News

PAN Card होल्डर्स के लिए चेतावनी! इग्नोर किया तो पछताने के अलावा कुछ नहीं बचेगा

PAN Card Alert: पैन कार्ड का फाइनेंशियल कार्यों में महत्त्व बढ़ गया है, और इसके गलत उपयोग से गंभीर वित्तीय नुकसान हो सकता है। पैन संख्या को सावधानीपूर्वक उपयोग करने की सलाह दी गई है, क्योंकि इसका गलत उपयोग कर नकली लोन या क्रेडिट कार्ड प्राप्त किए जा सकते हैं।

By Akshay Verma
Published on

PAN Card होल्डर्स के लिए चेतावनी! इग्नोर किया तो पछताने के अलावा कुछ नहीं बचेगा

इस समय में पैन कार्ड की नीड और अहमियत बढ़ने लगे है। पैन कार्ड के बगैर किसी का फाइनेंशियल काम पूर्ण नहीं हो पाता है। बैंक अकाउंट, बैंक लोन, क्रेडिट कार्ड, म्यूचुअल फंड और शेयरों की ट्रेडिंग आदि कई फाइनेंशियल एक्टिविटी में पैन नंबर चाहिए होता है। यदि किसी के पास अपना पैन नंबर नहीं हो तो उसके कई महत्वपूर्ण काम रुक सकते है।

अब जिनके पास अपना पैन कार्ड होगा तो उनके अपने पैन नंबर को काफी सतर्कता से यूज करना होगा। आयकर विभाग पैन के गलत यूज पर अलर्ट जारी करता रहा है।

ये बात काफी हानिकारक हो सकती है

सामान्य रूप से देखे तो अधिकतर लोग पैन संख्या के मामले में काफी लापरवाह होते है और पैन संख्या को अन्य लोगों से साझा न करें। पैन संख्या पर लापरवाह होने का परिणाम काफी हानिकारक हो जाएगा जो कि आपकी सोच से परे है। चूंकि कई साइबर क्रिमिनल केवल इस पैन नंबर की मदद से नकली लोन, क्रेडिट कार्ड और अन्य चीजें ले लेंगे जो कि बाद में आपने ही देनी होगी।

आप चुकाएंगे लोन और क्रेडिट कार्ड के बिल

माने आप अपने पैन नंबर को किसी अन्य के साथ साझा करते है और वो इस पैन नंबर को गलत तरीके से यूज करके लोन ले लेता है। ऐसे दशा में यह लोग आप चुकाएंगे। इसी कारण से आप अपने पैन कार्ड को काफी सतर्कता से यूज करें।

ये भी देखें दुश्मन तो छोड़ो...दोस्तों से भी मुफ्त में न लें ये 6 चीजें, कंगाल होने में नहीं लगेगी देर, घर में आएगी दरिद्रता!

दुश्मन तो छोड़ो...दोस्तों से भी मुफ्त में न लें ये 6 चीजें, कंगाल होने में नहीं लगेगी देर, घर में आएगी दरिद्रता!

क्रेडिट स्कोर की चेकिंग में पैन यूज का पता चलेगा

यदि किसी को जानना है कि उसके पैन कार्ड में कितने लोन जारी है या क्रेडिट कार्ड कितने जारी हुए है तो यह सिबिल स्कोर से मालूम कर सकते है। इस वजह से वित्त विशेषज्ञ समयांतराल में सिबिल या क्रेडिट स्कोर की चेकिंग का परामर्श देते है। टाइम के साथ सिबिल चेकिंग से आप जान पाएंगे कि आपके पैन कार्ड के ऊपर कितने लोन और क्रेडिट कार्ड जारी है।

बगैर देर के तत्काल कंप्लेंट करें

यदि आप अपने क्रेडिट रिपोर्ट में किसी तरीके के नकली लोन को या क्रेडिट कार्ड को पाते है तो बगैर देर के तत्काल इस बारे में कंप्लेंट करें। आपने अपने पैन नंबर के गलत यूज की कंप्लेंट को पुलिस समेत बैंक और आयकर विभाग के पास करनी चाहिए। गौर करें कि इस काम में ज्यादा देर करने पर आपकी दिक्कत में इजाफा होगा।

ये भी देखें Sahara India ने जारी कर दी लिस्ट, इनको मिलेगा Refund? Lok Sabha में, Amit Shah ने.....

Sahara India Refund इनको मिलेगा, Lok Sabha में, Amit Shah ने जारी कर दी लिस्ट

Leave a Comment