Sarkari Yojana

Government Schemes: 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए फायदे का सौदा हैं ये सरकारी योजनाएं, जान लीजिए नाम

Government Schemes: सरकार बच्चों और सीनियर सिटीजन के लिए कई योजनाएं चला रही है। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए "NPS वात्सल्य योजना," "सुकन्या समृद्धि योजना," और "पब्लिक प्रोविडेंट फंड" जैसी योजनाएं शामिल हैं। इनसे बच्चों का भविष्य सुरक्षित और आर्थिक रूप से मजबूत हो सकता है।

By Akshay Verma
Published on

government-schemes-for-under-18-children-know-the-names-of-these-schemes

देश की सरकार भारतीय लोगों को काफी अच्छी योजनाओं का फायदा दे रही है। कई नागरिकों को सरकार कई तरीके की योजना दे रही है और कुछ योजना सीनियर सिटीजन के लिए है। ऐसी ही कुछ योजना महिला नागरिकों के लिए है और काफी योजनाएं ऐसी भी है जो कि 18 वश से कम आयु के बच्चे को फायदा दे रही है। अब जिनके परिवार में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे हो तो ये योजना उनको काफी फायदा देगी।

NPS वात्सल्य योजना

केंद्र सरकार इसी वर्ष बच्चों को एक खास योजना दे रही है जिससे उनका आने वाला कल बेहतर होगा। यह योजना है – NPS वात्सल्य योजना। इस स्कीम में पेरेंट्स या अभिभावक 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे का अकाउंट खोल सकेंगे। इस स्कीम में न्यूनतम 1 हजार रुपए से निवेश शुरू होगा। अधिकतम निवेश की सीमा कुछ नहीं है और बच्चे के 18 वर्ष से अधिक होने पर यह अकाउंट अपने आप मैच्योर NPS खाता बन जाता है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

कोई 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे का भी PPF अकाउंट में निवेश कर सकते है। इस प्रकार से उनको भविष्य में बढ़िया सेविंग मिलेगी। स्कीम में मिलने वाले ब्याज पर भी कोई टैक्स नहीं लगेगा। हर पेरेंट्स उनके बच्चे का PPF में अकाउंट ओपन कर सकेंगे। इस खाते में न्यूनतम 500 रुपए और अधिकतम 1.50 लाख रुपए की रकम डाल सकेंगे।

सुकन्या समृद्धि योजना

केंद्र सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नाम की नई योजना लाई है। यह योजना लोगों की बेटियों को शिक्षा, विवाह आदि को लेकर पैसे जोड़ने का मौका देती है। पेरेंट्स अपनी बेटी के 10 वर्ष का होने तक किसी पोस्ट ऑफिस या बैंकों में PPF अकाउंट खोल सकेंगे। इस स्कीम में न्यूनतम 1 हजार रुपए को डाल सकेंगे और मैक्सिमम 1.50 लाख रुपए तक जमा होंगे।

ये भी देखें लाड़ली बहना योजना: दिवाली से पहले बहनों को बड़ी खुशखबरी, खाते में आएंगे बढ़कर पैसे

लाड़ली बहना योजना: दिवाली से पहले बहनों को बड़ी खुशखबरी, खाते में आएंगे बढ़कर पैसे

इक्विटी म्यूचुअल फंड

किसी बच्चे को लेकर निवेश की प्लानिंग में म्यूचुअल फंड काफी अच्छा ऑप्शन रह सकता है। यह बच्चे को निवेश पर बढ़िया रिटर्न दे पाता है। यह इक्विटी फंड निवेश करने पर 12 से 15 फीसदी सालाना बेहतरीन रिटर्न दे रहा है।

राष्ट्रीय बचत सर्टिफिकेट

केंद्र सरकार ने एक बढ़िया निवेश योजना को शुरू किया है जो कि राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र है। इससे लोगों को अपने बच्चे के उज्ज्वल कल के लिए अच्छे फंड को जमा करने का मौका मिलेगा। स्कीम में पैसे का निवेश करने से टैक्स में भी छूट मिलती है। पालिसी में 5 सालो का लॉकइन पीरियड रहता है।

ये भी देखें Silai Machine Yojana 2024: सभी महिलाओं को मिल रही सिलाई मशीन, आवेदन करें

भारत सरकार की नई सौगात अब महिलाओं को PM Silai Machine Yojana से मिलेगी सिलाई मशीन! जानें कैसे

Leave a Comment