आज के दौर में सभी के पास बैंक अकाउंट होता ही है। काफी लोग के पास एक से ज्यादा बैंकों के भी अकाउंट होते है। अभी बीते दिनों सोशल मीडिया पर काफी लोगो को यह न्यूज मिली थी कि एक से ज्यादा बैंक अकाउंट रखने पर कस्टमर्स पर काफी जुर्माना लगने वाला है। इसको लेकर प्रेस इन्फार्मेशन ब्योरों ने साफ कर दिया है कि ऐसे बाते एकदम फेक है। लोगों को अलर्ट रहते हुए कंपलेंट करने का मौका है।
PIB की तरफ से ग्राहकों के अलर्ट करने का ट्वीट आया है। RBI की तरफ से भी 2 बैंक अकाउंट रखने पर किसी तरीके के जुर्माने को लेने की खबर को एकदम से गलत बताया है।
सरकार खबर को फर्जी बता रही है
PIB की तरफ से ऐसे दावों को एकदम से फेक बताया गया है। इसी बात को लेकर डीटेल्स देकर कहा है कि RBI की तरफ से इस तरह के दिशा-निर्देश नहीं आए है। साथ ही एक से ज्यादा बैंक खाते होने पर जुर्माने के भी निर्देश नहीं आए है। ये दुष्प्रचार हो रहा है और नागरिकों को इनसे सावधान होना है। RBI ने इस पर साफ किया है कि 2 बैंक में अकाउंट होने से फाइन नहीं पड़ेगा।
आपने इस तरह शिकायत करनी है
जिस किसी को भी सरकार से संबंधित कोई न्यूज या फेक सूचना लगे तो उन्हें PIB फैक्ट चेक की हेल्प लेनी है। किसी भी शख्स द्वारा ऐसी न्यूज के स्क्रीनशॉट, ट्वीट, फेसबुक पोस्ट या URL व्हाट्सऐप नंबर पर PIB फैक्ट चेक को भेजना है। साथ ही [email protected] के पास ईमेल भेजनी है।