News

भई वाह! दिवाली से पहले मुफ्त LPG सिलेंडर का ऐलान, ऐसे घर ले आएं

Free LPG Cylinder: केंद्र सरकार छठ पूजा के अवसर पर महिलाओं को खुश करने के लिए फ्री एलपीजी सिलेंडर देने की योजना बना रही है। पीएम उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को सब्सिडी और मुफ्त सिलेंडर मिलेंगे। केवाईसी के बाद सब्सिडी सीधे बैंक खाते में जमा होगी।

By Akshay Verma
Published on

free-lpg-cylinder-scheme-modi-government-big-announcement-all-you-need-to-know

केंद्र सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग को काफी टाइप की योजना का फायदा दे रही है। इन योजनाओं से हर वर्ग को फायदा मिलता है। किसान, युवा और महिला को लेकर कई स्कीम्स चल रही है। अब छठ पूजा के आ जाने पर केंद्र सरकार ने महिलाओं को खुश करने की योजना बनाई है और वो फ्री LPG सिलेंडर देने वाले है।

फ्री LPG सिलेंडर की तैयारी

दिवाली और छठ आदि पर्व पर काफी तरीके के पकवान बनते है। इस खास अवसर पर सरकार ने भी कुछ खास तोहफे देने की तैयारी की है। तो वो देश की गृहिणियों को फ्री रसोई LPG सिलेंडर देने वाली है।

KYC की अहमियत को समझे

यूपी में पीएम उज्ज्वला स्कीम के अंतर्गत 1.56 करोड़ लोगों को आधार के अनुसार कैश ट्रांसफर है। किंतु 1.08 करोड़ लोगों को आधार कार्ड सत्यापित होने पर सब्सिडी का फायदा मिल रहा है। अब जिनको भी सब्सिडी का फायदा लेना हो तो उनको बैंक के खाते की KYC करनी जरूरी होगी।

बैंक खाते में सब्सिडी मिलेगी

लाभार्थी को पहले अपने खर्च पर सिलेंडर भरवाना है और 4 दिनों के भीतर आधार से लिंक बैंक खाते में सब्सिडी पहुंच जाएगी। मोदी सरकार की विशेष योजना को यूपी में योगी सरकार लागू कर चुकी है। जिसमें राज्य के 1.86 करोड़ परिवार फ्री सिलेंडर ले रहे है। पीएम उज्ज्वला स्कीम के अंतर्गत यह सिलेंडर मुफ्त मिलता है।

ये भी देखें सरकार ने दी नये किराया कानूनों को मंजूरी, खत्म होगी किरायेदारों और मकान मालिकों की टेंशन, क्या होंगे फायदे देखें

सरकार ने दी नये किराया कानूनों को मंजूरी, खत्म होगी किरायेदारों और मकान मालिकों की टेंशन, क्या होंगे फायदे देखें

इन लोगो को मिलेगा फ्री सिलेंडर

केंद्र सरकार ने साल 2016 में पीएम उज्ज्वला स्कीम की शुरुआत की थी। इससे महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहन मिल रहा है और योग्य परिवार LPG सिलेंडर, गैस पाइप, रेगुलेटर और घरेलू गैस उपभोक्ता कार्ड पाते है। साथ ही स्कीम के अंतर्गत लोगों को 300 रुपए की सब्सिडी हर सिलेंडर पर मिलती है।

योजना का फायदा लेने में पीएम उज्ज्वला स्कीम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। वेबसाइट में कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट सबमिट करने के बाद इनके वेरिफाई होने पर कोई फ्री सिलेंडर ले सकेगा। योजना में सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे के लोग और भारत के नागरिक ही लाभार्थी बन सकेंगे।

2 बार फ्री सिलेंडर की तैयारी

खबरों के अनुसार, सरकार ने उज्ज्वला स्कीम का फायदा लेने वालो को 2 LPG सिलेंडर रिफिल कराने का निर्णय लिया है। पहले फेज में अक्तूबर से दिसंबर माह में मुफ्त सिलेंडर दिया जाना है तो दूसरे फेज में जनवरी से मार्च में दिया जाएगा। लाभार्थी को LPG तय मूल्य पर भरवाना पड़ेगा और फिर इसके पैसे उनको अकाउंट में प्राप्त होंगे।

ये भी देखें दिवाली धमाका ऑफर! इन इलेक्ट्रिक बाइक्स पर पूरे 20000 रुपये का भारी डिस्काउंट, सिंगल चार्ज पर 171 Km की रेंज, देखें कीमत

दिवाली धमाका ऑफर! इन इलेक्ट्रिक बाइक्स पर पूरे 20000 रुपये का भारी डिस्काउंट, सिंगल चार्ज पर 171 Km की रेंज, देखें कीमत

Leave a Comment