News

BPL Ration Card 2024: घर बैठे फ्री बनवा सकते हैं राशन कार्ड, बेहद आसान है तरीका, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

BPL Ration Card: राशन कार्ड एक आवश्यक दस्तावेज है जो नागरिकों को सरकार की फ्री अनाज स्कीम समेत विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में मदद करता है। डिजिटल युग में इसे बनाना सरल हो गया है, और नागरिक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। BPL राशन कार्ड से फ्री राशन, आवास निर्माण, स्कॉलरशिप जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

By Akshay Verma
Published on

bpl-ration-card-2024

हमारे देश में राशन कार्ड को काफी जरूरी दस्तावेज माना जाता है चूंकि देश की अधिकांश स्कीम के लाभ लेने में राशन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। सबसे जरूरी तो राशन कार्ड की मदद से नागरिकों को सरकार की फ्री अनाज स्कीम का फायदा मिलता है। हालांकि आधार कार्ड के आने पर राशन कार्ड का महत्व कुछ कम तो जरूर हुआ है किंतु फिर भी इसको एक अहम आईडी की तरफ देखा जाता है।

राशन कार्ड बनाना हुआ आसान

नागरिकों को काफी टाइप के राशन कार्ड मिलते है और सरकार की फ्री अनाज की स्कीम का फायदा लेने को BPL राशन कार्ड की जरूरत पड़ती है। थोड़े सालो पहले तक राशन कार्ड को बनाना बहुत कठिन काम होता था।

किंतु डिजिटल दौर शुरू होने से ये काम भी अन्य दस्तावेजों के बनाने जैसा ही सरल हो चुका है। यदि आपने भी सरकार की स्कीम में फायदा लेना हो तो घर से ही ऑनलाइन राशन कार्ड बनवा लें।

ये भी देखें Amazon-delivery-franchise-business-idea

Business Idea: अमेजॉन डिलीवरी फ्रेंचाइजी लेकर कैसे शुरू करें बिजनेस, जाने इसके इन्वेस्टमेंट और प्रॉफिट का गणित

अपना राशन कार्ड ऐसे बनाए

नागरिक अपने राशन कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड़ पर बनवा सकेंगे। ऑनलाइन तरीके में आपने अपने स्टेट के सरकारी वेबपोर्टल पर जाकर राशन कार्ड बनाना है। ऐसे में यूपी में यह राशन कार्ड nfsa.up.gov.in वेबपोर्टल से बनवाना है। इसी प्रकार से बिहार के निवासी epds.bihar.gov.in वेब पोर्टल से राशन कार्ड बना सकेंगे।

इन दस्तावेजों से राशन कार्ड बनेगा

  • आधार कार्ड
  • बिजली या पानी के बिल
  • इनकम प्रूफ (BPL की पात्रता देखने में जरूरी)।

ऑनलाइन राशन कार्ड पाने का तरीका

  • सबसे पहले आपने यूपी के राशन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  • होम पेज में आपने “Form Download” विकल्प को चुनना है।
  • नए पेज में आप कई टाइप के विकल्प पाएंगे।
  • इस लिस्ट में आपने “Application Form” ऑप्शन को चुनना है।
  • राशन कार्ड का फॉर्म डाउनलोड होकर pdf फाइल की तरफ खुलेगा।
  • फॉर्म के प्रिंट में अपने सभी जानकारी सही से दर्ज करें।
  • यह फॉर्म भरकर अपने स्थानीय CSC सेंटर में इसको सबमिट कर आए।
  • फिर विभाग यह चेक करेगा कि आप BPL राशन कार्ड पाने योग्य है या नही।
  • सभी कुछ ठीक पाए जाने पर राशन कार्ड बना देंगे।

राशन कार्ड से मिलेंगे ये फायदे

  • फ्री राशन की सुविधा
  • आवास निर्माण की सुविधा
  • फ्री LPG गैस कनेक्शन सब्सिडी
  • मुफ्त पढ़ाई और स्कॉलरशिप
  • टॉयलेट बनाने की सुविधा
  • लोन में सब्सिडी आदि।

BPL नागरिकों के राशन कार्ड की शर्तें

  • आवेदक भारतीय नागरिक जरूर हो।
  • परिवार का कोई मेंबर सरकारी जॉब न करता हो।
  • पारिवारिक मेंबर का वेतन 5 लाख रुपए सलाना से अधिक न हो।
  • आवेदक के घर में 4 पहिया वाहन न हो।

ये भी देखें ITR Status Check Online 2024: घर बैठे मिनटों में ITR स्टेटस चेक करें! जानें रिफंड और प्रोसेसिंग का आसान तरीका

ITR Status Check Online 2024: घर बैठे मिनटों में ITR स्टेटस चेक करें! जानें रिफंड और प्रोसेसिंग का आसान तरीका

Leave a Comment