News

School Holidays in November: स्कूल कॉलेज की छुट्टियाँ घोषित, देखें पूरी लिस्ट

November Holidays List: नवंबर में सरकारी कर्मियों, छात्रों और बैंक कर्मियों के लिए कुल 12 छुट्टियाँ हैं, जिसमें त्योहारों और चार रविवार का अवकाश शामिल है। छुट्टियों की जानकारी सरकारी वेबसाइटों या कार्यालयों से लेकर पहले से यात्रा या कार्य योजनाएँ बनाई जा सकती हैं।

By Akshay Verma
Published on

school-holidays-in-november

काफी सरकारी कर्मी, स्टूडेंट्स और जॉब करने वाले लोगो को नवंबर में रहने वाले अवकाशों की जानकारी लेनी होती है। पहले से ही महीनेभर की छुट्टियों का कार्यक्रम जानकर वे लोग अपने काम या घूमने की प्लानिंग करना चाहते है। अब जो लोग भी सरकारी कर्मी, बैंक कर्मी या स्कूल/ कॉलेज के छात्र हो तो उनका पहले से छुट्टियों को जान लेना काफी अच्छा होगा।

अब अक्टूबर का महीना खत्म होने हो है और सरकार की तरफ से नवंबर महीने में छुट्टियों की जानकारी दी जा चुकी है। आज के लेख आपको आने वाले नवंबर महीने की छुट्टियों की डीटेल्स दे रहे है।

इन दिनों स्कूल रहेंगे बंद

मिडिया से मिली खबर के अनुसार, नवंबर महीने में सरकारी ऑफिस, बैंक और स्कूल/ कॉलेज में कुल 12 दिनों का अवकाश रहने की उम्मीद है। इन छुट्टियों में पर्व और खास दिन समेत रविवार के भी अवकाश आते है। सरकारी जगह पर इन 12 दिन में अनिवार्य छुट्टी रहने वाली है। कर्मियों और स्टूडेंट्स के मामले में नवंबर बहुत फायदा दे रहा है चूंकि इसमें कई त्योहारों की वजह से काफी छुट्टी है।

नवंबर में छुट्टियों की जानकारी

  • 31 अक्टूबर – दिवाली हों जाने पर 2 नवंबर को गोवर्धन पूजन होगा।
  • 3 नवंबर – भईया दूज का त्योहार होगा जिसमे काफी प्रदेशों की इच्छुक छुट्टी रहेगी।
  • 7 नवंबर – छत पूजा की छुट्टी, यह यूपी और बिहार में खासतौर से मनाते है। काफी जगह पर इसके लिए ऐच्छिक छुट्टी रहने वाली है।
  • 15 नवंबर – देशभर में गुरु नानक जयंती की राष्ट्रीय छुट्टी रहने वाली है।
  • रविवार – नवंबर में पूरे 4 रविवार की छुट्टियां रहेगी।

सरकारी जगह और बैंक की छुट्टियां

सरकारी ऑफिस और बैंक में नवंबर की छुट्टियों का कार्यक्रम घोषित हो चुका है। त्योहारों के साथ ही बैंक में 5 एक्स्ट्रा दिनों की भी छुट्टियां रह सकती है। हालांकि बैंको की छुट्टी लिस्ट राज्यो के मुताबिक चेक कर ले। इन दिनों बैंक कर्मियों को रिलेक्स करने का अच्छा मौका मिलेगा।

ये भी देखें भारतीय सेना ने सभी रैंक के सैनिकों के लिए जारी किया इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 155306, संकट के समय के लिए यह नंबर

भारतीय सेना ने सभी रैंक के सैनिकों के लिए जारी किया इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 155306, संकट के समय के लिए यह नंबर

ऐच्छिक छुट्टियों को देखने का तरीका

यदि किसी को उसके राजू की ऐच्छिक छुट्टियों को जानना हो तो इसके पूरे कार्यक्रम को ऑफिस या विद्यालय जाकर जान सकते है। यह ऐच्छिक छुट्टियां प्रदेश और इलाके के अनुसार अलग हो सकती है। इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट को ऑफिस या विद्यालय से दी जाने वाली है। इन छुट्टीयो की डीटेल्स को जानकर आप अपनी प्लानिंग कर सकेंगे। जॉब करने वाले अपने ऑफिस या नियोक्ता से बात करे।

नवंबर की छुट्टियां ऑनलाइन देखना

आप चाहे तो नवंबर महीने की छुट्टियों के प्रोग्राम को शैक्षिक या सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देखे सकेंगे। साथ ही काफी खबरों की वेबसाइट पर आपको छुट्टियों की लिस्ट मिल जाएगी।

ये भी देखें 10 दिनों में सस्ता हुआ सोना! भारत में क्यों है निवेश और खरीदारी का सुनहरा मौका?

10 दिनों में सस्ता हुआ सोना! भारत में क्यों है निवेश और खरीदारी का सुनहरा मौका?

Leave a Comment