यदि कोई बिहार राज्य के निवासी हो और अपनी जमीन के पुराने पेपर्स गुम कर चुके हो या फिर सुरक्षा के साथ रखने की तैयार में हो। तब इसको सरलता से ऑनलाइन पा सकते है। बिहार सरकार की तरफ से एक ऑनलाइन पोर्टल जारी हुआ है जो कि लोगों के उनकी जमीन के डॉक्यूमेंट्स को घर से ही पाने की सुविधा देगा। आज के लेख में आप जानेंगे कि किस तरीके से इस सेवा का फायदा लेकर अपनी जमीन के पेपर्स को पाना है। ऐसे आप सरकारी ऑफिस में जाने से बच जायेंगे।
डॉक्यूमेंट्स की अहमियत
हम सभी को जानकारी है कि हम लोगों के सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे पढ़ाई के प्रमाण पत्र, बिजली और पानी के बिल या जमीन के डॉक्यूमेंट्स काफी अहम रहते है। अब इनको ज्यादा सुरक्षित तरीके से रखने पर भी इनके गुम होने का डर बना रहता है। जमीन के डॉक्यूमेंट्स को लेकर कंडीशन काफी मुश्किल होती है चूंकि इन्हे फिर से बनाना काफी कठिन रहता है। विशेष रूप से पुराने डॉक्यूमेंट जो कि सरकार के ऑफिस में जाकर बनते है।
पुराने कागजात की ऑनलाइन चेकिंग
बिहार की सरकार ने इस परेशानी का समाधान करते हुए एक ऑनलाइन पोर्टल को तैयार किया है जिससे लोगों को अपनी जमीन के पुराने पेपर्स काफी सरलता से मिल सकते है। ये सर्विस लोगों को काफी मदद देने वाली है चूंकि फिर किसी डॉक्यूमेंट्स के खो जाने से चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। लोग अपने लैपटॉप और मोबाइल से घर पर ही पुराने डॉक्यूमेंट्स को डाउनलोड कर सकेंगे।
बिहार की जमीन में पुराने दस्तावेज को ऑनलाइन देखना
- सबसे पहले आपने बिहार भूमि जानकारी की ऑफिसियल वेबसाइट bhumijankari.bihar.gov.in/ को ओपन करें।
- होम पेज में आपने “View Registered Documents” ऑप्शन को चुनना है।
- फिर आप 3 ऑप्शन देखेंगे – Online Regisration (2016 से अभी तक), Post Computerisation (2006 से 2016), Pre Computerisation (2006 से पूर्व) विकल्प चुनना है।
- साल को चुनने पर आपने जिले, रजिस्ट्रेशन कार्यालय और दूसरी डीटेल्स को दर्ज करना है। ये डीटेल्स ड्रॉपडाउन मेन्यू में मिलेगी जो कि आसानी करेगी।
- सभी डीटेल्स देने पर आपने “Search” बटन को चुनना है और फिर जमीन के डॉक्यूमेंट्स दिखाई देंगे।
- फिर आपने इनको डाउनलोड करके प्रिंट ले लेना है।
वेब कॉपी निकलने का तरीका
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
- होम पर में “View Web Copy” विकल्प चुनें।
- फॉर्म में डॉक्यूमेंट्स की सीरियल संख्या, रजिस्ट्रेशन कार्यालय और रजिस्ट्रेशन के साल को दर्ज करके “Search Web Copy” विकल्प चुनें।
- स्क्रीन पर जमीन की वेब कॉपी प्रदर्शित होगी।
- इसे भी डाउनलोड करके प्रिंट ले सकते है।
केवाला डॉक्यूमेंट्स की जानकारी
बिहार में जमीन के डॉक्यूमेंट्स “केवाला” कहलाते है। इनसे भूमि की कानूनन दशा का पता चलता है। इन डॉक्यूमेंट्स के खोने पर फिर से तैयार करवाना कठिन रहता है। बिहार सरकार ऑनलाइन हल दे रही है जिससे डॉक्यूमेंट्स ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकेंगे।