News

अब पेट्रोल होगा 20 रुपये तक सस्ता, सरकार ने बना ली ये योजना, जानें

Petrol-Diesel Prices: सरकार जल्द ही इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल को पेट्रोल पंपों पर उपलब्ध कराएगी, जिससे पेट्रोल की कीमतें 20 रुपये/लीटर तक कम हो सकती हैं। इथेनॉल से चलने वाली कारें सस्ती होंगी, और यह वैकल्पिक ईंधन पर्यावरण के लिए भी लाभदायक होगा।

By Akshay Verma
Published on

petrol-will-become-cheaper-by-rs-20-per-liter

जो भी लोग पेट्रोल की ज्यादा मूल्य से दिक्कत में थे तो उनको सरकार एक गुड न्यूज दे रही है। अभी सरकार की तरफ से पेट्रोल के दामों में 20 रुपए/ लीटर तक कम करने की खबर आ रही है। केंद्र सरकार में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की तरफ से बीते दिनों ही इसको लेकर जानकारियां दी गई है। आने वाले दिनों में “इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल” पूरे भारत के पेट्रोल पंप में होगा।

अब इथेनॉल से चलाए अपनी कार

नितिन गडकरी के मुताबिक, काफी शीघ्रता से पेट्रोल पंप में इथेनॉल मिला पेट्रोल बिकने लगेगा। इस इथेनॉल को गन्ने और शर्करा की फसल से मिलाकर तैयार करते है। इस इथेनॉल का मूल्य पेट्रोल के मूल्य से बहुत कम रहता है जो कि गाड़ियों को चलाने के खर्च को 65 रुपए/ लीटर तक कर देगा। गडकरी कहते है कि 60 फीसदी और 40 फीसदी बिजली को यूज करके पेट्रोल का खर्च और ज्यादा कम हो जाएगा, जो कि 20 रुपए/ लीटर तक होगा।

इथेनॉल से चलेगी ये नई कार

गडकरी ने यह भी बताया कि टोयोटा कंपनी इथेनॉल पर चलने वाली कार लॉन्च की है जो कि गन्ने के जूस से चलने वाली है। यह सिर्फ 25 रुपए/ लीटर के खर्च पर चलने की क्षमता रखती है। वो कहते है कि बहुत जल्दी है बाजार में लोगों को इथेनॉल से चलने वाली कार देखने को मिलेगी। इस प्रकार से लोग महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत पा सकेंगे।

नए ईंधन को शुरू किया

फ्लेक्स-फ्यूल को एक ऑप्शनल ईंधन मानते है जो कि पेट्रोल में इथेनॉल या मेथेनॉल को मिलाने से बनता है। यह पेट्रोल की मात्रा को कम करने साथ ही सस्ता भी करता है। गडकरी कहते है कि यह “फ्लेक्स इंजन” कम खर्च पर बन जाता है जो कि कारों के मूल्य में भी कमी करता है। इस प्रकार से इनमें ईंधन का खर्च केवल 25 रुपए/ लीटर ही आने वाला है।

ये भी देखें TRAI New Rule: 2 Sim Card करते हैं यूज तो देने होंगे पैसे, जानें TRAI अब क्या करने जा रहा है, आपकी जेब पर इसका क्या असर होगा

TRAI New Rule: 2 Sim Card करते हैं यूज तो देने होंगे पैसे, जानें TRAI अब क्या करने जा रहा है, आपकी जेब पर इसका क्या असर होगा

सरकार के है बड़े टारगेट

भारत सरकार साल 2030 तक पेट्रोल में 20 फीसदी तक इथेनॉल को मिलाने का टारगेट बना चुकी है। इससे भारत के पेट्रोल-डीजल के ऊपर निर्भरता में कमी लाता है। साथ ही सरकार की तरफ से मानक ईंधन को स्वीकृति मिल चुकी है तो अब ऑयल कंपनी सीधा ही इथेनॉल को बेचेगी और इसको पेट्रोल के जैसे ही यूज कर सकेंगे।

अब केंद्र सरकार का ये प्रयास पेट्रोल के मूल्य को कम करने साथ ही पर्यावरण को भी फायदा दे सकेगा। अब इथेनॉल पर चल पाने वाली कार से नागरिकों को महंगा पेट्रोल-डीजल नहीं लेना होगा। साथ ही भारत में वैकल्पिक ईंधन का यूज भी बढ़ेगा।

ये भी देखें Free Solar Atta Chakki Yojana 2024: सरकार सभी महिलाओं को दे रही फ्री आटा चक्की, जल्दी फॉर्म भरें

Free Solar Atta Chakki Yojana 2024: सरकार सभी महिलाओं को दे रही फ्री आटा चक्की, जल्दी फॉर्म भरें

Leave a Comment