News

New Launched Smartphones: अक्टूबर 2024 में लॉन्च हुए ये 5 स्मार्टफोन्स, दीवाली सेल में आसानी से खरीदें

मोबाइल फोन की दुनियाँ में आए दिन नए फोन लांच हो रहे हैं, जो एडवांस तकनीक के साथ में उपलब्ध हैं। इनमें बड़े-बड़े ब्रांड के मोबाइल शामिल हैं।

By Akshay Verma
Published on

New Launched Smartphones: अक्टूबर 2024 में लॉन्च हुए ये 5 स्मार्टफोन्स, दीवाली सेल में आसानी से खरीदें
New Launched Smartphones

स्मार्टफोन मार्केट में एडवांस टेक्नोलॉजी तेजी से विकसित हो रही है, हर महीने खास फीचर्स के साथ मोबाइल लांच हो रहे हैं, ऐसे में यदि आप एक नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आप अक्टूबर 2024 में लांच होने वाले स्मार्टफोन (New Launched Smartphones) ऑर्डर कर सकते हैं। इनमें फेमस ब्रांड के नए स्मार्टफोन आपको देखने को मिलेंगे।

New Launched Smartphones

अक्टूबर 2024 में Infinix ने अपना पहला फोल्डेबल फोन Zero Flip लांच किया है, साथ ही Lava Agni 3, Vivo Y300 Plus, Samsung Galaxy A16 5G और Realme P1 Speed भी लांच हो रहे हैं। इनकी जानकारी जानने के बाद आप अपनी पसंद का मोबाइल खरीद सकते हैं।

Infinix Zero Flip

Infinix अपना पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी एन है, इसमें 6.9 इंच की मैन डिस्प्ले दी गई है एवं कवर डिस्प्ले का साइज 3.64 इंच है। Infinix Zero Flip स्मार्टफोन की कीमत लगभग 49,999 रुपये है।

Lava Agni 3

Lava Agni 3 में MediaTek Dimensionity 7300X प्रोसेसर लगा हुआ है, इसमें 50MP+8MP+8MP ट्रिपल कैमरे दिए गए हैं, और फ्रंट कैमरा 16MP का है। इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले का साइज 6.78 इंच है, जो कि AMOLED डिस्प्ले है। इसे आप 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

ये भी देखें supreme-court-big-decision-on-aadhaar-high-court-order-rejected

आधार कार्ड पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब नहीं हो पाएगा आधार का इस्तेमाल

Vivo Y300 Plus

Vivo Y300 Plus में AMOLED फुल HD डिस्प्ले का साइज 6.78 इंच है। इसमें फ्रंट कैमरा 32MP और 50MP+2MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इस स्मार्ट फोन को 23,999 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं।

Samsung Galaxy A16 5G

Samsung स्मार्टफोन की दुनियाँ का एक सबसे बड़ा ब्रांड है, Samsung Galaxy A16 5G में 6 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेडस सपोर्ट प्राप्त होता है। इसमें MediaTek Dimensionity 6300 प्रोसेसर लगा रहता है। इसके डिस्प्ले का साइज 6.7 इंच फुल एचडी सुपर AMOLED है। इसकी शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है।

Realme P1 Speed

Realme P1 Speed में 6.67 इंच Full HD+ 2.8D Micro-Curved OLED e-Sports डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensionity 7300 चिपसेट लगा हुआ है। इस मोबाइल को आप 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

ये भी देखें How-to-parcel-bike-scooter-by-train

Train Parcel: ट्रेन से कैसे पार्सल करते हैं बाइक-स्कूटर, जानिए अपने हर एक सवालों के जवाब

Leave a Comment