Sarkari Yojana

Ladli Behna Yojana News: लाड़ली बहना योजना होगी बंद! देखें पूरी खबर

Ladli Behna Yojana News: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव पर FDMP द्वारा बैन लगाने और लाडली बहना योजना के बंद होने की अफवाहें फैल रही हैं। हालांकि, लाडली बहना योजना के बंद होने की पुष्टि नहीं हुई है, और यह खबर फर्जी मानी जा रही है।

By Akshay Verma
Published on

ladli-behna-yojana-news

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव के ऊपर FDMP की तरफ से बैन लगाया गया है। अब लाड़ली बहना योजना के भी बंद होने की न्यूज आ रही है। मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए यह न्यूज काफी बुरी है चूंकि उनको स्कीम से फायदा मिल रहा था। वैसे एमपी के सीएम ने पदभार ग्रहण करते ही काफी सारी स्कीम की शुरुआत करने की घोषणा की थी।

हर दिन मुख्यमंत्री ने किसी न किसी स्कीम की घोषणा की थी। तो अब वित्त विभाग ने इनको बैन किया है। इस लेख में आप एमपी के सीएम मोहन यादव पर लगे बैन की जानकारी पाएंगे और लाडली बहना स्कीम के बंद होने की भी जानकारी देंगे। इन सवालों के सही उत्तर पाने के लिए यह लेख अंत तक पढ़े।

लाडली बहना योजना अपडेट

एमपी में शासन के प्रायेक विभाग को ये सर्कुलर मिल गया है कि लाडली बहना स्कीम जारी नही रहेगी। यहां ध्यान रखे कि अब से वित्त विभाग की आज्ञा के बगैर किसी भी विभाग की ओर से कोई घोषणा नही होगी। सीएम यादव ने भी पद ग्रहण करते ही काफी नई स्कीम का ऐलान किया है। ऐसे प्रदेश की आर्थिक दशा खराब हो सकती है। इस वजह से FDMP ने मुख्यमंत्री पर बैन लगाया है चूंकि उनके ऊपर ये कारवाही जरूरी हो गई थी।

क्या लाडली बहना योजना बंद होगी ?

लाडली बहना योजना के बंद होने के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। यह योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से चलाई जा रही है, जिसमें पात्र महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है।

सरकार ने इस योजना को महिलाओं के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण माना है, और इससे संबंधित किसी भी प्रकार की बंद होने की सूचना अभी तक सामने नहीं आई है। योजना का संचालन और धनराशि का वितरण राज्य सरकार की प्राथमिकताओं पर निर्भर करेगा, और यदि भविष्य में इस योजना में कोई बदलाव आता है, तो उसे आधिकारिक रूप से सूचित किया जाएगा।

ये भी देखें pm-internship-scheme-eligibility-application-process-and-how-to-apply-at-pminternship-mca-gov-in

PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप के लिए कल से करें आवेदन, जानें कौन हैं योग्य और डॉक्यूमेंट लिस्ट

योजना पर आया था बयान

थोड़े दिनों पूर्व एमपी के वरिष्ठ मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने स्कीम को जनता से समर्थन की बात कही थी। इसी से अनुमान प्रबल होते है कि ये स्कीम एकदम बंद हो जाएगी।

सीएम कैसे स्कीम घोषित करेंगे

अब एमपी के वित्त विभाग ने सीएम डॉ मोहन पर बैन लगाया है। अब सीएम को किसी भी नई स्कीम को बनाने की प्लानिंग में उनको वित्त विभाग के स्तर पर शुरू करना होगा।

ये भी देखें Mukhyamantri Pashudhan Vikas Yojana 2024 : पशुपालन करने वाले किसानों को मिलेगा 90% तक सब्सिडी, जाने आवेदन प्रक्रिया

Mukhyamantri Pashudhan Vikas Yojana 2024 : पशुपालन करने वाले किसानों को मिलेगा 90% तक सब्सिडी, जाने आवेदन प्रक्रिया

Leave a Comment