News

Petrol Diesel Prices: दिवाली से ठीक पहले गिर गए पेट्रोल-डीजल के दाम, देखें आपके शहर में क्‍या है रेट?

Petrol Diesel Prices: वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल के दाम घटने से भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी देखी गई। गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में तेल के दाम कुछ पैसे कम हुए हैं, जबकि चार प्रमुख मेट्रो शहरों में कोई बदलाव नहीं है।

By Akshay Verma
Published on

latest-petrol-diesel-price-today-on-october-30

वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल के दाम दुबारा 71 डॉलर के करीब आ चुके है। इससे भारत में डीजल-पेट्रोल के रिटेल दामों पर भी प्रभाव दिखने लगा है। सरकार की ऑयल कंपनियों ने दीवाली से पहले ही तेल के दामों में कमी से नागरिकों को खुश किया है। किंतु दिल्ली-मुंबई आदि 4 मेट्रोसिटी में तेल के दामों में भी तक चेंज नहीं दिखा है। सरकारी तेल कंपनी के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर में पेट्रोल 15 पैसे कमी के साथ 94.66 रुपए ली पर आया है।

इसी तरह से डीजल का दाम 18 पैसे की कमी से 87.76 रुपए हुआ है। गाजियाबाद में पेट्रोल का दाम 12 पैसे कम होकर 94.53 रुपए और डीजल में 14 पैसे की कमी से 87.61 रुपए प्रति ली. पहुंचा है। हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल के मूल्य 14 पैसे की कमी से 94.97 रुपए/ ली. और डीजल में 14 पैसे की कमी से 87.83 रुपए रहा।

पेट्रोल के मूल्य तय करने का तरीका

कच्चे तेल से रिटेल में बिकने वाले तेल का दाम कैसे तय होता है? ग्राहक के पास आने तक पेट्रोल-डीजल को काफी फेज से गुजरा जाता है। इसके मूल्य में कच्चे तेल का मूल्य, रिफाइनिंग, ढुलाई, प्रवेश शुल्क, तेल कंपनी के कमीशन, डीलर के कमीशन, सरकारी एक्साइज टैक्स और स्टेट का वैट आदि जुड़ता है।

ये भी देखें 5 Days working in Bank: अब से हफ्ते में 5 दिन खुलेंगे बैंक! बदलेगा टाइम, ये होगा सोमवार से शुक्रवार का नया समय

5 Days working in Bank: अब से हफ्ते में 5 दिन खुलेंगे बैंक! बदलेगा टाइम, ये होगा सोमवार से शुक्रवार का नया समय

हरदीप पुरी ने शुक्रिया कहा

हरदीप पुरी अपने एक्स पर लिखते है कि धनतेरस के मौके पर ऑयल कंपनियों की तरफ से पेट्रोल पंप डीलर्स को इस गिफ्ट पर दिल से वेलकम है। 7 सालो की मांगे पूरी हो गई और माल़ ढुलाई को ठीक करने से दुर्गम जगहों के ग्राहकों को फायदा मिलेगा। इससे देशभर की काफी भागो पर पेट्रोल-डीजल के दाम कम होंगे।

भविष्य में दाम कम होने का गणित

हरदीप पुरी ने भविष्य में इस निर्णय से पेट्रोल-डीजल के दामों में कम होने बात कही। डीलर्स का कमीशन बढ़ जाने से ओडिशा के मलकानगिरी के कुनानपल्ली और कालीमेला में पेट्रोल के दाम 4.69 रुपए और 4.55 रुपए तक कम होंगे। डीजल के दाम भी क्रमश 4.45 रुपए और 4.32 रुपए तक कम होंगे। ऐसे ही छत्तीसगढ़ के सुकमा में पेट्रोल के दाम में 2.09 रुपए और डीजल के दाम 2.02 रुपए कम होंगे।

4 मेट्रोसिटी में पेट्रोल-डीजल के मूल्य/ लीटर

  • दिल्ली – पेट्रोल (94.72 रुपए) और डीजल (87.62 रुपए)
  • मुंबई – पेट्रोल (103.44 रुपए) और डीजल (89.97 रुपए)
  • चेन्नई – पेट्रोल (100.76 रुपए) और डीजल (92.35 रुपए)
  • कोलकाता – पेट्रोल (104.95 रुपए) और डीजल (91.76 रुपए)।

यहां पेट्रोल-डीजल के दाम घटे

  • गाजियाबाद – पेट्रोल 94.53 रुपए और डीजल 87.61 रुपए प्रति लीटर हुआ
  • नोएडा – पेट्रोल 94.66 रुपए और डीजल 87.76 रुपए प्रति लीटर हुआ
  • गुरुग्राम – पेट्रोल 94.97 रुपए और डीजल 87.83 रुपए प्रति लीटर हुआ।

ये भी देखें ration-card-village-wise-list-2024

Ration Card Village Wise List 2024: राशन कार्ड की नई ग्रामीण लिस्ट जारी

Leave a Comment