Sarkari Yojana

40 हजार रुपए दे रही सैर-सपाटे के लिए योगी सरकार, तुरंत बनाएं घूमने का प्लान, ऐसे मिलेगा पैसा

CM Tourism Fellowship Scheme: योगी सरकार ने यूपी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए "सीएम टूरिज्म फेलोशिप स्कीम" शुरू की है। इसके तहत 40 वर्ष तक के ग्रेजुएट नौजवानों को 40,000 रुपये प्रतिमाह फेलोशिप दी जाएगी। इसका उद्देश्य युवाओं को पर्यटन के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना है।

By Akshay Verma
Published on

Yogi-government-launched-a-unique-scheme-you-will-get-40-thousand-rupees-per-month-for-travelling

केंद्र और प्रदेशों की सरकारें कई सारी फायदेमंद योजनाओं को नागरिकों के लिए शुरू कर चुकी है। इनके माध्यम से वो देशवासियों का भला करना चाहती है। किंतु अब हम जो योजना बताने वाले है उससे आपको काफी खुशी मिलेगी। यूपी में योगी सरकार ने नागरिकों के सैर-सपाटे के लिए 40,000 रुपए देने की योजना शुरू की है। सरकार ने सीएम टूरिज्म फेलोशिप स्कीम के तहत 40 वर्ष आयु के ग्रेजुएट नौजवानों को यह रकम देने का निर्णय किया है।

युवाओं को 40 हजार रुपए की फेलोशिप

प्रदेश में पर्यटन को प्रोत्साहन देने वाली इस स्कीम का नाम सरकार ने सीएम टूरिज्म फेलोशिप स्कीम रखा है। प्रदेश में 40 वर्ष की आयु के ग्रेजुएट नौजवान अप्लाई कर सकेंगे। यहां सरकार की तरफ से स्कीम में कुछ शर्तें भी तय की है। तो यह जान ले कि योजना में आवेदक का 60% मार्क्स में ग्रेजुएट करना जरूरी है।

यह फेलोशिप 12 महीना तक रहने वाली है किंतु इसको जरूरी होने पर आगे भी बढ़ाया जा सकेगा। स्कीम के तहत फेलोशिप लेने वाले युवक यूपी में घूमकर टूरिज्म को प्रोत्साहन देने के उपाय सरकार को देंगे। साथ ही वो यूपी में टूरिज्म के प्रचारक भी बनेंगे।

ऐसे नौजवानों को प्राथमिकता मिलेगी

प्रदेश के पर्यटन मंत्री कहते है कि इस टूरिज्म फेलोशिप में वो शोधार्थी विधार्थी प्राथमिकता पाने वाले है जोकि बीबीए, एमए, एमफिल, पीएचडी, टूरिज्म ऐंड ट्रैवल मैनेजमेंट, एमबीए-हॉस्पिटैलिटी टूरिज्म ऐंड ट्रैवल, पीजी डिप्लोमा-ट्रैवल ऐंड टूरिज्म, हॉस्पिटैलिटी, पर्यटन व पुरातत्व में डिग्री या डिप्लोमा।

ये भी देखें ladli-behna-awas-yojana-list-2

Ladli Behna Awas Yojana List 2024: लाडली बहनों को मिलेंगे 1 लाख 20 हजार रुपये, नई लिस्ट हुई जारी जल्दी देखें नाम

फेलोशिप पाने का अप्लाई प्रोसेस

यूपी में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह बताते है कि राज्य सरकार की इस बेहतरीन स्कीम में अप्लाई करने में आवेदकों को टूरिज्म की आधिकारिक वेबसाइट uptourism.gov.in/en को ओपन करना है। अप्लाई करने पर आवेदकों को मेरिट लिस्ट के मुताबिक चुना जाना है। जिनका नाम इस सूची में होंगा उनको घूमने-फिरने को लेकर 40,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि हर महीने मिलने वाली है।

पर्यटन में असीमित संभावनाएं – पर्यटन मंत्री

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के अनुसार, टूरिज्म सेक्टर में अपार संभावनाएं है। इसी कारण से सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से इस सीएम टूरिज्म फेलोशिप प्रोग्राम को शुरू किया है। यह टूरिज्म डिपार्टमेंट की योजनाओं में भी तेजी लाएगा। उम्मीदों से फेलोशिप योजना में आवेदन मांगे गए है। सरकार नौजवानों और पर्यटकों को मदद देना चाहती है।

ये भी देखें ARMY MES Bharti 2024: आर्मी के 41822 पदों पर होगी बंपर भर्ती, इस तरह से करें आवेदन

ARMY MES Bharti 2024: आर्मी के 41822 पदों पर होगी बंपर भर्ती, इस तरह से करें आवेदन

Leave a Comment