News

दिवाली के अगले दिन से बदल जाएंगे नियम, LPG की कीमत से लेकर म्यूचुअल फंड तक सरकार का बड़ा फैसला, जानें

November rules: नवंबर में LPG सिलेंडर, म्यूचुअल फंड, क्रेडिट कार्ड, मेसेज ट्रेसबिलिटी, ATF और CNG-PNG की कीमतों में बदलाव होने की संभावना है, जो लोगों की जेब पर असर डाल सकते हैं। साथ ही, 13 दिन की बैंक छुट्टियां भी रहेंगी, जिससे बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होंगी।

By Akshay Verma
Published on

lpg-to-mutual-funds-share-market-rules-to-change-from-1-nov

अब अक्तूबर महीना भी कुछ ही दिन में खत्म हो जाएगा और आखिरी तारीख यानी 31 अक्तूबर में ही दिवाली भी है। नए महीने में ही पैसे से संबंधित 5 नियम बदलने वाले है जिसमें LPG सिलेंडर के दाम से लेकर म्यूचुअल फंड शेयर मार्केट के नियम आते है। अब आपको बता देते है कि ऐसे बदलाव से आपकी जेब पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।

वैसे यह जान ले कि हर एक महीने की शुरुआत में काफी नियम बदल जाते है। गवर्नमेंट और निजी कंपनियों में नियम बदलते है जो कि सीधे सामान्य लोगों से जुड़े होते है।

LPG सिलेंडर की कीमत

सामान्य रूप से सरकार की तरफ से हर महीने की शुरुआत में घरेलू और व्यवसाई LPG सिलेंडर के मूल्य बदले जाते है। इसी तरीके से नवंबर की पहली तारीख से LPG सिलेंडर के मूल्य भी बदल सकते है।

म्यूचुअल फंड के नियमों में बदलाव

जो लोग शेयर मार्केट या म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हो तो उन्हें ये नया नियम सीधे तौर पर प्रभावित करेगा। नवंबर महीने से SEBI की तरफ से इनसाइडर ट्रेडिंग की रोकथाम को लेकर नए नियम बने है जो कि पहली तारीख से मान्य होंगे। म्यूचुअल फंड यूनिट्स को भी SEBI ने इनसाइडर ट्रेडिंग नियम में सम्मिलित कर दिया है।

क्रेडिट कार्ड के नियम बदलेंगे

भारत का टॉप पब्लिक बैंक SBI अपने क्रेडिट कार्ड से एक स्टेटमेंट साइकिल में 50,000 रुपए से अधिक के यूटिलिटी बिल के भुगतान के ऊपर 1% एक्सट्रा चार्ज लेने वाला है। बैंक ने शौर्य/ डिफेंस क्रेडिट कार्ड के अलावा प्रत्येक अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड का फाइनेंस चार्ज बदलेगा।

ये भी देखें UKSSSC Recruitment 2024: खुशखबरी! UKSSSC में निकली बंपर सरकारी नौकरी, 12वीं पास से ग्रेजुएट करें अप्लाई

UKSSSC Recruitment 2024: खुशखबरी! UKSSSC में निकली बंपर सरकारी नौकरी, 12वीं पास से ग्रेजुएट करें अप्लाई

मेसेज ट्रेसबिलिटी

इनके अतिरिक्त नवंबर की शुरुआत से मेसेज ट्रेसबिलिटी लागू होने के निर्देश जारी हुए है। इस तरह से कॉल के अलावा मैसेज की चेकिंग HBI हो सकती है। सरकार इस नियम से फेक कॉल और स्पैम की रोकथाम करने की तैयारी में है।

इस तरह की फेक कॉल और स्पैम को खास कीवर्ड के माध्यम से ट्रेस किया जा सकेगा। इस नियम से टेलीकॉम सेक्टर की Jio, Airtel और अन्य कंपनी अपने ग्राहकों को ज्यादा सुरक्षा दे सकेगी।

ATF और CNG-PNG के मूल्य

हर महीने की शुरू होने पर ऑयल कंपनियों की तरफ से LPG सिलेंडर के मूल्य को बदलने सहित CNG-PNG और ATF के मूल्य को बदला जाता है। बीते महीने में एयर फ्यूल के मूल्य में कमी हुई है और नवंबर में भी इसके मूल्य में कमी के अनुमान लग रहे है।

नवंबर के ज्यादा बैंक हॉलीडे

नवंबर के त्योहार, पब्लिक हॉलिडे और विधानसभा इलेक्शन को लेकर कराई बैंक हॉलीडे रहेंगे। ऐसे में कुल 13 दिनों तक नवंबर में बैंक का काम नही होगा। हालांकि ग्राहक ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस को यूज कर सकेंगे।

ये भी देखें सरकारी नौकरी: ग्रेजुएट्स के लिए PGT, TGT के 9389 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 95 हजार से ज्यादा

सरकारी नौकरी: ग्रेजुएट्स के लिए PGT, TGT के 9389 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 95 हजार से ज्यादा

Leave a Comment