इस बार के त्योहारी सीजन में कई लोग नई कार लेने की प्लानिंग करने लगे है। कई लोग अपनी गाड़ी को कार लोन की मदद से लेना चाह रहे है। यदि आपने भी लोन से कार की खरीदारी की प्लानिंग कर रखी हो तो यह जरूर देखे कि किस बैंक में कम ब्याज दर पर कार का लोन मिलेगा। साथ ही कई बैंकों में से कार लोन पर अन्य सुविधाएं मिल रही है।
बैंको से फ्लैक्सिबल पेबैक टर्म सहित सस्ती EMI दी जाने लगी है। ऐसी कई बैंक 100 फीसदी फाइनेंसिंग के ऑफर देने लगे है और प्रोसेसिंग चार्ज पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है।
कार लोन में इतना क्रेडिट स्कोर चाहिए
कार लोन को लेने के मामले में बढ़िया क्रेडिट स्कोर एकदम अनिवार्य होता है। यदि क्रेडिट स्कोर कम हो तो बैंक लोन पर ज्यादा ब्याज लेगा। वैसे काफी बैंक कार लोन में क्रेडिट स्कोर को अनिवार्य नहीं मान रहे है।
किंतु कम क्रेडिट स्कोर के मामले में लोन की राशि कम हो सकती है। 750 से अधिक के क्रेडिट स्कोर को लोन के मामले में बेहतर मानते है। इससे सस्ती ब्याज दर पर अधिक लोन की रकम मिलने के चांस होते है।
कार लोन में ब्याज दर और EMI
5 सालो के लिए 5 लाख रुपए तक के लोन लेने पर कई बैंको की EMI ऐसी रहेगी,
यूको बैंक
यह बैंक सर्वाधिक कम ब्याज देने में लगा है जोकि 8.45 से 10.55 फीसदी है। इस बैंक ने प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लिए है। यदि कोई यूको बैंक से 5 लाख रुपए तक का कार लोन ले तो उसको 10,246 से 10,759 रुपए तक की EMI देनी पड़ेगी।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
इस बैंक की तरफ से 8.70 से 10.45 फीसदी के ब्याज पर कार लोन मिलता है और प्रोसेसिंग फीस भी शून्य रखी है। 5 लाख रुपए तक का कार लोन लेने पर 10,307 से 10,735 रुपए तक EMI देनी होगी।
केनरा बैंक
ये बैंक 8.70 से 12.70 फीसदी के ब्याज पर कार लोन प्रदान करेगा और लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी एकदम माफ है। बैंक से 5 लाख रुपए के लोन के लिए 10,307 से 11,300 रुपए तक EMI चुकानी होगी।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
इस बैंक से 8.70 से 13 फीसदी तक की ब्याज दरों पर कार लोन ले सकते है। जो भी बैंक से होम लोन ले चुके हो या बैंक में कॉरपोरेट सैलरी का खाता हो तो उनको बैंक ब्याज दर पर 0.25% का एक्सट्रा डिस्काउंट देने वाला है। बैंक ने लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी एकदम माफ की है। बैंक से 5 लाख रुपए के कर लोन पर 10,307 रुपए से 11,377 रुपए तक की EMI पड़ेगी।