Sarkari Yojana

Dairy Business Subsidy Yojana: डेयरी खोलने के लिए मिल रहे 31.25 लाख रुपये, इस तरीके से उठाएं फायदा, पूरा प्रोसेस देखें

Dairy Business Subsidy Yojana: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई नंदिनी कृषक समृद्धि योजना किसानों की आय बढ़ाने और डेयरी फार्मिंग को प्रोत्साहित करने के लिए है। इस योजना के तहत, किसान अच्छी नस्ल की गायें खरीद सकते हैं और डेयरी यूनिट शुरू करने पर 50% सरकारी सब्सिडी मिलेगी।

By Akshay Verma
Published on

you-are-getting-rs-31-lakh-for-opening-a-dairy-business

नंदिनी कृषक समृद्धि योजना को यूपी सरकार ने शुरू किया है जो कि प्रदेश के किसान नागरिक की इनकम बढ़ाकर उनको समृद्ध करेगा। यह स्कीम लाभार्थी किसान को अच्छी क्वालिटी की नस्ल वाली गाय को लेने के लिए आर्थिक मदद देगी। अब जो किसान डेयरी फार्म की शुरुआत करने की प्लानिंग कर रहे हो तो वो इस योजना से जुड़ सकते है।

यूपी को अच्छी नस्ल की गाय

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह स्कीम किसानों को फायदा देकर साहिवाल, गिर, थापरकर और गंगातीरी आदि नस्ल की गायों को खरीदने का मौका दिया है। यूपी में प्रति पशु कम दूध मिलने की दिक्कत खत्म करने को ही ये नस्ल सुधारने की योजना लाई है। स्कीम में प्रदेश के डेयरी आयुक्त और मिशन निदेशक काम को देखेंगे। अब दूध की मात्रा भी बढ़ेगी और किसान की आमदनी में वृद्धि होगी।

सरकार से सब्सिडी मिलेगी

योजना में लाभार्थी को 25 दुधारू गाय की डेयरी यूनिट शुरू करने में तय 62.5 लाख रुपए निवेश पर 50 फीसदी सरकारी सब्सिडी मिलने वाली है। हर एक को अधिक से अधिक 31.25 लाख रुपए मिलेंगे और शुरू में ये स्कीम यूपी के 10 संभागीय मुख्यालयों में शुरू होगी। लाभार्थी बनने को न्यूनतम 3 सालो के मवेशी पालन का अनुभव जरूरी है और जमीन की योग्यताएं भी हो।

3 चरणों में फायदा मिलेगा

सरकार इस स्कीम को 3 फेज में चलाती है और हर फेज में लोगों को फायदा मिलता है। पहले फेज में डेयरी लगाने को 25 फीसदी की सब्सिडी मिलेगी। फिर गाय की खरीदारी, उनका 3 सालो का बीमा, परिवहन को 12.5% सब्सिडी और आखिरी फेज में प्रोजेक्ट खर्च का शेष 12.5 फीसदी सब्सिडी मिलती है।

ये भी देखें Solar Subsidy Yojana: छत पर लगवाएं फ्री सोलर पैनल, जीवनभर बिजली बिल भूल जाएं

Solar Subsidy Yojana: छत पर लगवाएं फ्री सोलर पैनल, जीवन भर बिजली बिल भूल जाएं

इन दस्तावेजों से मिलेगी सब्सिडी

उम्मीदवार को लाभार्थी बनने में 3 सालो के पशुपालन के अनुभव को सिद्ध करना है और गायों के कानों की टैगिंग भी तय करनी होगी। उम्मीदवार के पास डेयरी लगाने को कम से कम 0.5 एकड़ जमीन और हरे चारे को 1.5 एकड़ जमीन होना जरूरी है। साथ ही ये दस्तावेज जरूरी है,

  • आईडी प्रूफ
  • एड्रेस प्रूफ
  • बैंक अकाउंट डीटेल्स
  • पासपोर्ट साइज के फोटो
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर।

योजना में अप्लाई करने का तरीका

उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अप्लाई कर सकते है। यदि उम्मीदवार ज्यादा हो तो चुनाव मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता की समिति ने ई-लॉटरी से करना है। शुरुआती चरण में स्कीम अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, झांसी, मेरठ, आगरा और बरेली आदि जिलों से शुरू होगी।

इस प्रकार से सरकार नंदिनी कृषक समृद्धि स्कीम यूपी में डेयरी का काम करने वाले किसानों को उनकी इनकम वृद्धि और यूपी में दुग्ध उत्पादन में भागीदारी करने का मौका देगी।

ये भी देखें PPU Google Form ABC ID: PPU के छात्रों के लिए बड़ी खबर! ABC ID बनाएं और यूनिवर्सिटी से लिंक करें

PPU Google Form ABC ID: PPU के छात्रों के लिए बड़ी खबर! ABC ID बनाएं और यूनिवर्सिटी से लिंक करें

Leave a Comment