महंगाई के दौर में काफी लोगो की इच्छा अपनी इनकम में से थोड़ी सेविंग करके अच्छे रिटर्न देने वाली जगह निवेश करने की रहती है। ऐसी की एक मशहूर योजना है PPF, जो कि 7% से अधिक रिटर्न देने के साथ ही सरकार से पैसे पर सेफ्टी की गारंटी भी दे रही है। कोई चाहे तो हर दिन सिर्फ 100 रुपए का निवेश करके इस सरकारी स्कीम से 10 लाख रुपए का रिटर्न पा सकता है। तो अब आपको इस योजना के हिसाब को बताते है।
पॉलिसी की मैच्योरिटी और कंपाउंड
इस समय मार्केट में निवेशकों को अच्छे रिटर्न देने वाली कई पॉलिसी मौजूद है। वैसे, इनके मामले में अधिकतर में खतरा भी काफी रहता है। किंतु PPF के मामले में खतरा एक कोई मतलब नहीं है चूंकि इसको सरकार से सेफ्टी मिलती है। यह PPF खाता 15 सालो में मेच्योर हो जाएगा और इसको अपनी मर्जी से आगे भी बढ़ा सकते है। साथ ही एक अन्य फायदा भी PPF को बेस्ट विकल्प बनाता है जोकि इसका कंपाउंड है। यानी निवेशक को चक्र वृद्धि ब्याज से रिटर्न मिलेगा।
बस इतना सलाना निवेश करें
कोई भी निवेशक PPF योजना में सिर्फ 500 रुपए के वार्षिक निवेश से शुरुआत कर सकता है। वही सरकार ने एक साल में 1.50 लाख रुपए की अधिकतम सीमा तय की है। स्कीम में निवेशक को 7.1% सालाना की ब्याज दर का फायदा मिल रहा है। हालांकि ब्याज दर को सरकार की तरफ से बदला भी जाता है। ध्यान दे कि यह योजना निवेशकों को काफी बैंक की FD से भी अधिक ब्याज दे पा रही है।
सिर्फ 100 रुपए से 10 लाख बनाए
अब आप सिर्फ 100 रुपए हर दिन की बचत करके 10 लाख रुपए का रिटर्न पा सकते है। आपने एक महीने में 3 हजार रुपए बचाने है और इसी तरह से आपको 1 साल में 36 हजार रुपए की बचत होगी। PPF का हिसाब करें तो यदि कोई 15 सालो के मैच्योरिटी पीरियड में इसी अमाउंट का निवेश करता हो तो उसको आखिर में 9,76,370 रुपए प्राप्त होंगे। यहां पर निवेशक की तरफ से कुल 5.40 लाख रुपए का निवेश होगा और सरकार 4,36,370 रुपए का ब्याज देगी।
PPF में 20 सालो का रिटर्न
अगर कोई निवेशक PPF खाते के निवेश को खाता मैच्योर हो जाने पर आगे बढ़ाता है तो वो 5 सालो तक आ निवेश कर सकता है। ऐसे में वो निवेश दुगने से अधिक रिटर्न पा सकेगा। यदि कोई 20 सालो तक कुल 7.20 लाख रुपए का निवेश करता है तो उसको 8,77,989 रुपए का ब्याज प्राप्त होगा। इस प्रकार से रोजाना के 100 रुपए की सेविंग को निवेश करके आप 20 सालो में 15,97,989 रुपए पा सकेंगे।