News

Sahara India Refund Status: वापस मिलने लगा सहारा इंडिया का पैसा, यहाँ से चेक करें

Sahara India Refund: सहारा इंडिया के निवेशकों को रिफंड की स्थिति जानना आवश्यक है, जिसे रजिस्ट्रेशन के बाद पोर्टल से देखा जा सकता है। रिफंड की राशि 50,000 रुपये तक बढ़ी है, और रजिस्ट्रेशन के 40-45 दिनों के भीतर रिफंड मिल जाता है।

By Akshay Verma
Published on

sahara-india-refund-status

आज के लेख में आपको सहारा इंडिया रिफंड की स्थिति से जुड़ी डीटेल्स को दिया जाने वाला है जो कि आपको काफी फायदा देगी। इस डीटेल्स की मदद से आप जानेंगे कि आप सहारा इंडिया से पैसे रिटर्न पा चुके है या फिर नहीं। इस समय जो निवेशक पैसे वापस ले रहे हो तो उनको अपने रिफंड की स्थिति की डीटेल्स पता होना जरूरी है।

अगर आप भी सहारा इंडिया के तहत रजिस्ट्रेशन कर चुके हो और आपका नाम भी नई रिफंड की लिस्ट में आया तो आपका रिफंड अवश्य होगा। यदि किसी के पैसे सहारा इंडिया कंपनी में फंस चुके हो और इनको वापस पाना हो तो यह काम रजिस्ट्रेशन से ही हो पाएगा। चूंकि सहारा कंपनी की तरफ से रजिस्ट्रेशन होने पर भी रिफंड मिल सकेगा।

सहारा इंडिया रिफंड स्टेटस

सहारा इंडिया रिफंड की स्थिति इन निवेशकों को चेक करनी जरूरी है जिनके नाम जारी हो चुके है। उनको रिफंड लिस्ट में जगह मिली थी चूंकि रिफंड स्टेटस से आप जानेंगे कि आप रिफंड के पैसे कितने मिल रहे है। ऐसे में आप रिफंड स्टेटस अवश्य चेक करें। प्रत्येक को सहारा इंडिया रिफंड स्टेटस को सहारा इंडिया रिफंड के पोर्टल की मदद से ऑनलाइन देखना है।

रिफंड के स्टेटस को चेक कर सकते है। साथ ही आज के लेख में आप रिफंड की स्थिति को देखने के प्रोसेस को भी जान सकेंगे। जिन भी निवेशकों को जानना हो कि सहारा इंडिया की तरफ से किन निवेशकों को रिफंड वापस हो रहा है तो ये रजिस्ट्रेशन वालों को ही मिलेगा।

ये भी देखें LPG Gas Subsidy Check: खाते में आ गए गैस सब्सिडी के 200 रूपए, यहाँ से चेक करें

LPG Gas Subsidy: गैस सब्सिडी के पैसे ऐसे चेक करें आए की नहीं

सहारा इंडिया रिफंड की रकम बढ़ी

सहारा इंडिया कंपनी की तरफ से निरंतर निवेशकों के पैसे रिफंड हो रहे है और बीते दिनों ही कंपनी की तरफ से रिफंड की रकम भी बढ़ी है। इस तरह से ये रकम 50 हजार रुपए तक हो चुकी है जो कि पहले तक शुरुआत में सिर्फ 10 हजार रुपए होती थी। ऐसे निवेशकों को फंसी हुई रकम जल्दी ही मिलेगी।

सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल

देश के गृहमंत्री अमित शाह ने निवेशकों को आर्थिक दशा को देखकर सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल की शुरुआत की थी। ऐसे सहारा इंडिया कंपनी के निवेशक उनके फंसे पैसे पर दावा करने का चांस पा सके। इस पोर्टल की मदद से रजिस्ट्रेशन करके अपने पैसे रिफंड पाने की सुविधा होगी।

सहारा इंडिया रिफंड के स्टेटस की चेकिंग

  • सबसे पहले सहरा इंडिया रिफंड पोर्टल ओपन करें।
  • होम पेज में “स्टेटस” विकल्प को चुने।
  • नए पेज में जरूरी डीटेल्स डाले।
  • आपके सामने रिफंड का स्टेटस होगा।
  • यहां आप रिफंड से जुड़ी डीटेल्स चेक कर सकेंगे।

सहारा इंडिया रिफंड पाने का टाइम

कंपनी से रिफंड पाने में रजिस्ट्रेशन जरूरी है और रजिस्ट्रेशन होने पर अपना नाम रिफंड की लिस्ट में आ जाने पर तय 40 से 45 दिन के अंदर कंपनी से रिफंड मिल जाने वाला है।

ये भी देखें good-news-there-will-be-holiday-for-6-consecutive-days-on-diwali-banks-schools-and-colleges-will-all-be-closed-see-the-list

Good News: दिवाली पर लगातार 6 दिनों की रहेगी छुट्टी, बैंक स्कूल-कॅालेज सब बंद, देखें लिस्ट

Leave a Comment