Sarkari Yojana

Ration Card E-KYC: कर लें राशन कार्ड की E-KYC, वरना नहीं मिलेगा फ्री राशन, ये है ऑनलाइन प्रोसेस

Ration Card E-KYC: केंद्र सरकार की फ्री राशन स्कीम के तहत, राशन कार्डधारकों को eKYC प्रक्रिया द्वारा अपने कार्ड को समय-समय पर अपडेट करना आवश्यक है। eKYC से कार्ड में दर्ज सदस्यों की सही जानकारी सुनिश्चित होती है, जिससे योग्य परिवारों को ही लाभ मिल सके।

By Akshay Verma
Published on

ration-card-e-kyc-last-date

केंद्र सरकार भारत के वंचित वर्ग के लोगों को फ्री राशन देने को काफी अच्छी स्कीम चला रही है जो कि लाखों नागरिकों भोजन दिलवाती है। किंतु स्कीम के फायदे लेने में नागरिकों को अपने राशन कार्ड को समय-समय पर अपडेट करना पड़ता है। अब सरकार के नए नियम में राशन कार्डधारकों को अपने कर को ऑनलाइन अपडेट करना पड़ेगा। ऐसे सरकार योग्य लोगों को ही फ्री राशन दिया तय करना चाहती है।

राशन कार्ड e-KYC की जरूरत

eKYC करने का प्रयोजन कार्ड में दर्ज मेंबर्स की डीटेल्स को अपडेट रखना है। खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से ये गाइडलाइन आई है कि राशन कार्ड धारकों को e-KYC जरूरी है। ऐसे राशन कार्ड में मेंबर्स की संख्या ठीक रहती है जिससे सिर्फ योग्य परिवार को भी फ्री राशन मिलता है। जैसे, अगर कोई फैमिली के किसी मेंबर का देहांत हो या महिला विवाह होकर दूसरी फैमिली में चली जाए तो इनके नाम कार्ड से हटाने अनिवार्य है। इसी कारण कार्ड अपडेट करते है।

eKYC करने का तरीका

इस काम में आधार कार्ड का अपडेट होना जरूरी है। आधार कार्ड की बायोमेट्रिक डीटेल्स के अनुसार ही राशन कार्ड अपडेट होता है। अगर आपके आधार कार्ड अपडेट न हो तो इनको अपडेट करना पड़ेगा। इस काम में आधार सर्विस सेंटर जाना पड़ेगा जो कि बायोमेट्रिक डीटेल्स अपडेट करेंगे। ये प्रोसेस आसान है किंतु इसको करने में एक तय प्रोसेस को फॉलो करने की जरूरत होगी।

ये भी देखें Surya Ghar Bijli Yojana: सूर्य घर योजना में कैसे मिलेगा लाभ, किसे नहीं मिलेगी सब्सिडी

Surya Ghar Bijli Yojana: सूर्य घर योजना में कैसे मिलेगा लाभ, किसे नहीं मिलेगी सब्सिडी

राशन कार्ड अपडेट करने का तरीका

राशन कार्ड में eKYC प्रोसेस को करने में स्थानीय राशन की शॉप में जाना पड़ेगा। किंतु पहले आप अपने स्टेट की सरकारी वेबसाइट से राशन कार्ड की डीटेल्स ऑनलाइन देख सकते है। जैसे, अगर कोई दिल्ली का नागरिक हो तो आपने दिल्ली सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करनी है। इसमें अपने राशन कार्ड की डीटेल्स को डाले और हर जरूरी डीटेल्स को वेरीफाई करें।

फिर पारिवारिक मेंबर्स को दुकान पर लेने जाए जिसमें उनके बायोमेट्रिक के अनुसार eKYC करेंगे। ये प्रोसेस करने से तय होगा कि राशन कार्ड अपडेट हुआ है और सरकार की स्कीम के फायदे मिलेंगे। इससे सरकार भी असली लाभार्थी तक हेल्प पहुंचा पाएगी। ऐसे में जो eKYC से रह गए हो तो वो इसको जल्दी से करवा लें।

ये भी देखें 300 यूनिट मुफ्त बिजली, बिजली बिल भरने वालों की हुई मौज, पूरे देश में नया नियम हुआ लागू, जानें

300 यूनिट मुफ्त बिजली, बिजली बिल भरने वालों की हुई मौज, पूरे देश में नया नियम हुआ लागू, जानें

Leave a Comment