News

राशन कार्ड से सिर्फ राशन ही नहीं, बल्कि फ्री सिलेंडर-घर और बीमा समेत इन 8 सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं Ration Card धारक

Ration Card Benefits: राशन कार्ड धारकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है, जैसे फ्री LPG कनेक्शन (PM उज्ज्वल योजना), पक्का मकान (PM आवास योजना), मुफ्त स्वास्थ्य बीमा (आयुष्मान भारत), सरकारी स्कॉलरशिप, मनरेगा रोजगार, फ्री राशन, जनधन बैंक अकाउंट और फ्री बिजली स्कीम।

By Akshay Verma
Published on

8-benefits-from-ration-card

केंद्र सरकार की तरफ से राशन कार्ड एक अहम डॉक्यूमेंट्स रहता है जोकि वंचित और जरूरतमंद फैमिली को रियायती दर पर खाने की चीजे मुहैया करता है। किंतु राशन कार्ड से अन्य सरकारी स्कीम का भी फायदा मिलता है। आज आप राशन कार्ड से मिल रही 8 मुख्य सर्विस की जानकारी देंगे जो कि राशन कार्ड धारकों को मिलेगी।

पीएम उज्ज्वला स्कीम

पीएम उज्ज्वला स्कीम से BPL (गरीबी रेखा के नीचे वाले) फैमिली को फ्री LPG कनेक्शन मिलता है। इस स्कीम में राशन कार्ड वाले अप्लाई कर सकेंगे। लाभार्थी को पहला सिलेंडर पर मिलेगा और ग्रामीण/ गरीब लोगों को साफ ईंधन प्राप्त होगा।

पीएम आवास स्कीम (PMAY)

राशन कार्ड से पीएम आवास योजना में पक्का मकान मिल सकेगा। यह स्कीम गरीबी रेखा से नीचे की फैमिली को रिहायती दर पर मकान मिलता है। राशन कार्ड से इस स्कीम का फायदा मिलेगा जो कि सरकारी सब्सिडी से नागरिकों को अपना मकान बनने या लेने में हेल्प देगा।

आयुष्मान भारत स्कीम (मुफ्त स्वास्थ्य बीमा)

इस स्कीम से राशन कार्ड धारक फ्री हेल्थ बीमा ले सकते है। इस स्कीम से फैमिली का प्रत्येक मेंबर 5 लाख रुपए के मेडिकल कवर को पाएगा। यह प्रत्येक प्राइवेट और राजकीय हॉस्पिटल में यूज हो सकेगा।

सरकारी स्कॉलरशिप स्कीम (पढ़ाई में मदद)

राशन कार्ड धारक परिवार के बच्चे सरकार की स्कॉलरशिप स्कीम का फायदा ले सकते है। इससे वंचित परिवार के बच्चे हायर एजुकेशन में आर्थिक मदद पा सकेंगे। इस प्रकार राशन कार्ड बच्चे की एजुकेशन में हेल्प करेगा।

ये भी देखें Saving Account: 10 लाख से ज्यादा पैसा जमा करने पर लगेगा 78% टैक्स, खाता हो जाएगा खाली

Saving Account: 10 लाख से ज्यादा पैसा जमा करने पर लगेगा 78% टैक्स, खाता हो जाएगा खाली

मनरेगा

यह स्कीम वंचित परिवार को साल भर में 100 दिनों का रोजगार देती है और इसमें लाभार्थी बनने को राशन कार्ड जरूरी है। इस स्कीम से गांव के लोगों को खास लाभ होगा जो कि गरीबी रेखा से नीचे जिंदगी जीते है।

फ्री राशन (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम – NFSA)

राशन कार्ड का मुख्य फायदा रियायती दर का राशन है। NFSA के अंतर्गत राशन कार्ड से अनाज, गेंहू, चावल और अन्य खाने की वस्तुएं सब्सिडी पर मिलेगी। कोरोना काल से लाखों परिवार फ्री राशन का फायदा ले रहे है।

जनधन बैंक खाता

जनधन स्कीम में बैंक अकाउंट को राशन कार्ड से ओपन कर सकेंगे। इस प्रकार से वंचित और कम इनकम वाले नागरिक भी बैंकिंग सिस्टम से जुड़ सकेंगे। खाते में उनको कई सब्सिडी और आर्थिक लाभ प्राप्त होंगे। यह अकाउंट जीरो बैलेंस पर भी ओपन हो जाएगा ।

फ्री बिजली स्कीम

काफी प्रदेशों की सरकार राशन कार्ड धारक को फ्री या कम दर की बिजली का फायदा दे रही है। ऐसे पिछड़े परिवार लिमिटेड यूनिट की बिजली एकदम फ्री पाते है। यह फायदा लेने में राशन कार्ड अनिवार्य रहता है।

ये भी देखें Post Office Cut Off 2024: पोस्ट ऑफिस की कट ऑफ जारी, जल्दी चेक करें

Post Office Cut Off 2024: पोस्ट ऑफिस की कट ऑफ जारी, जल्दी चेक करें

Leave a Comment