News

DA Hike: 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! सरकार 4% बढ़ाएगी महंगाई भत्ता

DA Hike: केंद्र सरकार 1 करोड़ से अधिक कर्मचारियों और अक्तूबर के लिए महंगाई भत्ता (DA) 4% बढ़ाने की घोषणा कर सकती है, जिससे DA 50% से 54% हो जाएगा। यह वृद्धि 9 अक्तूबर 2024 की कैबिनेट बैठक के बाद लागू होगी, जिसमें तीन महीने का एरियर भी शामिल होगा

By Akshay Verma
Published on

7TH-pay-commission-da-hike-update-pm-modi-will-increase-mahangai-bhatta-by-4-percent-on-wednesday-this-time

1 करोड़ से ज्यादा केंद्र सरकार के कर्मियों और पेंशनभोगियों को गुड न्यूज मिल रही है चूंकि भारत सरकार महंगाई भत्ता (DA) 4 फीसदी बढ़ाने वाली है। सरकार की तरफ से इस DA वृद्धि पर घोषणा 9 अक्तूबर के दिन हो रही मंत्रीमंडल की मीटिंग के बाद हो सकता है। इस फैसले से अभी का 50 फीसदी DA 54 फीसदी पर पहुंचेगा। इससे कर्मियों के वेतन में सीधे लाभ और पेंशनभोगियों को भी मदद होगी।

महंगाई भत्ते में वृद्धि से कैसे लाभ होगा?

केंद्रीय कर्मियों और पेंशनभोगियों के वेतन में महंगाई भत्ता एक महत्वपूर्ण भाग रहता है जो कि उनको महंगाई से जूझने में हेल्प करता है। सरकार की तरफ से प्रत्येक 6 महा में DA पर समीक्षा होती है और इसमें 4 फीसदी वृद्धि मिलती है तो कर्मियों को इससे बढ़िया लाभ मिलने वाला है।

जो कर्मी 18 हजार रुपए मूल वेतन ले रहे हो और उनको 50 फीसदी के मुताबिक 9 हजार रुपए DA मिलता हो। DA में 4 फीसदी की वृद्धि होने पर ये रकम 9,720 रुपए होगी। इससे न सिर्फ उनके मासिक वेतन में वृद्धि होगी वही फेस्टिवल सीजन में एक एक्स्ट्रा बोनस जैसा फायदा होगा।

केंद्रीय मंत्रिमंडल और अनुमानित फैसला

9 अक्तूबर के दिन सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की मीटिंग होगी जो कि DA की आधिकारिक घोषणा कर सकती है। अनुमान लग रहे है कि सरकार की तरफ से इस दिवाली से पूर्व कर्मियों को इस महंगाई भत्ते का गिफ्ट मिल जायेगा। मार्च 2024 में भी 4 फीसदी की वृद्धि मिली थी और DA का आंकड़ा 46 से 50 फीसदी हुआ था।

इस वृद्धि को सरकार 1 जुलाई 2024 से प्रभावी मानने वाली है मतलब कर्मियों को अक्तूबर में 3 माह के एरियर का भी पेमेंट होगा। इस एरियर को अक्तूबर के वेतन में देना है जो कि कर्मियों को गुड न्यूज देगा।

ये भी देखें ये बैंक दे रहे हैं सस्ती दर पर कार लोन, जानें 5 लाख के लोन पर कितनी बनेगी EMI और कितना है प्रोसेसिंग चार्ज

ये बैंक दे रहे हैं सस्ती दर पर कार लोन, जानें 5 लाख के लोन पर कितनी बनेगी EMI और कितना है प्रोसेसिंग चार्ज

कर्मियों और पेंशनभोगियों को राहत

फेस्टिवल सीजन के समय पर ये 4 फीसदी वृद्धि सरकारी कर्मियों और पेंशनभोगियों को आर्थिक राहत देने वाली होगी। महंगाई से राहत पाने में DA की बढ़ोत्तरी एक अहम फैसला होगा। इस वृद्धि का सीधा फायदा 1 करोड़ से ज्यादा कर्मियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा।

इसके अलावा सरकार यह स्पष्ट कर चुकी है कि DA में वृद्धि किसी तरीके से महंगाई को काबू करने में हेल्प करेगा जो कि मार्केट में शॉपिंग में वृद्धि करेगा। दिवाली के समय में ये एलान सरकार की तरह से एक पॉजिटिव फैसले की तरह से दिख रही है।

DA में वृद्धि का पैमाना

DA वृद्धि का हिसाब AICPI के अनुसार होता है जो कि कर्मियों को महंगाई के असर से राहत देता है। DA की घोषणा प्रत्येक वर्ष में 2 बार (जनवरी और जुलाई) में होती है किंतु इसे एक खास टाइम पर लागू करते है।

ये भी देखें भारत का एकमात्र राज्य जिसकी हैं 3 राजधानियाँ! जानिए क्यों और कैसे हुआ ये अनोखा फैसला

भारत का एकमात्र राज्य जिसकी हैं 3 राजधानियाँ! जानिए क्यों और कैसे हुआ ये अनोखा फैसला

Leave a Comment