Sarkari Yojana

Ladki Bahin Yojana Kist & Diwali Bonus: दीपावली पर महिलाओं को मिलेंगे 5500 रुपए, किस्त के साथ बोनस

Ladki Bahin Yojana Kist: महाराष्ट्र सरकार की माझी लाडकी बहिण योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपए की आर्थिक मदद मिलती है। दिवाली के अवसर पर उन्हें 3,000 रुपए तक का बोनस भी दिया जाएगा, जिससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

By Akshay Verma
Published on

ladki-bahin-yojana-kist-diwali-bonus

महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य की महिलाओं को आर्थिक मदद देने वाली माझी लाडकी बहिन योजना शुरू की है। प्रदेश की लाखो महिलाओ को स्कीम में अप्लाई करके फायदा मिल रहा है और वो हर महीना 1,500 रुपए की प्रोत्साहन राशि पाती है। लाभार्थी महिला को यह रकम डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में प्राप्त होगी।

इससे महिलाओं को आर्थिक स्थिति में बहुत बेहतरी देखने को मिल रही है। अब बची रह गई महिलाएं भी स्कीम में अप्लाई करके फायदा ले सकती है।

लाड़की बहिन योजना

महाराष्ट्र में काफी महिलाओं ने अभी तक माझी बहिन योजना में अप्लाई नही किया है तो वो यह जान ले कि इस स्कीम में ऑनलाइन अप्लाई कर सकती है। जो महिलाएं योजना का फायदा ले रही है उनको दिवाली के मौके पर बोनस के पैसे भी मिलेंगे। इस राशि को महिलाएं अपने बैंक अकाउंट में डायरेक्ट पाने वाली है।

सीएम की तरफ से महिलाओं को गिफ्ट मिलने वाला है। अब सीएम ने दीवाली के मौके पर महिला लाभार्थियों को आर्थिक मदद के साथ ही बोनस देने का फैसला कर लिया है।

दिवाली पर ज्यादा पैसे देती सरकार

योजना में लाभार्थी महिला अपने खाते में अक्तूबर महीने की 1,500 रुपए की प्रोत्साहन रही पाने वाली है। अब महिलाओं को इस रकम के साथ ही दिवाली का बोनस भी मिलने वाला है जो कि सरकार की तरफ से हर बहन पाने वाली है। दिवाली के बोनस के पैसे किस्त के साथ बैंक खाते में मिलेंगे। सरकार यह स्कीम महाराष्ट्र की महिलाओं को आर्थिक मदद देने को लाई है।

ये भी देखें E Shram Card Status Check- ई श्रम कार्ड की नई क़िस्त जारी, जल्दी स्टेटस चेक करें

E Shram Card Status Check: ई श्रम कार्ड की नई क़िस्त जारी, जल्दी स्टेटस चेक करें

सरकार से महाराष्ट्र की महिलाओं को एक कल्याणकारी स्कीम का फायदा मिल रहा है। अभी तक इस स्कीम में कुल 2.50 लाख महिलाओं को 1,500 रुपए की प्रोत्साहन राशि हर महीना मिल रही है। योजना का फायदा महिलाएं सीधे उनके बैंक खाते में पाती है।

मिलने वाली किस्त और दिवाली बोनस

सरकार की तरफ से माझी लाड़की योजना की लाभार्थी महिला को दिवाली के मौके पर 3 हजार रुपए बोनस के रूप में मिलेंगे। वही कुछ महिलाएं 2,500 रुपए का बोनस पा सकेगी। मिले डेटा के मुताबिक इस किस्त में महिलाएं 5,500 रुपए की रकम बैंक खातों में पाएंगी। इसमें अक्तूबर नवंबर महीनों की किस्त 3 हजार रुपए के साथ 2,500 रुपए का बोनस मिलेगा।

किस्त-बोनस खाते में आने का समय

काफी महिलाओं का प्रश्न है कि उनको माझी लाड़की बहिन योजना में दिवाली बोनस की राशि कब मिल जाएगी। वह यह जान ले कि सरकार दिवाली से पहले ही अक्तूबर में इस बोनस के पैसे महिलाओं के बैंक अकाउंट में सीधे भेजने वाली है।

इस ट्रांसफर में किस्त के साथ बोनस के पैसे मिलने वाले है। अब जिन महिलाओं को अपनी किस्त का इंतजार हो तो उनको दिवाली का बोनस बैंक अकाउंट में सही समय मिलेंगे।

ये भी देखें Atal Pension Yojana: 60 की उम्र में हर महीने ₹5,000 की पेंशन! इन आसान स्टेप्स में करें आवेदन

Atal Pension Yojana: 60 की उम्र में हर महीने ₹5,000 की पेंशन! इन आसान स्टेप्स में करें आवेदन

Leave a Comment