News

खुशखबरी, 18 महीने का एरियर आ गया खातों में साथ मे 63 साल से 5% पेंशन बढोतरी का तोहफा

DA Hike News: भारत सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए नोशनल इंक्रीमेंट, 4 महीने का एरियर, DA/DR एरियर, और पेंशन वृद्धि पर नए अपडेट दिए हैं। 18 महीने के DA एरियर की मांग अभी अस्वीकृत है, जबकि सोशल मीडिया पर 63 और 68 वर्ष की पेंशन वृद्धि की खबरें फर्जी बताई गई हैं।

By Akshay Verma
Published on

18-month-da-arrear-latest-news-with-additional-pension

भारत सरकार के कर्मियों और पेंशनर्स के वेतन और पेंशन पर 4 बड़े अपडेट आ गए है। 18 माह के एरियर समेत आयु के हिसाब से पेंशन वृद्धि पर बड़ी न्यूज आई है जो कि प्रत्येक कर्मी और पेंशनर्स को जान लेना चाहिए। अब आपको इन अपडेट की जानकारी दे दे।

नोशनल इंक्रीमेंट के लाभ

नोशनल इंक्रीमेंट के फायदे 30 जून से 31 दिसंबर में रिटायर हुए कर्मचारियों को मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेशानुसार भारत सरकार इसे जारी करने के आदेश दे दिए है किंतु अभी संशय है कि इसके लाभ प्रत्येक को मिल सकेगा या 1 मई 2023 के बाद रिटायरमेंट वालो को ही मिलेगा। अब 4 नवंबर में सुप्रीम कोर्ट इसको लेकर निर्णय देने वाला है।

4 महीने का एरियर भी आएगा

अक्टूबर महीने की पेंशन को 50 फीसदी DR सहित दिया जाएगा और एरियर की पेमेंट भी नही की गई तो पेंशनर्स हताश न हो। चूंकि नवंबर माह में पेंशन समेत 53 फीसदी राहत भत्ते (DR) की पेमेंट होगी और 4 महीने का एरियर भी 4 नवंबर में आने वाला है। जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह के DR रियर को 4 नवंबर में अकाउंट में डाला जाना है।

18 माह के एरियर की पेमेंट

सोशल मीडिया पर खबरें है कि 18 माह के एरियर को दिया जाएगा किंतु ये न्यूज एकदम ही नकली है। 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 में जिन कर्मियों का रिटायरमेंट हुआ हो तो सिर्फ उन्हें बढ़ी दर से ग्रेच्युटी और लिव इंकेशमेंट पेमेंट के आदेश हुए है। अभी यही पैसा एरियर की तरह से दे रहे है और इसी वजह से सोशल मीडिया पर 18 महीने के एरियर की फेक न्यूज आ रही है।

ये भी देखें Paytm के शेयरों में आया तगड़ा उछाल, इस खबर से खरीदने वाले में मची लूट

Paytm के शेयरों में आया तगड़ा उछाल, इस खबर से खरीदने वाले में मची लूट

सरकार की DA एरियर पर दलील

केंद्रीय कर्मी और पेंशनभोगियों की तरफ से कोरोना महामारी में रोके हुए 18 माह के DA एरियर की पेमेंट पर काफी वक्त से डिमांड हो रही है। सरकार ने बजट सत्र में इस बात को माना कि DA की बकाया रकम की पेमेंट पर काफी कर्मचारी संगठन अप्लाई कर चुके है।

सरकार वर्तमान की दशा में DA एरियर के पेमेंट को अव्यावहारिक बताया है। यानी सरकार कर्मियों को 34,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के DA/DR रकम की पेमेंट नहीं देगी।

दूसरी फेक न्यूज की सच्चाई

सोशल मीडिया पर एक दूसरी न्यूज है कि 63 वर्ष से 5 फीसदी पेंशन वृद्धि के फायदे मिलेंगे और 68 वर्ष से 10 फीसदी वृद्धि का लाभ मिलेगा। आप जान ले कि ये न्यूज भी एकदम फर्जी है। अभी सरकार के सामने ये मामले विचाराधीन नहीं है। संसदीय समिति की तरफ से 65 वर्ष से 5 फीसदी पेंशन वृद्धि की सिफारिशें की किंतु भारत सरकार का इस पर कोई चिंतन नहीं है।

ये भी देखें UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024: 2702 पदों पर नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे होगा आवेदन

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024: 2702 पदों पर नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे होगा आवेदन

Leave a Comment