News

Good News: दिवाली पर लगातार 6 दिनों की रहेगी छुट्टी, बैंक स्कूल-कॅालेज सब बंद, देखें लिस्ट

Diwali Holiday: दिवाली की छुट्टियां 29 अक्टूबर से शुरू होकर 3 नवंबर तक चलेंगी, जिसमें विभिन्न त्योहारों जैसे धनतेरस, छोटी और बड़ी दिवाली, गोवर्धन पूजा, और भैया दूज शामिल हैं।

By Akshay Verma
Published on

good-news-there-will-be-holiday-for-6-consecutive-days-on-diwali-banks-schools-and-colleges-will-all-be-closed-see-the-list

अब दिवाली को कुछ ही दिन रह गए है और लोगों ने दीवाली की छुट्टियों को लेकर प्लान करने शुरू कर दिए है। इस दिवाली पर लोगों को 4-5 दिनों की छुट्टी मिलने वाली है। और छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां पर लोगों को 6 दिनों का अवकाश मिलने वाला है।

दिवाली की छुट्टियां अक्तूबर के अंतिम हफ्ते से शुरू होकर नवंबर के शुरू तक रहने वाली है। आपको यहां पर दिवाली पर अवकाशों की सूची को देखकर प्लानिंग करनी है कि किन दिनों में दिवाली के अवकाश रहने वाले है।

इन तारीख से छुट्टियों की शुरुआत

अब यह जान ले कि दिवाली की छुट्टियां 29 अक्तूबर (धनतेरस) से पड़ने वाली है। इसके अगले दिन नरक चतुर्थी यानी छोटी दीपावली है और इसको लेकर भी स्कूल बंद रहने वाले है। अब दीवाली के दिन को लेकर इस बार शंका की स्थिति बनी हुई है। पंचांग के जानकर विद्वान कह रहे है कि अब की बार की दिवाली 31 अक्तूबर के दिन पड़ेगी। इस हिसाब से 31 अक्तूबर तक ही स्कूलों में दिवाली की छुट्टी रहेगी।

ये भी देखें माझी लड़की बहिन योजना लिस्ट: 1500 रुपए की नई लिस्ट जारी, यहाँ से नाम चेक करें

माझी लड़की बहिन योजना लिस्ट: 1500 रुपए की नई लिस्ट जारी, यहाँ से नाम चेक करें

गोवर्धन और भैया दूज की छुट्टी

दिवाली के अगले दिन यानी 1 नवंबर को काफी स्थानों पर स्कूल की छुट्टी रह सकती है। काफी स्थानों पर बीच के 1 दिन में स्कूल बंद रह सकते है और छुट्टियां चलेगी। 2 नवंबर के दिन गोवर्धन पूजन होगा और 3 अक्तूबर के दिन भैया दूज रहने वाला है। इन दोनों ही त्योहारों पर छुट्टी रहने वाली है। और इस दिन रविवार भी रहने वाला है।

इन दिनों पर बैंक की छुट्टी

ध्यान रखे कि रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से 31 अक्तूबर को दिवाली की छुट्टी रखी गई है। इस तरह से यूपी, बिहार, आंध्र प्रदेश, गोवा, कर्नाटक, केरल, पुडुचेरी, तेलंगाना और तमिलनाडु समेत काफी प्रदेशों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। अधिकांश प्रदेशों में 4 दिनों के लगातार अवकाश रहने वाले है। बैंकों में छोटी दिवाली पर 30 अक्तूबर और बड़ी दिवाली पर 31 अक्तूबर पर छुट्टी रहेगी।

ये भी देखें Gold and Silver Price Today 5 November 2024: सोने की कीमत में आई जोरदार गिरावट, देखें कितना सस्ता हुआ सोना

Gold and Silver Price Today 5 November 2024: सोने की कीमत में आई जोरदार गिरावट, देखें कितना सस्ता हुआ सोना

Leave a Comment