News Sarkari Yojana

PMKVY 4.0 Online Registration 2024: फ्री ट्रेनिंग, ₹8000 मासिक रुपये और सर्टिफिकेट के साथ सुनहरा मौका, दसवीं पास आवेदन करें, बिना परीक्षा चयन

PMKVY 4.0 Registration: PM कौशल विकास योजना 4.0 (PMKVY) बेरोजगार युवाओं को मुफ्त कौशल प्रशिक्षण और 8,000 रुपये मासिक भत्ता प्रदान करती है। इसमें 15-45 वर्ष के योग्य युवा आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षण पूरा होने पर प्रमाण पत्र मिलेगा, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

By Akshay Verma
Published on

pmkvy-4-0-online-registration-2024

केंद्र सरकार ने पीएम कौशल विकास स्कीम (PMKVY) 4.0 के अंतर्गत बेरोजगार नौजवानों को नए मौके देने की खास कोशिश की है। इस स्कीम से खासतौर पर वे युवक लाभान्वित होंगे जो कि अपने कौशल को निखारने के बाद अच्छे कल की तरफ बढ़ना चाहते है। इस स्कीम में सरकार प्रशिक्षण देने के साथ ही प्रत्येक माह में 8 हजार रुपए भी देने वाली है।

PMKVY 4.0 योजना की जानकारी

पीएम कौशल विकास स्कीम 4.0 (PMKVY 4.0) के द्वारा नौजवान अपनी शैक्षिक योग्यताओं और दिलचस्पी के हिसाब से कर टाइप के स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम कर सकेंगे। इस स्कीम से वो युवा रोजगार पाने वाले है जो कि स्किल को निखारने की चाहत रखते है। इसमें प्रशिक्षु को मुफ्त प्रशिक्षण के साथ ही 8 हजार रुपए प्रति महीना भत्ता मिलने वाला है जो कि उनकी शिक्षा और अन्य नीड की पूर्ति कर सकेगा।

ये भी देखें Surya Ghar Bijli Yojana: सूर्य घर योजना में कैसे मिलेगा लाभ, किसे नहीं मिलेगी सब्सिडी

Surya Ghar Bijli Yojana: सूर्य घर योजना में कैसे मिलेगा लाभ, किसे नहीं मिलेगी सब्सिडी

कौशल विकास स्कीम के फायदे

  • निशुल्क प्रशिक्षण – इस स्कीम के अंतर्गत युवा कई तरीके के कौशल सीखेंगे जिनको वे स्वयं की इच्छा के मुताबिक चुन सकेंगे।
  • महीने का भत्ता – प्रशिक्षण के समय पर लाभार्थी को 8 हजार रुपए/ महीना भत्ता मिलने वाला है जो कि उनकी दूसरी जरूरतों की पूर्ति करेगा।
  • निशुल्क प्रमाण पत्र – कामयाबी के साथ प्रशिक्षण पूर्ण होने पर युवा लाभार्थी सरकार से सर्टिफिकेट पा सकेगा जो कि जॉब लेने में मददगार रहेगा।

निर्धारित पात्रताएं

  • शैक्षिक योग्यताएं – कक्षा 10, 12 उत्तीर्ण, ग्रेजुएशन, इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा कर चुके लोग योग्य होंगे।
  • उम्र की लिमिट – आवेदक की आयु 15 से 45 साल होनी चाहिए।

पीएम कौशल विकास स्कीम में अप्लाई करना

  • सबसे पहले PMKVY की ऑफिसियल वेबसाइट pmkvyofficial.org पर जाना है।
  • स्कीम के योग्य होने पर “ऑनलाइन एप्लीकेशन” लिंक को चुनना है।
  • मिले एप्लीकेशन फॉर्म को ठीक से भरे।
  • इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स आईडी, शैक्षिक दस्तावेज आदि की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • जरूरी डिटेल्स और डॉक्यूमेंट्स अपलोड हो जाने पर फॉर्म को “सबमिट” करें।
  • अप्लाई प्रोसेस पूरा होने के थोड़े वक्त बाद आप प्रशिक्षण और 8 हजार रुपए मासिक भत्ते से जुड़ी डिटेल्स पाएंगे।
  • प्रशिक्षण को आपने उसी जगह पर पूर्ण करना है जहां इसको तय किया गया है।
  • PMKVY 4.0 के अंतर्गत प्रतिमाह में 8 हजार रुपए खाते में मिलेंगे।
  • प्रशिक्षण खत्म होने पर आप पीएम कौशल विकास स्कीम का प्रमाण पत्र भी पाएंगे।

यह प्रोसेस फॉलो करने पर आपको स्कीम का फायदा मिल सकेगा और अपने कौशल को अच्छा करने का भी मौका मिलेगा। इस स्कीम में नौजवान फ्री कौशल सीखने के साथ ही आर्थिक मदद भी पाएंगे जो कि उनकी शिक्षा और दूसरी जरूरतों को आसान करेगा। यदि आपने भी इस स्कीम में लाभार्थी होना हो तो शीघ्रता से ऑनलाइन अप्लाई करके अपने कल को अच्छा करने की तरफ बढ़े।

ये भी देखें दिल्ली और एनसीआर में स्कूलों की बंदी! जानिए कहाँ-कहाँ होंगे स्कूल बंद और ऑनलाइन क्लासेस कब से शुरू

दिल्ली और एनसीआर में स्कूलों की बंदी! जानिए कहाँ-कहाँ होंगे स्कूल बंद और ऑनलाइन क्लासेस कब से शुरू

Leave a Comment