिल दे सकते है।
  • स्कीम में सिर्फ सिंचाई के निजी नलकूप पर फायदा मिलेगा और कनेक्शन को दूसरे काम में यूज करने पर एक्शन भी लिया जाएगा।

किसान को मिलने वाले फायदे

यह स्कीम खेती में नलकूप को यूज करने वाले किसानों को फायदा देगी। फ्री बिजली मिलने से किसान पर बिजली बिल का बोझ कम होगा। स्कीम से छोटे और मध्यम वर्गीय किसानों को अधिक लाभ होगा।

उपभोक्ताओं के नंबर

गोरखपुर इलाके में स्कीम के अंतर्गत जोन-1 में 4,448 और जोन-2 में 3,161 किसान उपभोक्ताओ को जगह मिली है। ये किसान स्कीम में फायदा ले रहे है यदि उनका बकाया बिल दिया गया हो। यूपी में इस स्कीम से किसानों को आर्थिक मदद के साथ ही खेती के काम में उत्पादकता में प्रोत्साहन मिल रहा है।

ये भी देखें राशन कार्ड के नए नियम: किन लोगों को करना होगा राशन कार्ड सरेंडर?

राशन कार्ड के नए नियम: इन लोगों को करना होगा राशन कार्ड सरेंडर

इस तारीख तक रजिस्ट्रेशन कर लें

यूपी सरकार ने योजना में रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को फिर बढ़ाया है। अब योग्य किसान 15 नवंबर तक फ्री बिजली स्कीम में अपना रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे। सरकार स्कीम से 13 लाख किसानो को जोड़ने का टारगेट रख चुकी है। किंतु योजना में कम गति से रजिस्ट्रेशन होने से सरकार ने तारीख बढ़ाई है।

सभी किसान स्कीम में फायदा लेने को यूपी पावर कार्पोरेशन की वेबसाइट https://uppcl.org/uppcl/hi/ में रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इस सरकारी स्कीम से किसान का उत्साह बढ़ेगा और वो अच्छे तरीको से किसानी के काम कर पाएंगे। स्कीम के अंतर्गत बनी शर्ते मानकर किसान को फ्री बिजली का ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सकेगा।

ये भी देखें no-need-for-battery-home-load-will-run-directly-from-solar-panel-read-how-here

बैटरी की जरूरत नहीं, सोलर पैनल से सीधे चलेगा घर का लोड, जानें कैसे

Leave a Comment