PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: देश में ग्रीन ऊर्जा को बढ़ाने के लिए सरकार अपनी पूरी कोशिश पर लगी हुई है। इसके लिए सरकार ने कई प्रकार की योजनाएं शुरू की है जिसके तहत देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां जुड़ी हुई हैं। इसी प्रकार केंद्र सरकार द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को आरम्भ किया है।
इस योजना के माध्यम से देश में सौर ऊर्जा के इस्तेमाल में बढ़ावा किया जा रहा है। आप इस योजना में आवेदन करके सौर ऊर्जा का लाभ ले सकते हैं। सौर ऊर्जा की सहायता से आपको बिजली बिल की समस्या से राहत प्रदान होगी और बार-बार बिजली कट से परेशान नहीं होना होगा। तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए इस योजना की सम्पूर्ण डिटेल्स जानते हैं।
यह भी पढ़ें: सभी महिलाओं को मिल रही फ्री सिलाई मशीन, जल्दी फॉर्म भरें
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा ऑफलाइन और ऑनलाइन प्रक्रिया को शुरू किया गया है। जो भी इच्छुक नागरिक योजना का बेनिफिट लेना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन सफल रूप से होने के बाद नागरिकों को लाभ दिया जाता है। जब आपका आवेदन स्वीकृत हो जाता है तो उसके बाद आपके घर में सोलर पैनल स्थापित किया जाएगा।
सरकार ने इस योजना के संचालन के लिए 75000 करोड़ रुपए इन्वेस्ट किया है ताकि देश में सभी नागरिकों को इसका लाभ मिल सके। योजना के तहत नागरिकों को सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार 78000 रुपए की छूट प्रदान कर रही है।
Surya Ghar योजना का उद्देश्य
देश में नागरिकों को बिजली की समस्या एवं अधिक बिजली बिल की परेशानी से छुटकारा दिलाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana को शुरू किया गया है। साथ ही योजना के तहत पर्यावरण का प्रदूषण मुक्त करने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा को अधिक बढ़ावा दिया जा रहा है।
योजना की पात्रता क्या है?
- देश के नागरिकों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
- एक बार लाभ लेने के पश्चात आवेदक फिर से योजना में आवेदन नहीं कर सकता है।
- जिन नागरिकों के पास बिजली कनेक्शन उपलब्ध हैं वे ही इस स्कीम में आवेदन कर सकेंगे।
- भारत के मूल निवासी ही इस योजना के पात्र समझे जाएंगे।
- 18 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिक इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने हेतु पात्र हैं।
- आवेदन के लिए नागरिक की सालाना आय 1,50,000 रूपए से कम होनी जरुरी है।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- पुराना बिजली का बिल
- बीपीएल कार्ड
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभ
- योजना के तहत नागरिकों को सोलर पैनल प्रदान किए जाएंगे, जिन्हें घर की छतों पर लगाया जाएगा।
- स्कीम के तहत उम्मीदवार को 300 यूनिट का लाभ फ्री में दिया जाएगा।
- योजना के तहत मिलने वाले लाभ से नागरिकों को अब से बिजली की समस्या से परेशान नहीं होना होगा।
- सोलर पैनल वातावरण के अनुकूल होते हैं यानी की ये पर्यावरण को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana हेतु आवेदन कैसे करें?
- उम्मीदवार को सर्वप्रथम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.pmsuryaghar.gov.in पर जाकर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
- होम पेज में आपको Apply for Rooftop Solar के लिंक पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको अपना राज्य, जिला सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपको Electricity Distribution Company/Utility और Consumer Account Number को डालकर कैप्चा कोड दर्ज करना है।
- लास्ट में आपको Next के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- कलसिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- आवेदन फॉर्म में अब जो भी जानकारी मांगी गई है उन्हें आपको ध्यान से दर्ज करना है। इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर दें।
- नीचे आपको सबमिट का बटन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार आपका योजना में सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाता है।