News

RBI ने बताया, 2 बैंक अकाउंट रखने वालों को कितना चुकाना होगा जुर्माना?

Two Bank Accounts: PIB और RBI ने स्पष्ट किया है कि एक से अधिक बैंक खातों पर जुर्माना लगाने की खबर फर्जी है। ऐसी किसी पेनल्टी के दिशा-निर्देश नहीं जारी हुए हैं। नागरिकों को सावधान रहकर फर्जी खबरों की पहचान करनी चाहिए और PIB फैक्ट चेक से शिकायत कर सकते हैं।

By Akshay Verma
Published on

rbi-told-how-much-penalty-will-have-to-be-paid-for-those

आज के दौर में सभी के पास बैंक अकाउंट होता ही है। काफी लोग के पास एक से ज्यादा बैंकों के भी अकाउंट होते है। अभी बीते दिनों सोशल मीडिया पर काफी लोगो को यह न्यूज मिली थी कि एक से ज्यादा बैंक अकाउंट रखने पर कस्टमर्स पर काफी जुर्माना लगने वाला है। इसको लेकर प्रेस इन्फार्मेशन ब्योरों ने साफ कर दिया है कि ऐसे बाते एकदम फेक है। लोगों को अलर्ट रहते हुए कंपलेंट करने का मौका है।

PIB की तरफ से ग्राहकों के अलर्ट करने का ट्वीट आया है। RBI की तरफ से भी 2 बैंक अकाउंट रखने पर किसी तरीके के जुर्माने को लेने की खबर को एकदम से गलत बताया है।

सरकार खबर को फर्जी बता रही है

PIB की तरफ से ऐसे दावों को एकदम से फेक बताया गया है। इसी बात को लेकर डीटेल्स देकर कहा है कि RBI की तरफ से इस तरह के दिशा-निर्देश नहीं आए है। साथ ही एक से ज्यादा बैंक खाते होने पर जुर्माने के भी निर्देश नहीं आए है। ये दुष्प्रचार हो रहा है और नागरिकों को इनसे सावधान होना है। RBI ने इस पर साफ किया है कि 2 बैंक में अकाउंट होने से फाइन नहीं पड़ेगा।

ये भी देखें personal-finance-epfo-to-introduce-real-time-sms-alerts-to-curb-provident-fund-fraud-2

अब PF फ्रॉड पर लगेगी लगाम! EPFO का नया सिस्टम करेगा हर ट्रांजैक्शन का खुलासा

आपने इस तरह शिकायत करनी है

जिस किसी को भी सरकार से संबंधित कोई न्यूज या फेक सूचना लगे तो उन्हें PIB फैक्ट चेक की हेल्प लेनी है। किसी भी शख्स द्वारा ऐसी न्यूज के स्क्रीनशॉट, ट्वीट, फेसबुक पोस्ट या URL व्हाट्सऐप नंबर पर PIB फैक्ट चेक को भेजना है। साथ ही [email protected] के पास ईमेल भेजनी है।

ये भी देखें 35,000 लोगों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन होंगी बंद, जानें क्या है कारण और क्या आप भी प्रभावित हैं?

35,000 लोगों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन होंगी बंद, जानें क्या है कारण और क्या आप भी प्रभावित हैं?

Leave a Comment